केडीबी रोड, ढांड रोड, उमरी चौक और पिहोवा रोड़ पर भव्य गेट बनाने के
प्रस्ताव को किया फाईनल,सडक़े डिवाईडर और पार्कों में लगेंगे ओरनामेंटल व
छायादार पौधे, पिपली में करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा 6 मंजिला विश्राम
गृह, मोहन नगर से रेलवे रोड़ पर उतरने वाली वन वे रैम्प पर लाईटे लगाने के
दिए आदेश, शहर के 50 पार्कों में जिम लगाने के दिए आदेश, पार्कों में
लगेंगे हार्वेस्टिंग सिस्टम
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक
सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर को जोडने वाली मुख्य सडकों पर
महाभारत थीम पर आधारित गेट बनाने के डिजाईन को तैयार कर लिया गया है। इस
डिजाईन को अंतिम स्वरूप देने का काम किया जा रहा है। इससे पहले आस-पास के
क्षेत्रों में बने द्वारों का भी अवलोकन किया जाएगा ताकि कुरुक्षेत्र में
महाभारत थीम पर बनने वाले प्रवेश द्वार को सबसे सुदंर और भव्य बनाया जा
सके।
विधायक सुभाष
सुधा वीरवार को देर सायं सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर अधिकारियों की एक बैठक
को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने केडीबी के पूर्व
सदस्य डा. सौरभ चौधरी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय धरोहर के क्यूरेटर डा.
विवेक चावला, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मनूजा, नगरपरिषद
के एमई नवीन से कुरुक्षेत्र के मुख्य मार्गों और सैक्टरों के प्रवेश
द्वारों पर महाभारत थीम पर बनने वाले प्रवेश द्वार के डिजाईन सहित अन्य
विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आगामी 3-4 दिनों में होने वाली बैठक में
आस-पास के क्षेत्र में लगे प्रवेश द्वारों और अन्य डिजाईनों को देखकर फाईनल
डिजाईन पर चर्चा की जाएगी। विधायक ने कहा कि केडीबी रोड, ढांड रोड, उमरी
चौक और पिहोवा रोड पर महाभारत थीम पर आधारित प्रवेश द्वार बनाने के
प्रस्ताव को पारित किया गया है। इसके बाद सेक्टरों के प्रवेश द्वारों पर
बनने वाले गेट की सूचि को भी फाईनल किया जा रहा है।
विधायक
ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं ने भी प्रवेश द्वार का निर्माण करने पर अपनी
सहमति व्यक्त की है, इसी के साथ ही छठी पातशाही गुरूद्वारा के प्रबंधकों की
तरफ से भी प्रवेश द्वार बनाने का आवेदन मिला है। सभी संस्थाओं को प्रवेश
द्वार का निर्माण करने का अवसर दिया जाएगा, लेकिन इस शहर में सभी प्रवेश
द्वार महाभारत थीम पर आधारित ही बनाएं जाएंगे। इसके लिए सभी से विचार
विमर्श भी किया जाएगा और उसके डिजाईन को भी फाईनल किया जाएगा। उन्होंने कहा
कि पिपली से थर्ड गेट तक की शहर की मुख्य सडक़ पर जहां भव्य प्रवेश द्वार
नागरिकों का स्वागत करेंगे वहीं सडक़ों और चौराहों का सौन्द्रर्यकरण भी किया
जाएगा। इन सभी में महाभारत के दृश्यों की झलक नजर आएगी। इस प्रस्ताव पर
तेजी के साथ काम किया जा रहा है।