उपायुक्त ने शहर के 5 चौंकों पर लगे वाई-फाई साउंड सिस्टम का किया
उदघाटन, उपायुक्त के प्रयासों से 4 संस्थाओं ने अपने खर्चे पर लगाए साउंड
सिस्टम, शहर की संस्थाओं से की सभी चौंकों पर सांउड सिस्टम लगवाने की अपील
कुरुक्षेत्र 20 दिसम्बर उपायुक्त
शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के लोगों को 365 दिन
गीता महाआरती की ध्वनी सुनने को मिलेगी। इस महाआरती को गीता प्रवेश द्वार
पिपली से लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट तक सुना जा सकेगा। अभी
प्रथम चरण में 5 चौंक पर वाई-फाई सांउड सिस्टम की व्यवस्था करवाई है। इन
वाई-फाई सांउड सिस्टम को स्थापित करने में शहर की समाज सेवी संस्थाओं का
योगदान रहा है। इन संस्थाओं ने केडीबी का सहयोग करके शहर को एक अनोखी सौगात
देने का काम किया है। इन वाई-फाई सांउड सिस्टम का सारा खर्च संस्थाओं
द्वारा वहन किया गया है और सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई बजट खर्च नहीं
किया गया है।
उपायुक्त
शरणदीप कौर बराड़ रविवार को विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शहर के 5 प्रमुख
चौंकों पर लगाए गए वाई-फाई सांउड सिस्टम योजना का पिपली गीता द्वार से
उदघाटन करने के उपरांत संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी। इससे
पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एसडीएम अखिल पिलानी, डीआरओ डा. चांदी राम
चौधरी, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली
सिंह, केडीबी के पूर्व सदस्य डा. सौरभ चौधरी ने वाई-फाई सांउड सिस्टम का
विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से
विस्तृत रुप से बातचीत कर शहर की व्यवस्था को बनाने और प्रमुख चौंकों को
सुंदर बनाने जैसे विषयों पर लम्बी बातचीत भी की है।
उपायुक्त
ने कहा कि मैसर्ज केयरवैल इमपल्स प्राईवेट लिमिटेड के मालिक राजन गुप्ता व
दीपक बंसल ने अपने खर्चे पर गीता द्वार पिपली और ब्रहमानंद चौंक, श्री
वैश्य अग्रवाल पंचायत सभा की तरफ से मोहन नगर अग्रसैन चौंक, रोटरी क्लब के
प्रधान कुलदीप चौपड़ा के प्रयासों से रोटरी चौंक, थानेसर मैन बाजार में
आहुलवालिया चौंक पर आहुलवालिया एसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वालिया की तरफ
से एंड्रायड वाई-फाई तकनीकी का सांउड सिस्टम लगाया गया है। इन सांउड
सिस्टम के माध्यम से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के दौरान ब्रहमसरोवर की
आरती को लाईव सुना जा रहा है। इसके साथ-साथ यह सांउड सिस्टम साल के पूरे
365 दिन चलेंगे और महोत्सव के बाद प्रतिदिन होने वाली आरती को सुना जा
सकेगा।