Thursday, February 11, 2021

आदि ब्रदी सरस्वती उदगम स्थल से होगा अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का आगाज----धुम्मन

 14 से 16 फरवरी तक मनाया जाएगा अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव, 14 फरवरी को आदि बद्री से होगा महोत्सव का शुभारम्भ


 

कुरुक्षेत्र 11 फरवरी हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का आगाज 14 फरवरी को आदि बद्री सरस्वती उदगम स्थल से होगा। इस स्थल पर शुभाम्भ अवसर पर 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन होगा और इस हवन यज्ञ में लोग अपने परिजनों के साथ शिरकत कर सकेंगे। इस महोत्सव को लेकर 15 फरवरी को कुरुक्षेत्र में सैमिनार और 16 फरवरी को पिहोवा में कार्यक्रम होंगे। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।

उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदि बद्री और कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस महोत्सव पर 14 फरवरी से 16 फरवरी तक कार्यक्रम होंगे, 14 फरवरी को आदि बद्री में अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस उदघाटन समारोह में भी 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन होगा, 15 फरवरी को गीता निकेतन आवासीय स्कूल के सभागार में एक दिवसीय अंतर्राष्टï्रीय सैमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सैमिनार में अधिकतर वक्ता वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे और कोविड 19 की गाईडलाईंस की पालना भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के समापन अवसर पर पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर सुबह के समय 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। हवन यज्ञ के बाद सरस्वती तीर्थ पर ही 27 नक्षत्रों पर आधारित पौधे भी लगाए जाएंगे। इस पौधोरोपण में सभी मेहमान शामिल किए जाएंगे। इस पौधारोपण के बाद सरस्वती तीर्थ की परिक्रमा की जाएगी और सायं के समय भजन संध्या का आयोजन होगा। सरस्वती महोत्सव के समापन समारोह पर सरस्वती तीर्थ के पावन तट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरस्वती तीर्थ स्थल के आसपास साफ-सफाई और घाटों की मुरम्मत करने के आदेश दिए गए है और 13 फरवरी तक महोत्सव के सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाए। इसके अलावा मंच सज्जा, तीर्थ पर लाईटिंग आदि की व्यवस्था भी पूरी की जाए।

 

शहर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर महाभारत थीम पर आधारित गेट बनाने के लिए डिजाईन किए तैया--- सुधा

 

केडीबी रोड, ढांड रोड, उमरी चौक और पिहोवा रोड़ पर भव्य गेट बनाने के प्रस्ताव को किया फाईनल,सडक़े डिवाईडर और पार्कों में लगेंगे ओरनामेंटल व छायादार पौधे, पिपली में करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा 6 मंजिला विश्राम गृह, मोहन नगर से रेलवे रोड़ पर उतरने वाली वन वे रैम्प पर लाईटे लगाने के दिए आदेश, शहर के 50 पार्कों में जिम लगाने के दिए आदेश, पार्कों में लगेंगे हार्वेस्टिंग सिस्टम
 

 
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर को जोडने वाली मुख्य सडकों पर महाभारत थीम पर आधारित गेट बनाने के डिजाईन को तैयार कर लिया गया है। इस डिजाईन को अंतिम स्वरूप देने का काम किया जा रहा है। इससे पहले आस-पास के क्षेत्रों में बने द्वारों का भी अवलोकन किया जाएगा ताकि कुरुक्षेत्र में महाभारत थीम पर बनने वाले प्रवेश द्वार को सबसे सुदंर और भव्य बनाया जा सके। 
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने केडीबी के पूर्व सदस्य डा. सौरभ चौधरी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय धरोहर के क्यूरेटर डा. विवेक चावला, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मनूजा, नगरपरिषद के एमई नवीन से कुरुक्षेत्र के मुख्य मार्गों और सैक्टरों के प्रवेश द्वारों पर महाभारत थीम पर बनने वाले प्रवेश द्वार के डिजाईन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आगामी 3-4 दिनों में होने वाली बैठक में आस-पास के क्षेत्र में लगे प्रवेश द्वारों और अन्य डिजाईनों को देखकर फाईनल डिजाईन पर चर्चा की जाएगी। विधायक ने कहा कि केडीबी रोड, ढांड रोड, उमरी चौक और पिहोवा रोड पर महाभारत थीम पर आधारित प्रवेश द्वार बनाने के प्रस्ताव को पारित किया गया है। इसके बाद सेक्टरों के प्रवेश द्वारों पर बनने वाले गेट की सूचि को भी फाईनल किया जा रहा है। 
विधायक ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं ने भी प्रवेश द्वार का निर्माण करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है, इसी के साथ ही छठी पातशाही गुरूद्वारा के प्रबंधकों की तरफ से भी प्रवेश द्वार बनाने का आवेदन मिला है। सभी संस्थाओं को प्रवेश द्वार का निर्माण करने का अवसर दिया जाएगा, लेकिन इस शहर में सभी प्रवेश द्वार महाभारत थीम पर आधारित ही बनाएं जाएंगे। इसके लिए सभी से विचार विमर्श भी किया जाएगा और उसके डिजाईन को भी फाईनल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक की शहर की मुख्य सडक़ पर जहां भव्य प्रवेश द्वार नागरिकों का स्वागत करेंगे वहीं सडक़ों और चौराहों का सौन्द्रर्यकरण भी किया जाएगा। इन सभी में महाभारत के दृश्यों की झलक नजर आएगी। इस प्रस्ताव पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है।
 

कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने पर सरकार का है फोकस---- सुधा

 


कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है और इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 750 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट के लिए स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी केन्द्र सरकार को पत्र भेजा है। 
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं गोबिंदगढ कालोनी में पार्षद मनिंद्र छिंदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, नगरपरिषद अध्यक्षा उमा सुधा, पार्षद मनिंद्र छिंदा ने विधिवत रूप से 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए और सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस मामलेें में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से ढांड रोड़ सडक़ के विस्तारीकरण और नवनिर्माण के कार्य को भी करतार सिंह कम्पनी को टैंडर जारी कर दिया गया है। इस सडक़ को 7 से 10 मीटर चौडा किया जाएगा। 
विधायक ने नागरिकों के समक्ष शहर की विकासकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तकरीबन 7 करोड़ रुपए खर्च करके द्रोणाचार्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया है और स्टेडियम के कार्यालय का भी नवीनीकरण किया गया है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हॉकी एस्ट्रोटर्फ और इंडोर स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि मुहैया करवाई है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ लगती खाली जमीन पर अंतर्राष्टï्रीय स्तर का साईक्लिंग वैलोड्रम का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी मोहर लगा दी है और इस प्रोजैक्ट के लिए 35 करोड़ रुपए का अस्टीमेट तैयार किया है। इस प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए जर्मनी की कम्पनियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐलिवेटिड रेल टै्रक, राजकीय महिला कालेज पलवल, एलएनजेपी अस्पताल में नए 100 बैड के वातानुकुलित अस्पताल का निर्माण, रेलवे रोड़, झांसा रोड़ का नव निर्माण, देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी सहित अनेकों योजनाओं को पूरा करने का काम किया। इस मौके पर तिजेन्द्र सिंह, संतोख सिंह, रमेश सैनी, भूपिन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, सतीश आदि उपस्थित थे।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...