Thursday, January 28, 2021

चीन के मर्दों को अपनी पंचलाइन से आहत करती एक महिला

 


29 साल की यांग ली को चीन की 'पंचलाइन क्वीन' कहा जाता है. वो चीन की सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन हैं और विवादों से उनका नाता नया नहीं है.

चीनी टीवी पर हाल के महीनों में आ रहे उनके शो 'रॉक एंड रोस्ट' को लेकर उनकी लोकप्रियता कई गुणा बढ़ गई है.

हर हफ्ते वो लाखों दर्शकों के सामने इस शो में विवादास्पद जेंडर मुद्दे को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर मुखातिब होती हैं. कई चीनी दर्शक स्टैंड-अप कॉमेडियन की अवधारणा से वाकिफ नहीं हैं.

बड़े पैमाने पर दर्शक उनके इस शो को देख तो रहे हैं लेकिन हर कोई उनकी पंचलाइन्स से प्रभावित हो ऐसा नहीं है.

इसकी वजह से अब यांग को बड़े पैमाने पर आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं.

सरेंडर नहीं करूंगा... बोले राकेश टिकैत, गाजीपुर धरने पर भारी तादाद में पहुंची पुलिस

 


किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे. हमारा धरना जारी रहेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए. राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है. राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें.

शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा कल्पतरु ट्रस्ट - राजीव हरजाई

 


कोवीड महामारी में विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों में मानसिक तनाव आ गया है । उस तनाव को दूर करने व इस काल में बच्चों को शिक्षा देने में कल्पतरु ट्रस्ट अहम भूमिका अदा कर रहा है। आज हर बच्चा इस इंतजार में हैं कि कब उनके विद्यालय आरंभ हो और वो पढ़ने जा सके ।  ट्रस्ट ने इन बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर उनके भविष्य निर्माण में सहयोग करने का काम कर रहा है। ये विचार राजीव हरजाई , प्रसिद्ध चार्टेड एकाउंटेंट ने कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा गांव सुनेहेडी में शिक्षण केन्द्र में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में रखे। इस केंद्र का संचालन " सांझ की किरण ' अभियान के तहत किया जा रहा है।
 डॉ पंकज शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, पूर्व छात्र परिषद , विद्या भारती ने कहा कि इस शिक्षा केन्द्र में पढ़कर विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी ग्रहण करेंगे । यही संस्कार उन्हें भविष्य के भारत का आधार बनाएंगे। 
आज के कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं व गीत गाए। बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी का सामान व मिठाई वितरित की गई।
 कार्यक्रम में विकास शर्मा, गुरुप्रिया , राकेश वर्मा, ईश्वर सिंह , राजबीर सिंह आदि अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।

10वीं व 12वीं कक्षा के लिए राज्य सरकार ने शुरू किया उम्मीद कैरियर गाईंड लाईंस प्रोग्राम----बराड़

 


कुरुक्षेत्र 28 जनवरी प्रदेश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल करने, एक नई राह दिखाने और व्यक्त्तिव में निखार लाने के लिए राज्य सरकार ने उम्मीद कैरियर गाईडलाईंस प्रोग्राम की शुरूआत की है। इस प्रोग्राम के साथ 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी जुडेंगे। इन विद्यार्थियों को डब्लयूडब्लयूडब्लयूउम्मीदकैरियरपोर्टलडॉटकॉम पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इतना ही नहीं विद्यार्थी को अपने व्यक्त्तिव में निखार लाने के लिए ऑन लाईन कांउसलर की भी सुविधा दी गई है। इसके लिए विद्यार्थी हैल्पलाईन नम्बर 7303910911 पर सम्पर्क कर सकता है। 
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने वीरवार को देर सायं विशेष बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार को युवाओं से काफी उम्मीदें है। इस प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी में प्रतिभा छिपी हुई है, इस प्रतिभा को सामने लाने और उसमें और निखार लाने के  लिए राज्य सरकार नित नई-नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर गाईड लाईंस प्रोग्राम को शुरू किया है। इस प्रोग्राम के जरिए 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर कांउसलिंग की सुविधा दी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तीन तरीकों से कैरियर कांउसलिंग देने की योजना सरकार ने बनाई है। सबसे पहले विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाईड लाईंस पोर्टल लाँच किया है। कोई भी विद्यार्थी डब्लयूडब्लयूडब्लयूउम्मीदकैरियरपोर्टलडॉटकॉम पोर्टल के लिंक को प्रयोग करके 555 तरह के कैरियर, 21 हजार कालेजों से सम्बन्धित डायनमिक जानकारी, 1150 प्रवेश परीक्षाओं तथा 1200 तरह की स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। इसके लिए विद्यार्थी को पोर्टल यूजर्स नेम-एसआरएन (स्टूडेयंट रजिस्ट्रेशन नम्बर), पासवर्ड 123456 (सभी विद्यार्थियों के लिए यह पासवर्ड कॉमन होगा) का प्रयोग कर सकते है। 
उपायुक्त ने कहा कि यू-टयूब ट्रेनिंग सैशन में विद्यार्थी ऑन लाईन ट्रेनिंग कम एंगेजमेंट सैशन उम्मीद यू-टयूब चैनल पर देख सकेगा। इस चैनल पर 2 तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। इसमें 11वीं पर आधारित विद्यार्थी शैक्षिणक गतिविधियों के साथ-साथ कैरियर संभावनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेगा। इसके अलावा पर्सनैलिटी कैरियर गाईड लाईंस स्पोर्ट के लिए भी विद्यार्थी को ऑन लाईन ट्रेनिंग सैशन को देखना होगा। इसके लिए विद्यार्थी हैल्प लाईन नम्बर 7303910911 पर काउंसलर से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को लेकर कक्षा अनुसार वाटसएप गु्रप भी बनाया जाएगा। इस गु्रप में अभिभावक भी अपने अनुभवों को सांझा कर सकेंगे और विद्यार्थी के भविष्य के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसलिए विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति में कार्य करे ताकि प्रदेश की युवा पीढी के भविष्य में निखार ला सके।

Friday, January 15, 2021

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य:नायब

 


कुरुक्षेत्र 15 जनवरी कुरुक्षेेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इस प्रथम चरण के कोरोना वैक्सीन के अभियान कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुरू करेंगे। 
सांसद नायब सिंह सैनी शुक्रवार को देर सांय सेक्टर 3 आवास कार्यालय पर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के विषय को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फीडबैक रिपोर्ट भी ली गई है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत में तैयारियां पूरी कर ली गई है।  जिस तरह बीते साल संक्रमण से रोकने के लिए हमने एकजुट होकर प्रयास किए, उसी तरह टीकाकरण को सफल बनाने के लिए पूरा भारत एकजुटता के साथ आगे बढ़ेगा।  उन्होंने कहा कि  जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। सरकार की तरफ से बार बार इस विषय को लेकर जागरूक भी किया गया। अब दवाई आ गई है इसके बाद भी सभी को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। 

इंडस्ट्रियल सैक्टर में अब उद्योगपति कर सकेंगे कर्मिशियल कार्य----सुधा

 


कुरुक्षेत्र 15 जनवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने इंडस्ट्रियल सैक्टर को कर्मिशियल संस्थान के रुप में प्रयोग करने की नई पालिसी बनाई है। इस पालिसी के तहत ओद्योगिक क्षेत्र को व्यवसायिक रुप में उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शुल्क की अदायगी करनी होगी। इस पालिसी का कुरुक्षेत्र के सैक्टर 2 के साथ-साथ प्रदेश में 14 जगहों पर फायदा होगा।
विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि कई वर्ष पहले कुरुक्षेत्र सैक्टर 2 इंडस्ट्रियल क्षेत्र के उद्योगपति मिले थे। उन्होंने मांग की थी कि कुरुक्षेत्र के इंडस्ट्रियल क्षेत्र को कर्मिशियल कार्यों के लिए उपयोग करने की अनुमति दिलाई जाए। इस प्रस्ताव को लेकर तत्कालीन उद्योग मंत्री विपुल गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई और इस प्रस्ताव को रखा गया। उस समय यह तथ्य भी सामने आए कि ओद्योगिक सैक्टरों को एचएसआईडीसी के के सपूर्द कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर लगातार प्रयास किए गए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बार-बार इस विषय पर बातचीत की गई। उनके यह प्रयाय सफल हुए और सरकार ने ओद्योगिक सैक्टरों को कर्मिशियल कार्यों के लिए उपयोग करने की न केवल अनुमति दी है, बकायदा इसके लिए एक नीति का भी निर्धारण कर दिया है। इस नीति के अनुसार ओद्योगिक सैक्टरों को अब व्यवसायिक कार्यों के लिए कुछ निर्धारित शुल्क जमा करवा प्रयोग किया जा सकेगा।
उन्होंने इस पालिसी को लागू करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पालिसी से सैक्टर-2 के उद्योगपतियों को बहुत फायदा मिलेगा और उद्योगपति अपने उद्योग को ओर अधिक बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस नई पालिसी के तहत इंडस्ट्रियल क्षेत्र में इंटरटेनमेंट पार्क, ऐजुकेशन इंस्टीटयूट, फाईनेंशियल इंस्टीटयूट, होटल, शापिंग माल, अस्पताल, मल्टीपलेक्स, वेयर हाउसिंग, रिटेल आउटलेट आदि खोलने की परमिशन दी गई है। इससे घाटे में चल रही या बंद हो चुकी यूनिट को फायदा मिलेगा। इसके साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया के कवर्ड क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए घर बनाने की भी परमिशन इस पालिसी के तहत दी गई है। इस पालिसी से एग्रो आधारित  इंडस्ट्री जैसे माईक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग कलस्टर, कोल्ड वैन, बैकवर्ड-फारवर्ड लिंकेज, आपरेशन ग्रीन, फलों व सब्जियों की उत्पादकता को भी बढ़ावा मिलेगा।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...