कुरुक्षेत्र 22 दिसम्बर सिरसा
लोकसभा की सासंद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मातृ शक्ति समाज को नई दिशा देने
के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। आज समाज सही दिशा की
तरफ आगे नहीं बढ रहा है,आज समाज में अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार और चरित्र
में कमी नजर आ रही है और किसी भी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए इन
विषयों का होना बहुत जरूरी है, इसलिए नारी शक्ति देश को मजबूत करने के लिए
अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उनका चरित्र निर्माण करने में अहम
भूमिका निभाएं।
सासंद
सुनीता दुग्गल मंंगलवार को देर सायं गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में गीता
मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सान्धिय में आयोजित मातृशक्ति और गीता विषय पर
आयोजित सेमिनार में बोल रही थी। इससे पहले सासंद सुनीता दुग्गल, हिसार के
विधायक डा. कमल गुप्ता, आईएएस अधिकारी सुमेधा कटारिया, हरियाणा लोकसभा आयोग
की सदस्य वंदना सैनी ने गीता पूजन कर विधिवत रूप से सेमिनार का शुभांरभ
किया। इस सेमिनार में सबसे पहले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने मातृशक्ति
और गीता विषय पर बोलते हुए कहा कि पवित्र गं्रथ घर-घर की प्रेरणा बनाने के
लिए अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2020 को लेकर मातृशक्ति और गीता विषय का
चयन किया गया। इस वर्ष कोविड-19 के कारण सेमिनार में नारी शक्ति को सीमित
मात्रा में ही आमंत्रित किया गया है और इस सेमिनार में पूरी तरह से
कोविड-19 की गाईंडलाईंस की पालना की गई है। इस सेमिनार का उद्देश्य यह है
कि मातृशक्ति के सुझाव और सम्बोधन को सुनकर समाज के लिए कुछ नया किया जाए
ताकि मातृशक्ति देश की तरक्की में अपना योगदान दें सके, इसके लिए अपने
बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें सके। इस सेमिनार से मातृशक्ति को और
प्रेरणा मिलेगी और समाज को भी नई दिशा मिलेगी।