कुरुक्षेत्र 14 दिसम्बर --उपायुक्त
शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर देश विदेश से
रोजाना 20 हजार से ज्यादा लोग प्रश्नों का जवाब दे रहे है। इस प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता के लिए रिकार्ड तोड 3 लाख 60 हजार 363 लोग ऑन लाईन पंजीकरण
करवा चुके है। इस प्रतियोगिता को 4 दिसम्बर से शुरू किया गया था और यह
प्रतियोगिता 21 दिसंबर 2020 तक चलेगी। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस
प्रतियोगिता में शिरकत करें। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी
और आम नागरिक को लेकर 2 ग्रुप बनाएं गए है, इन दोनों ग्रुपों में से रोजाना
3 विजेताओं को 500-500 रुपए का नगद ईनाम भी दिया जा रहा है।
उपायुक्त
शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय
गीता महोत्सव 2020 को लेकर एनआईसी की तरफ से ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता का
आयेाजन किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव को लेकर इस वर्ष गीता जंयती पर ऑन
लाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार
कोविड-19 के मध्य नजर इस बार यह दोनों प्रतियोगिताएं केडीबी और एनआईसी
द्वारा समायोजित करके ऑन लाईन आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में
स्कूलों के विद्यार्थी व आम जनता से कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक क्विज प्रतियोगिता के लिए 3 लाख
60 हजार 363 लोग पंजीकरण करवा चुके है और रोजाना 20 हजार लोग क्विज
प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
उन्होंने
बताया कि यह प्रतियोगिताएं 21 दिसंबर 2020 तक चलेगी तथा एक दिन में
प्रतियोगिता से सम्बन्धित 10 सवाल पूछे जाएंगे और प्रतियोगिताओं में उत्तर
देने का समय 24 घंटे का होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्यक्ति
को इन्टरनेशनलगीतामहोत्सवडॉटइन वैबसाईट पर लॉग इन करना होगा उसके बाद
व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। इस प्रतियोगिता में 2 श्रेणी बनाई
गई है, जिसमें एक श्रेणी में हरियाणा के विद्यार्थी तथा दूसरी श्रेणी में
विदेश से व्यक्ति भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में 3 लेवल बनाएं गए है
जिसमें ब्लॉक लेवल, जिला लेवल और राज्य स्तर पर लेवल बनाया गया है। इन्हीं 3
लेवलो में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
जाएगा।
उन्होंने
कहा कि दोनों वर्गो में 3-3 विजेताओं को 500-500 रुपए की राशि ईनाम के रूप
में दी जा रही है। इसके अलावा अंत में पहली बार 10 मोटीवेटर को भी 1-1 हजार
रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तथा प्रतियोगिता के अंत में क्विज
प्रतियोगिता के जवाब देने वाले 10 टॉपरों को भी 1-1 हजार रुपए का ईनाम दिया
जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा
संख्या में इन प्रतियोगिताओं में भाग ले। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को
लेकर निर्धारित शैडयूल के अनुसार कार्यक्रम ऑन लाईन प्रणाली सोशल मीडिया के
जरिए ही पर्यटकों और श्रद्घालुओं तक पहुंचाए जाएंगे, इसलिए सभी लोग घर
बैठे ऑन लाईन प्रणाली से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों को
देखे।