कुरुक्षेत्र 15 जनवरी कुरुक्षेेत्र
लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा
क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का
कार्य शुरू हो जाएगा। इस प्रथम चरण के कोरोना वैक्सीन के अभियान कार्य को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुरू करेंगे।
सांसद
नायब सिंह सैनी शुक्रवार को देर सांय सेक्टर 3 आवास कार्यालय पर कोरोना
वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के विषय को लेकर भाजपा नेताओं और
कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की सभी
तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य
विभाग के अधिकारियों से फीडबैक रिपोर्ट भी ली गई है। प्रथम चरण में
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने
कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत में
तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिस तरह बीते साल संक्रमण से रोकने के लिए
हमने एकजुट होकर प्रयास किए, उसी तरह टीकाकरण को सफल बनाने के लिए पूरा
भारत एकजुटता के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक
ढिलाई नहीं। सरकार की तरफ से बार बार इस विषय को लेकर जागरूक भी किया गया।
अब दवाई आ गई है इसके बाद भी सभी को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना
होगा।