Tuesday, December 22, 2020

थानेसर के लोगों को नए साल में मिलेगी घर-घर रसोई गैस परियोजना की सौगात---- सुधा

 सैक्टर 7 से शुरु होगा घर-घर गैस शुरु करने का कार्य

 


 

कुरुक्षेत्र 22 दिसम्बर( ) थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर के लोगों को नए साल जनवरी 2021 में घर-घर गैस की सौगात मिलेगी। इस नए साल में लोगों को गैस के सिलेडऱों और बुकिंग करवाने से छुटकारा मिलेगा। इस योजना को सैक्टर-7 से शुरु किया जाएगा। इतना ही नहीं एचपी ऑयन कम्पनी के जो भी अधिकारी गैस पाईपलाईन डालने का कार्य कर रहे है। उससे शहर के लोगों और दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी नहीं होनी चाहिए और कार्य करने से पहले लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग से अनुमति भी लेनी होगी।
वे मंगलवार को देर सायं मोहन नगर में गैस पाईपलाईन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक ने मोहन नगर में दुकानदारों को आ रही समस्या को सुना और इस समस्या का समाधान करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ एचपी ऑयल कम्पनी के अधिकारियों को 7 दिन के अंदर मोहन नगर की सडक़ का निर्माण करने के आदेश दिए। इसके साथ ही यह भी आदेश दिए कि भविष्य में एचपी ऑयल कम्पनी के अधिकारी सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत ही गैस पाईप लाईन डालने का कार्य करेंगे। इसके लिए विधायक ने सभी विभागों को लेकर एक 4 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी की सहमती से ही गैस पाईपलाईन डालने का कार्य होगा और जितनी सडक़ खोदी जाएगी, उतने ही हिस्से में पाईप लाईन डालकर सडक़ को ठीक किया जाएगा। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने मौके पर ही एचपी ऑयल कम्पनी के सीईओ अरुण मिश्रा, मार्किटिंग हैड अजय और सीनियर इंजीनियर साहिल भारद्वाज के साथ बैठक की और इन तमाम विषयों पर एक्शन लेने के लिए कहा है। इन अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के उपरांत यह तथ्य सामने आए कि घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर अम्बाला और कुरुक्षेत्र जिलों में 300 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस समय कुरुक्षेत्र में 3100 से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और सैक्टर, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9 व 29 में पाईपलाईन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा सैक्टर 13 व 30 में बाहरी पाईपलाईन डालने का कार्य पूरा कर लिया है और शीघ्र ही घरों के अंदर पाईपलाईन डालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैक्टर 7 से गैस की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। इस सैक्टर में गैस की सप्लाई शुरु करने के लिए 50-50 घरों को सप्लाई दी जाएगी, फिर धीरे-धीरे सभी घरों में सप्लाई शुरु कर दी जाएगी।



 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...