Thursday, January 28, 2021

शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा कल्पतरु ट्रस्ट - राजीव हरजाई

 


कोवीड महामारी में विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों में मानसिक तनाव आ गया है । उस तनाव को दूर करने व इस काल में बच्चों को शिक्षा देने में कल्पतरु ट्रस्ट अहम भूमिका अदा कर रहा है। आज हर बच्चा इस इंतजार में हैं कि कब उनके विद्यालय आरंभ हो और वो पढ़ने जा सके ।  ट्रस्ट ने इन बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर उनके भविष्य निर्माण में सहयोग करने का काम कर रहा है। ये विचार राजीव हरजाई , प्रसिद्ध चार्टेड एकाउंटेंट ने कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा गांव सुनेहेडी में शिक्षण केन्द्र में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में रखे। इस केंद्र का संचालन " सांझ की किरण ' अभियान के तहत किया जा रहा है।
 डॉ पंकज शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, पूर्व छात्र परिषद , विद्या भारती ने कहा कि इस शिक्षा केन्द्र में पढ़कर विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी ग्रहण करेंगे । यही संस्कार उन्हें भविष्य के भारत का आधार बनाएंगे। 
आज के कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं व गीत गाए। बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी का सामान व मिठाई वितरित की गई।
 कार्यक्रम में विकास शर्मा, गुरुप्रिया , राकेश वर्मा, ईश्वर सिंह , राजबीर सिंह आदि अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...