Saturday, December 19, 2020

ये है दुनिया के सबसे 'हैंडसम MATHS टीचर' जिसका हर कोई दिवाना

 


दुनिया के कई मॉडल आपने देखे होंगे जो अपने काम में बेहतरीन होते हैं. हालांकि, कई बार फैशन मॉडल्स के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादातर पढ़े लिखे या इंटेलिजेंट नहीं होते हैं. मगर इस मिथ को तोड़ने का काम कर रहे हैं 'हैंडसम मैथ्स टीचर' जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम मैथ्स टीचर नाम से जाना जा रहा है. खास बात ये है कि ये मैथ्स टीचर बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ पेशेवर मॉडल भी हैं.

इस हैंडसम मैथ्स टीचर का नाम है पिएत्रो बोसेली.  पिएत्रो बोसेली की उम्र 32 साल है, जो बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ मॉडलिंग का काम भी करते हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट कर चुके बोसेली इंटरनेट पर 'मैथेमैटिकल मॉडल' के नाम से भी मशहूर हैं.

बोसेली 2016 में अचानक से इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. उनके एक स्टूडेंट ने बोसेली की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद से मॉडलिंग की दुनिया में उनकी जबरदस्त डिमांड बढ़ गई. 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...