Thursday, December 24, 2020

महोत्सव के अंतिम क्षणों में डाक्यूमेंट्री फिल्म से दिखाए जाएंगे महोत्सव-2020 के अनोखे और यादगार लम्हे

 

दीपोत्सव पर आकाश में उड़ेंगे रंग-बिरंगे हिंडोले, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह और उनकी टीम द्वारा तैयार की करीब 10 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म
 

 
कुरुक्षेत्र 24 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के अंतिम क्षणों में देश-विदेश के लाखों लोग डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए महोत्सव के अनोखे और यादगार लम्हों को दिखाया जाएगा। इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में 17 दिसम्बर से लेकर 24 दिसम्बर तक के सभी कार्यक्रमों को एक सूत्र में पिरोने का अनोखा प्रयास किया गया है। इस फिल्म में करीब 10 मिनट तक पूरे महोत्सव को दिखाने का प्रयास किया गया है। इस महोत्सव में डाक्यमेंट्री फिल्म बनाने की जिम्मेवारी उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह व उसकी टीम को सौंपी गई है।
महोत्सव की इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में मुख्य फोकस इन हाउस टीमों के माध्यम से कम खर्चे पर महोत्सव के कार्यक्रमों को देश-विदेश के लाखों लोगों तक पहुंचाने पर किया गया है। इस फिल्म में समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग को भी खुब तवज्जों दिया गया है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आदेश दिए कि इस फिल्म को इन हाउस टीम के माध्यम से ही तैयार किया जाए ताकि बिना किसी खर्चे के इस फिल्म को तैयार किया जा सके। इस फिल्म को तैयार करने की जिम्मेवारी अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह को सौंपी गई। आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह ने केडीबी के सभागार में इन हाउस टीम के साथ मिलकर डाक्यूमेंट्री फिल्म को तैयार किया है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...