कुरुक्षेत्र 19 दिसम्बर टीक
टॉक, यूटयूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया के सुपर स्टार रितू
श्योराण व विकास श्योराण अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के ब्रांड
एम्बेसडर के रुप में विदेशों में कुरुक्षेत्र का संदेश पहुंचा रहे है। यह
दम्पति पूरी दुनिया के लोगों को 25 दिसम्बर को वैश्विक गीता पाठ के साथ
आनलाईन जुडऩे का आहवान कर रहे है। इतना ही नहीं कनाडा, यूके, अमेरिका,
न्यूजीलैंड और आस्टे्रलिया में उच्च पदों पर आसीन भारतीय मूल के नागरिक
गीता महोत्सव के साथ वर्चुअल माध्यम से जुडऩे की अपील कर रहे है। अहम पहलू
यह है कि उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से इस बार विदेशों में
बिना कोई बजट खर्च किए महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अंतर्राष्टï्रीय
गीता महोत्सव-2020 पर कोरोना वायरस का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा, इस महोत्सव
के साथ देश और दुनिया के लाखों लोग जुड़े हुए है और हर वर्ष महोत्सव का
बेसब्री से इंतजार करते है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण महोत्सव के
कार्यक्रमों को सीमित किया गया। इस महोत्सव को इस बार सीमित लोगों के साथ
आयोजित करने और सभी कार्यक्रम वर्चुअल, आनलाईन और सोशल मीडिया के माध्यम से
लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम किया गया। इस वर्ष महोत्सव को कम से कम
बजट में देश और दुनिया तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया। इस संकल्प को
पूरा करने के लिए राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुमपा तथा
कुरुक्षेत्र की उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कमान सम्भाली। उपायुक्त
शरणदीप कौर बराड़ ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,
एनआईडी, निट सहित कुरुक्षेत्र के उन लोगों को साथ जोड़ा जिनके विदेशों में
उच्च पदों पर आसीन लोगों के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे है।
महोत्सव
के लिए गठित की गई इन हाउस टीम के प्रयास रंग लाए और देश-विदेश तक बिना
बजट खर्च किए अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के तमाम कार्यक्रमों की
जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। आस्टे्रलिया के मेलबर्न में रहने वाले
सोशल मीडिया स्टार रितू श्योराण और विकास श्योराण ने कहा कि कुरुक्षेत्र
की पावन धरा पर 17 से 25 दिसम्बर तक अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 का
आयोजन किया जा रहा है। इस बार कोरोना महामारी के कारण सभी कार्यक्रमों का
वर्चुअल और आनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए 25 दिसम्बर को होने
वाले वैश्विक गीता पाठ के साथ जुड़े और गीता उपदेशों को सुनकर अपना जीवन
सफल बनाए। मेम्बर ऑफ ब्रिटिश पार्लियामेंट विरेन्द्र शर्मा ने
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के कार्यक्रमों के साथ आनलाईन प्रणाली
और महोत्सव की वेबसाईट के साथ जुडऩे की अपील की है।