अंतर्राष्टï्रीय गीता सैमिनार के साथ जुड़ेंगे 10 देशों के लोग, लंदन,
आस्ट्रेलिया और मारीसिश में भी होंगे सैमिनार, हिमाचल के मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर और हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य 21 दिसम्बर को
करेंगे महोत्सव का शुभारम्भ, गीता यज्ञ में डालेंगे आहुती, 25 दिसम्बर
समापन समारोह दीपोत्सव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय मंत्री
प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे शिकरत, 24 दिसम्बर संत सम्मेलन में योगाचार्य
बाबा रामदेव होंगे मुख्यातिथि, कोरोना के कारण लोगों की सुरक्षा और
स्वास्थ्य को लेकर तैयार किए कार्यक्रम, ग्रामीण आंचल तक पहुंचेंगे
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम, कोविड-19 के कारण सोशल मीडिया
और आनलाईन प्रणाली से विश्व के कोने-कोने में देख सकेंगे गीता महोत्सव को,
लोगों से की अपील घर में बैठकर आनलाईन ही देखे गीता महोत्सव को, 21 दिसम्बर
को प्रात:10 बजे पुरुषोतमपुरा बाग में होगा गीता यज्ञ, 17 दिसम्बर से 25
दिसम्बर तक होगी महाआरती
कुरुक्षेत्र 15 दिसम्बर -राज्यपाल
की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुपमा ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता
महोत्सव-2020 के संग आनलाईल प्रणाली से ग्रामीण आंचल के लोगों के साथ-साथ
विभिन्न देशों के लोगों को जोड़ा जाएगा। इस महोत्सव के अदभुत झरोखों को
कुरुक्षेत्र सिटी ही नहीं ग्राम सचिवालयों, सीएससी सेंटरों में भी दिखाने
की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं अतंर्राष्टï्रीय गीता सैमिनार के
साथ 10 देशों ने अपनी सहमति कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पास भिजवा दी है और
केडीबी द्वारा तैयार की गई वेबसाईट के साथ भी 25 से ज्यादा देशों के लोग
जुड़े हुए है। इसलिए कुरुक्षेत्र के इस महोत्सव को परम्परागत और आध्यात्मिक
दृष्टिï से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।