Tuesday, December 29, 2020

Happy New Year 2021: नए साल के जश्न पर पाबंदियां

 


 न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New year celebration Guidelines) को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. कई ऑथोरिटीज अपने यहां न्यू ईयर पार्टी के जश्न को बैन कर रही हैं. आइए आपको न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर अलग-अलग राज्य और शहरों द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में बताते हैं.

हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश के 8 प्रमुख जिलों में 5 जनवरी  तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसमें शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जैसी जगहें शामिल हैं.

 

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक 7 घंटे का नाइट कर्फ्यू लागू किया है. ये कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगा. महाराष्ट्र के तमाम बड़े शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर न्यू ईयर के जश्न पर पाबंदी है. किसी भी चर्च में 50 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. रात 8 बजे के बाद चर्च में प्रवेश वर्जित है.

कर्नाटक- कर्नाटक सरकार ने भी 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पब, क्लब और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के आयोजन पर पाबंदी लगाई है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू हाल ही में हटाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर आयोजन अभी भी प्रतिबंधित हैं. वायरस के नए स्ट्रेन के मद्देनजर बेंगलुरु 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक कुछ सख्त नियम लागू होंगे.

उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर विशिष्ट गाइडलाइंस जारी की हैं. ये गाइडलाइन नोएडा समेत जिले के तमाम क्षेत्रों पर समान रूप से लागू होगी. न्यू ईयर पार्टीज के ऑर्गेनाइजर्स को संबंधित डीसीपी को अपनी डिटेल्स देने के लिए कहा गया है. उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने और एक जगह 100 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा न करने के लिए कहा गया है. समारोहों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल होगा और साउंड सिस्टम का उपयोग भी अदालत के आदेशों के अधीन होना चाहिए.

उत्तराखंड- देहरादून के जिला प्रशासन ने न्यू ईयर की शाम सार्वजनिक समारोहों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के तमाम पब, बार और रेस्टोरेंट पर समान रूप से लागू रहेंगे. जिला अधिकारियों के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और एपिडेमिक डिसीज एक्ट समेत इंडियन पीनल कोड से संबंधित धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 

450 किलो रंग-बिरंगे फुलों से सजाया अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव को

 


कुरुक्षेत्र 28 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में प्रशासन की प्रेरणा से फुल विक्रेता देसराज ने महोत्सव के मंच को सजाने के लिए 450 किलो रंग-बिरंगे फुल लगाए। इन फुलों को सजाने में देसराज ने एक पैसा भी प्रशासन से नहीं लिया अपितु अपनी जेब से पैसे खर्च करके कुछ किलोग्राम फुल बाहर से मंगवाकर प्रयोग किए। अगर केडीबी की फुल एग्रीमेंट कुटेशन पर नजर डाले तो देसराज ने 30 हजार रुपए से ज्यादा की राशि के फुल साज सज्जा में लगाए है।
फुल विक्रेता देसराज ने बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में पिछले कई वर्षों से टेंडर लेकर फुलों से सम्बन्धित साज सज्जा करने का काम कर रहे है। इस बार बेशक उन्हें टेंडर नहीं मिला, लेकिन दुसरे माध्यम से जब वे महोत्सव में फुलों की कुछ सजावट करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पुरुषोतमपुरा बाग आरती स्थल के पास एक फलैक्स को देखा। इस फलैक्स पर करीब 30 से ज्यादा संस्थाओं के नाम अंकित थे, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के प्रशासन को महोत्सव में बढ़चढक़र सहयोग किया। इस फलैक्स को देखने के उपरांत मन प्रभावित हुआ और नि:शुल्क रुप से महोत्सव में फुलों से साज-सज्जा करने का मन बनाया।
देसराज ने कहा कि महोत्सव में फुलों की डेकोरेशन का कार्य नि:शुल्क रुप से करने के लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ से मिले और उपायुक्त ने सहर्ष उनका प्रस्ताव स्वीकार किया। इसके उपरांत देसराज ने श्रीकृष्ण अर्जुन रथ, ब्रहमसरोवर आरती स्थल और गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में फुलों से साज सज्जा की है। इस साज-सज्जा पर तकरीबन 450 किलो लड्डïु गेंदा, गुलदावरी और ग्रीन लड़ी का प्रयोग किया। इनकी कीमत केडीबी द्वारा दिए गए टेंडर के अनुसार तकरीबन 30 हजार रुपए बनती है। यह कार्य करने से उनके मन को संतुष्टïी मिली। इनमें से अधिकतर फुल उनके फार्म हाउस से प्रयोग किए और कुछ किलोग्राम फुल बाहर से खरीदने पड़े।

म्यांमार के भारत में राजपूत म्यो शी ओंग ने की गीता महोत्सव में शिरकत

 


कुरुक्षेत्र 29 दिसम्बर भारत के बढ़ते औद्योगिक राज्य हरियाणा के साथ म्यंामार व्यापारिक सांस्कृतिक व शैक्षिणक सम्बन्ध चाहता है। म्यंामार की संस्कृति भारत की संस्कृति से मिलती जुलती है व भारत म्यांमार की सीमाएं भी भारत के चार राज्यों से हजारों किलोमीटर जुडी हुई है। म्यांमार आज भारत का 5वां सबसे बडा आयातक देश है।
गीता महोत्सव के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में आए म्यांमार के भारत में राजपूत म्यो शी ओंग ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें यहां आकर अच्छा लगा है, क्योंकि गीता महोत्सव का प्रचार पूरे विश्व में होता है तथा गीता जैसे पवित्र ग्रंथ की प्रांसगिकता को पूरे विश्व ने मुक्त भाव से सराहा है तथा विश्व के अनेक देशों ने इसे अपनाया भी है और अपने जीवन में उतारा भी है, महाभारत के बहुत से पात्रों को पूरे विश्व में जाना जाता है। राजदूत म्यो शी ओंग ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर पवित्र ग्रंथ गीता व भगवान श्री कृष्ण को नजदीक से जाना है, ब्रह्मïसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर, सूर्य कुंड, अमीन बाण गंगा आदि तीर्थों का भ्रमण अच्छा लगा तथा यहां का शांत वातावरण व विकसित गांव यहां के विकास को दर्शा रहे है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के व्यवसायी व अन्य लोग म्यांमार आकर अपने कौशल को आदान-प्रदान करें तो हमें प्रसन्नता होगी। म्योशी ओंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगामी वर्ष गीता जयंती उत्सव में म्यांमार को सहयोगी राष्टï्र बनाने का प्रस्ताव रखा है वे इस प्रस्ताव को अपने राष्टï्र अध्यक्ष के साथ वार्तालाप करके सफल बनाने का प्रयास करेंगे कि आगामी वर्ष में म्यांमार गीता महोस्व का सहयोगी राष्टï्र बने।

Thursday, December 24, 2020

गीता महोत्सव पर केयूके में हुआ अंतर्राष्टï्रीय संत सम्मेनल का आयोजन, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, योग गुरू स्वामी रामदेव, सुधांशु महाराज, साक्षी गोपाल, महामंडलेश्वर बंसीपुरी सहित अन्य संतों ने की कार्यक्रम में शिरकत

 

 

कुरुक्षेत्र 24 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमदभगवद गीता सदन सभागार में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इससे पहले संत सम्मेलन में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम के चेयरमैन एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव की शुरूआत हुई है। कुरुक्षेत्र गौरवशाली भूमि है, इस महोत्सव में बडी संख्या में नागरिक आते है लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार गीता महोत्सव नियमानुसार ही आयोजित किया गया है। 
संत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज ने कहा कि गीता ऐसा गं्रथ है जो प्रत्येक पल को जीने का एहसास करवाता है। ब्रह्मïनिवारण के लिए गीता है तथा गीता ज्ञान बढाती है तथा गीता विश्व विजय रूपी ग्रंथ है। अज्ञानता पर गीता प्रहार करती है तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में गीता का आत्मसात करना चाहिए। गीता का गान पूरी दुनिया में है, गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो हमे बुरे विचारों से बचाती है। हमें पावन ग्रंथों का सम्मान करना चाहिए। गीता में प्रतीकों का महत्व है और उन प्रतीकों का भगवान ने गीता में वर्णन किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के होते हुए भी अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का नियमानुसार बहुत अच्छा आयोजन किया गया है, इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को साधुवाद दिया। 

महोत्सव के अंतिम क्षणों में डाक्यूमेंट्री फिल्म से दिखाए जाएंगे महोत्सव-2020 के अनोखे और यादगार लम्हे

 

दीपोत्सव पर आकाश में उड़ेंगे रंग-बिरंगे हिंडोले, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह और उनकी टीम द्वारा तैयार की करीब 10 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म
 

 
कुरुक्षेत्र 24 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के अंतिम क्षणों में देश-विदेश के लाखों लोग डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए महोत्सव के अनोखे और यादगार लम्हों को दिखाया जाएगा। इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में 17 दिसम्बर से लेकर 24 दिसम्बर तक के सभी कार्यक्रमों को एक सूत्र में पिरोने का अनोखा प्रयास किया गया है। इस फिल्म में करीब 10 मिनट तक पूरे महोत्सव को दिखाने का प्रयास किया गया है। इस महोत्सव में डाक्यमेंट्री फिल्म बनाने की जिम्मेवारी उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह व उसकी टीम को सौंपी गई है।
महोत्सव की इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में मुख्य फोकस इन हाउस टीमों के माध्यम से कम खर्चे पर महोत्सव के कार्यक्रमों को देश-विदेश के लाखों लोगों तक पहुंचाने पर किया गया है। इस फिल्म में समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग को भी खुब तवज्जों दिया गया है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आदेश दिए कि इस फिल्म को इन हाउस टीम के माध्यम से ही तैयार किया जाए ताकि बिना किसी खर्चे के इस फिल्म को तैयार किया जा सके। इस फिल्म को तैयार करने की जिम्मेवारी अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह को सौंपी गई। आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह ने केडीबी के सभागार में इन हाउस टीम के साथ मिलकर डाक्यूमेंट्री फिल्म को तैयार किया है।

ब्रहमसरोवर पर रोशन होने वाले लाखों दीप पूरे विश्व में करेंगे रोशनी

 

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में आज ब्रहमसरोवर के पावन तट पर रोशन होंगे 2 लाख 25 हजार दीप, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, 33 से ज्यादा संस्थाओं के सहयोग से यादगार बनेगा दीपोत्सव, प्रशासन और केडीबी की तरफ से सभी तैयारियां पूरी

 
 
 
कुरुक्षेत्र 24 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में ब्रहमसरोवर के पावन तट पर रोशन होने वाले लाखों दीपक की रोशनी पूरे विश्व में जगमगाएगी। इस महोत्सव के इतिहास में पहली बार ब्रहमसरोवर पर 2 लाख 25 हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव को मनाया जा रहा है। इस दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए कुरुक्षेत्र की 33 से ज्यादा समाज सेवी संस्थाओं का अहम योगदान रहा है। इस दीपोत्सव के हर क्षण को यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के दीपोत्सव के एक-एक पल को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए है। इस महोत्सव को लेकर 13 से ज्यादा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए है और इन नोडल अधिकारियों के माध्यम से सभी संस्थाओं के स्वयं सेवकों को पहचान पत्र जारी किए गए है। इसलिए दीपोत्सव में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने-अपने पहचान पत्र लेकर केडीबी द्वारा निर्धारित किए गए समयानुसार ब्रहमसरोवर पर दीपक व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे ताकि इस महोत्सव को यादगार और ऐतिहासिक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 2 लाख 25 हजार दीपक को जलाने के लिए अयोध्या से विशेष टीम को भी आमंत्रित किया गया है ताकि यह दीपोत्सव व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।

Tuesday, December 22, 2020

Thailand King की गर्लफ्रेंड की Nude Photo लीक, रानी पर लग रहा आरोप

 

Thailand King की गर्लफ्रेंड की Nude Photo लीक, रानी पर लग रहा आरोप


 

थाईलैंड (Thailand) के राजा की गर्लफ्रेंड और उनकी पत्नी के विवाद ने बवाल मचा दिया है. थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न (Maha Vajiralongkorn) की गर्लफ्रेंड सीनीत वोंगवजिरापकडी की करीब एक हजार फोटोज लीक कर दी गई हैं.  इनमें सैकड़ों तस्वीरें न्यूड हैं. कहा जा रहा है कि फोटो लीक के होने के पीछे राजा की पत्नी सुथिडा और गर्लफ्रेंड सीनीत के बीच झगड़ा है. ये तस्वीरें सुनियोजित तरीके से लीक की गई हैं.


 

एक्सपर्ट्स की चेतावनी- ट्रैवल बैन से नहीं रुकेगा नया कोरोना, शायद अमेरिका से ही फैला है

 


ब्रिटेन में फैल चुके कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर कई देशों में खौफ का माहौल है. एक दर्जन से अधिक देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं. लेकिन अब एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रैवल बैन से नया कोरोना वायरस रुकेगा नहीं. वहीं, एक प्रमुख अमेरिकी डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है कि नया कोरोना अमेरिका से ही फैला हो.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व प्रमुख स्कॉट गॉटलिब ने कहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से अमेरिका में है और ट्रैवल बैन से इसे नहीं रोका जा सकता. उन्होंने कहा कि वायरस दुनियाभर में फैल रहा है और हमें आने वाले समय में ये वैरिएंट और देखने को मिलेगा

ब्रिटेन की सरकार के सलाहकारों में शामिल वैज्ञानिक कलुम सेंपल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनियाभर में कोरोना के नए स्ट्रेन के हावी होने का खतरा है. ब्रिटेन ने कोरोना के नए स्ट्रेन को 70 फीसदी तक अधिक संक्रामक करार दिया है..

 

कोरोना इफेक्ट: देश में जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

 


कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने जनवरी-फरवरी में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ये घोषणा की है. परीक्षा की तारीखों को लेकर बाद में ऐलान किया जाएगा. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज यहाँ शिक्षा संवाद के 22वें संस्करण के तहत शिक्षकों के साथ लाइव इंटरैक्शन में ऑनलाइन शिक्षा, बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, मूल्यांकन के स्वरुप, शिक्षकों की ट्रेनिंग और शिक्षा संबंधी अन्य मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की. इस शिक्षा संवाद में देश भर के हज़ारों शिक्षकों ने हिस्सा लिया और शिक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर कई सवाल किए जिसके जवाब देकर शिक्षा मंत्री ने सभी की आशंकाओं एवं चिंताओं को दूर किया.

थानेसर के लोगों को नए साल में मिलेगी घर-घर रसोई गैस परियोजना की सौगात---- सुधा

 सैक्टर 7 से शुरु होगा घर-घर गैस शुरु करने का कार्य

 


 

कुरुक्षेत्र 22 दिसम्बर( ) थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर के लोगों को नए साल जनवरी 2021 में घर-घर गैस की सौगात मिलेगी। इस नए साल में लोगों को गैस के सिलेडऱों और बुकिंग करवाने से छुटकारा मिलेगा। इस योजना को सैक्टर-7 से शुरु किया जाएगा। इतना ही नहीं एचपी ऑयन कम्पनी के जो भी अधिकारी गैस पाईपलाईन डालने का कार्य कर रहे है। उससे शहर के लोगों और दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी नहीं होनी चाहिए और कार्य करने से पहले लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग से अनुमति भी लेनी होगी।
वे मंगलवार को देर सायं मोहन नगर में गैस पाईपलाईन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक ने मोहन नगर में दुकानदारों को आ रही समस्या को सुना और इस समस्या का समाधान करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ एचपी ऑयल कम्पनी के अधिकारियों को 7 दिन के अंदर मोहन नगर की सडक़ का निर्माण करने के आदेश दिए। इसके साथ ही यह भी आदेश दिए कि भविष्य में एचपी ऑयल कम्पनी के अधिकारी सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत ही गैस पाईप लाईन डालने का कार्य करेंगे। इसके लिए विधायक ने सभी विभागों को लेकर एक 4 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी की सहमती से ही गैस पाईपलाईन डालने का कार्य होगा और जितनी सडक़ खोदी जाएगी, उतने ही हिस्से में पाईप लाईन डालकर सडक़ को ठीक किया जाएगा। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने मौके पर ही एचपी ऑयल कम्पनी के सीईओ अरुण मिश्रा, मार्किटिंग हैड अजय और सीनियर इंजीनियर साहिल भारद्वाज के साथ बैठक की और इन तमाम विषयों पर एक्शन लेने के लिए कहा है। इन अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के उपरांत यह तथ्य सामने आए कि घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर अम्बाला और कुरुक्षेत्र जिलों में 300 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस समय कुरुक्षेत्र में 3100 से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और सैक्टर, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9 व 29 में पाईपलाईन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा सैक्टर 13 व 30 में बाहरी पाईपलाईन डालने का कार्य पूरा कर लिया है और शीघ्र ही घरों के अंदर पाईपलाईन डालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैक्टर 7 से गैस की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। इस सैक्टर में गैस की सप्लाई शुरु करने के लिए 50-50 घरों को सप्लाई दी जाएगी, फिर धीरे-धीरे सभी घरों में सप्लाई शुरु कर दी जाएगी।



 

गीता स्थली ज्योतिसर में कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया गीता पाठ

 

 

कुरुक्षेत्र 22 दिसम्बर ज्योतिसर तीर्थ मंदिर के पुजारी सुखपाल भार्गव ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 को लेकर पहली बार गीता उदगमी स्थली ज्योतिसर में गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस गीता पाठ का शुभारम्भ भी अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के गीता यज्ञ के साथ 21 दिसम्बर को किया गया है। उन्होंने कहा कि गीता की उदगम स्थली ज्योतिसर में ही भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के उपदेश दिए थे। इसी तीर्थ पर स्थित अक्षय वट वृक्ष करीब 5 हजार वर्ष पुराना है। इस तीर्थ पर महोत्सव के दौरान प्रतिदिन गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा और 25 दिसम्बर को सम्पूर्ण गीता पाठ होगा।
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की सदस्य सचिव एवं राज्यपाल की सचिव जी अनुपमा व उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से गीता स्थली ज्योतिसर में गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह गीता पाठ 25 दिसम्बर तक चलेगा तथा महोत्सव के समापन समारोह पर 25 दिसम्बर को ही दोपहर 12 बजे वैश्विक गीता पाठ भी ज्योतिसर में किया जाएगा। इन तमाम कार्यक्रमों का प्रसारण केडीबी और महोत्सव की वेबसाईट पर देखा जा सकता

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के यादगार लम्हों को अब तक देख चुके है 18 लाख से ज्यादा लोग

 

महोत्सव से 25 से ज्यादा देशों के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े, सरकार और प्रशासन के प्रयासों से कोविड के कारण महोत्सव का किया जा रहा है वर्चुअल, आनलाईन और सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार, 25 दिसम्बर को वैश्विक गीता पाठ के साथ जुडेंगे विश्व भर के लोग
 

 
कुरुक्षेत्र 22 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के यादगार और ऐतिहासिक क्षणों को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। इस महोत्सव के साथ भारत सहित 25 से ज्यादा देशों के लोग जुड़ चुके है। इन लोगों ने महोत्सव की वेबसाईट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर के माध्यम से ही महोत्सव के उदघाटन सत्र के साथ-साथ सैमिनार, गीता पाठ और अन्य कार्यक्रमों को देखा है। इस महोत्सव के साथ पहले से ही जुड़े लाखों लोगों को भविष्य में भी महोत्सव के साथ जोडऩे के लिए सरकार और प्रशासन ने भी इस वर्ष आनलाईन, वर्चुअल और सोशल मीडिया की व्यवस्था की गई है। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष इस व्यवस्था के लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से इन हाउस टीम का ही गठन किया गया और किसी बाहरी एजेंसी का भी सहारा नहीं लिया गया।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2020 के सभी कार्यक्रमों को वर्चुअल, आनलाईन और सोशल मीडिया से दिखाने के लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने अंडर ट्रेनिंग आईएस अधिकारी वैशाली सिंह और सीएमजीजीए आशिमा टक्कर के साथ-साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जन संचार पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को जिम्मेवारी सौंपी और इन विद्यार्थियों ने एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार अंतर्राष्टï्रीय महोत्सव में 28 दिन पहले से ही अपना कार्य शुरु कर दिया था। इसलिए पिछले 28 दिनों में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव की वेबसाईट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टवीटर के माध्यम से 18 लाख से अधिक लोग आनलाईन जुड़ चुके है। कोविड के कारण और बिना किसी बड़े कार्यक्रमों के महोत्सव के धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ 18 लाख से ज्यादा लोगों का जुडऩा अपने आप में महोत्सव का स्वर्णीम इतिहास को ब्यां करता है।
 

सिरसा की सासंद सुनीता दुग्गल ने गीता पूजन कर किया गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में सेमिनार का शुभारंभ, अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 को लेकर गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में हुआ मातृ शक्ति और गीता विषय पर सेमिनार

 


 
कुरुक्षेत्र 22 दिसम्बर सिरसा लोकसभा की सासंद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मातृ शक्ति समाज को नई दिशा देने के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। आज समाज सही दिशा की तरफ आगे नहीं बढ रहा है,आज समाज में अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार और चरित्र में कमी नजर आ रही है और किसी भी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए इन विषयों का होना बहुत जरूरी है, इसलिए नारी शक्ति देश को मजबूत करने के लिए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उनका चरित्र निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएं। 
सासंद सुनीता दुग्गल मंंगलवार को देर सायं गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सान्धिय में आयोजित मातृशक्ति और गीता विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रही थी। इससे पहले सासंद सुनीता दुग्गल, हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता, आईएएस अधिकारी सुमेधा कटारिया, हरियाणा लोकसभा आयोग की सदस्य वंदना सैनी ने गीता पूजन कर विधिवत रूप से सेमिनार का शुभांरभ किया। इस सेमिनार में सबसे पहले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने मातृशक्ति और गीता विषय पर बोलते हुए कहा कि पवित्र गं्रथ घर-घर की प्रेरणा बनाने के लिए अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2020 को लेकर मातृशक्ति और गीता विषय का चयन किया गया। इस वर्ष कोविड-19 के कारण सेमिनार में नारी शक्ति को सीमित मात्रा में ही आमंत्रित किया गया है और इस सेमिनार में पूरी तरह से कोविड-19 की गाईंडलाईंस की पालना की गई है। इस सेमिनार का उद्देश्य यह है कि मातृशक्ति के सुझाव और सम्बोधन को सुनकर समाज के लिए कुछ नया किया जाए ताकि मातृशक्ति देश की तरक्की में अपना योगदान दें सके, इसके लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें सके। इस सेमिनार से मातृशक्ति को और प्रेरणा मिलेगी और समाज को भी नई दिशा मिलेगी।

Monday, December 21, 2020

पहली बार 18 देशों से पवित्र ग्रंथ गीता स्थली को देखने और जानने के जिज्ञासु लोगों को आमंत्रित किया गया।

 


 अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में स्पेन, स्वीजरलैंड, इटली, नीदरलैंड, अमेरिका, रुस, इजराईल, जापान, हालैंड, जर्मनी, फ्रांस सहित अन्य देशों से गीता प्रेमी पहुंचे। इन प्रतिनिधियों का नेतृत्व स्वामी ब्रहमानंद (डेविड) कर रहे है। स्वामी ब्रहमानंद पिछले 40 सालों से पवित्र ग्रंथ गीता का अध्ययन कर रहे है। ये विदेशी लोग सोमवार को सुबह ब्रहमसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग के हवन कुंड पर बैठे और हिन्दू परम्परा अनुसार श्लोकों और मंत्रौ का उच्चारण किया तथा गीता यज्ञ में आहुती भी डाली है।


 

स्वामी ब्रहमानंद डेविड, जर्मनी से कैटरिना, स्वीजरलैंड से लेतीजिया, न्यूयार्क से तस्लीन और फ्रांस से आए कृष ने कहा कि गीता उदगम स्थल को देखने के लिए काफी सालों से प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस वर्ष गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के प्रयासों से उनका सपना साकार हो पाया है।

 
 
 इस गीता स्थली को देखकर उनका मन बाग-बाग हो गया और ब्रहमसरोवर के अदभुत दृश्य को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। इस पवित्र स्थल पर गीता यज्ञ में आहुती डालकर उनके मन की जिज्ञासा भी पूरी हो गई है। इस पवित्र स्थल का पूरी तरह अवलोकन करेंगे और हर क्षण को अपने कैमरों में कैद करने का प्रयास करेंगे ताकि अपने-अपने वतन लौटकर गीता उदगम स्थली के बारे में बता सके।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया अंतर्राष्टï्रीय विचार गोष्ठïी का शुभारम्भ, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने वर्चुअल माध्यम से दी महोत्सव की शुभकामनाएं,

 

कुरुक्षेत्र 21 दिसम्बर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम है। गीता ज्ञान और जीवन कल्याण का ग्रंथ है, जिसके जरिये जीवन को व्यवहारिक बनाया जा सकता है। गीता में जीवन जीने की शैली से लेकर कर्म करने और धर्म पर चलने के तमाम रास्ते हैं, जिनके जरिये मानव अपने जीवन को अध्यात्म व चिंतन के साथ जोड़ सकता है और गीता का अध्यात्मिक अध्ययन किया जा सकता है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2020 के अंतर्गत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमदभगवद गीता सदन में आयोजित 3 दिवसीय 5वीं अंतर्राष्टï्रीय विचार गोष्ठïी सतत अस्तित्व एवं श्रीमदभगवद गीता दर्शन के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभांरभ किया। अपने सम्बोधन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के बारे में कहा कि इस बीमारी ने जहां जीने की परिस्थितियां पूरी तरह बदल दी है वहीं वायरस ने यह संदेश भी दिया है कि मनुष्य ही शक्तिशाली नहीं है, वायरस ने जिन्दगी की बारिकियां बताई भी है और सिखाई भी है। कोविड-19 ने एक और संदेश भी दिया जिसमें लोगों को अपनी माटी के साथ मजबूती के साथ जोडने का काम किया। परिवार कागजों तक ही सीमित रह गया था पर कोविड-19 ने सबको एक साथ घर पर एकत्रित रहने की एहमियत भी बताई। 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और आयोजकों को गीता महोत्सव के सफल आयोजन की बधाई भी दी और कहा कि कोविड-19 का समय चल रहा है इसके उपरांत भी बहुत अच्छे तरीके से कोविड-19 की गाईडलाईंस को देखते हुए अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का सफल आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि गीता में 720 श£ोक और 18 अध्याय है, इन अध्यायों और श£ोकों मेें बताया गया है कि मनुष्य को जीवन में कैसे व्यायवाहरिक होना चाहिए। गीता में कहा गया है कि कर्म करो और फल की चिंता मत करो क्योंकि आज के समय में मनुष्य कर्म करने से ज्यादा परिणाम पर ज्यादा सोचता है जबकि उसे अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गीता महोत्सव को गांव-गांव तक ऑन लाईन इन्टरनेट प्रणाली के माध्यम से दिखाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आने का अवसर मिला, इस पावन धरा पर सदियों वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। इन उपदेशों को आज के जीवन में धारने की जरूरत है। 

मंत्रौच्चारण और शंखनाद की ध्वनि के बीच हुआ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आगाज

 

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने ब्रहमसरोवर पर किया गीता पूजन, गीता यज्ञ में डाली पूर्ण आहुती, कुरुक्षेत्र में 21 से 25 दिसम्बर तक चलेगा अतंर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, कोविड-19 के कारण वर्चुअल और आनलाईन प्रणाली से घर बैठे देख सकेंगे महोत्सव को लाईव
 

 
कुरुक्षेत्र 21 दिसम्बर मंत्रौच्चारण और शंखनाद के बीच कुरुक्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आगाज हुआ। इस आगाज के साथ ही ब्रहमसरोवर के चारों तरफ श्लोकोंच्चारण से पूरी फिजा ही गीतामय हो गई। इसके साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी शंकराचार्य, लोकेश मुनि ने ब्रहमसरोवर के पवित्र जल का आचमन कर पवित्र गं्रथ गीता का पूजन कर विधिवत रुप से 21 से 25 दिसम्बर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का शुभारम्भ किया।
सोमवार को ब्रहमसरोवर के पुरुषोतमपुरा बाग में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जैसे ही आगमन हुआ, उसी समय शंख ध्वनि व मंत्रौच्चारण के बीच सांसद नायब सिंह सैनी, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुपमा, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता ने परम्परा अनुसार स्वागत किया। इसके पश्चात हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी शंकराचार्य, लोकेश मुनि ने ब्रहमसरोवर के पवित्र जल का आचमन कर पूजा अर्चना की और पवित्र गं्रथ गीता पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया।
 

सांध्यकालीन महाआरती में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी ने की शिरकत

 


कुरुक्षेत्र 21 दिसम्बर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता विश्व का एक महान ग्रंथ है। इस ग्रंथ में कहे गए एक-एक श्लोक में मानवता के लिए कुछ ना कुछ है। इसलिए अपने जीवन को सफल बनाने और सही मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पवित्र ग्रंथ गीता के श्लोकों को धारण करना चाहिए। इस ग्रंथ के प्रत्येक श्लोक को स्मरण करने से मन को अध्यात्मिक शांति का अनुभव होता।
चेयरमैन रणधीर गोलन सोमवार को देर सायं ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले चेयरमैन रणधीर गोलन, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व विधायक कुलवंत,केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, माधो, स्वामी ब्रहमानंद डेविड, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला महामंत्री सुशील राणा, भाजपा नेता गुरनाम सैनी, पूर्व केडीबी सदस्य डा. सौरभ चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव पर ब्रहमसरोवर की महाआरती और पूजा-अर्चना की तथा दीपशिखा प्रज्ज्वलित कर विधिवत रुप से महाआरती का शुभारम्भ भी किया। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया। इस गीता महाआरती से पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय संगीत विभाग की प्रोफेसर डा. शुचि स्मिता व उनकी टीम के सदस्यों ने भगवान श्रीकृष्ण पर भजन संध्या की प्रस्तुती देकर ब्रहमसरोवर की फिजां में भक्तिरस भर दिया। इस महाआरती के दौरान और बाद में 18 देशों से आए 22 प्रतिनिधियों ने भी गीता महाआरती में भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों का गुणगान किया।

Sunday, December 20, 2020

21 दिसंबर को ब्रह्मांड में होने वाली है बेहद खास घटना, आपको भी बनना है गवाह तो रहना तैयार

 


 

सोमवार, 21 दिसंबर को अद्भुत खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन गुरु और शनि ग्रह एकदम करीब आ जाएंगे। इन दोनों के बीच बस 0.1 डिग्री की दूरी रहेगी। ये घटना ग्रेट कंजक्शन कहलाती है। 21 तारीख को साल की सबसे लंबी रात भी रहेगी।

भोपाल की विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि वैसे तो हर 20 साल में गुरु और शनि करीब आते हैं, लेकिन इस बार इन ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रहेगी। ऐसा करीब 400 सालों के बाद हो रहा है। इससे पहले 1623 में ये दोनों ग्रह इतने पास आए थे। इस साल के बाद 15 मार्च 2080 की रात गुरु-शनि इतनी पास दिखाई देंगे।

कैसे पहचान सकते हैं इन दोनों ग्रहों को?

इन दिनों गुरु और शनि पश्चिम दिशा में दिखाई दे रहे हैं। सूर्य अस्त होने के बाद पश्चिम दिशा में दो ग्रहों की जोड़ी दिखाई दे रही है। इसमें ज्यादा चमकीला ग्रह जूपिटर है और कम चमकीला ग्रह सेटर्न है। ये दोनों ग्रह करीब 8 बजे अस्त हो जाते हैं यानी 8 बजे के बाद दिखाई नहीं देते हैं। इसीलिए इन्हें 8 बजे से पहले ही देखा जा सकता है। अब से 21 दिसंबर तक ये दोनों ग्रह रोज करीब आते दिखाई देंगे और 21 तारीख को गुरु-शनि एक साथ दिखेंगे।

 

क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

Read more at:
navbharattimes.indiatimes.com?p=88744&utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

Read more at:
navbharattimes.indiatimes.com?p=88744&utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

Read more at:
navbharattimes.indiatimes.com?p=88744&utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

Read more at:
navbharattimes.indiatimes.com?p=88744&utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
क्रिसमस से पहले 800 साल बाद आसमान में दिखने वाला है यह अनोखा ..

वीकेंड का वार में लड़कियों ने की लड़कों की वैक्सिंग, दर्द के मारे उड़ गए होश

 


बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार जहां घरवालों की क्लास लगी, वहीं अब रव‍िवार को थोड़ी मस्ती-मजाक भी नजर आने वाली है. शो के अपकमिंग एप‍िसोड का मजेदार प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स, मेल कंटेस्टेंट्स की वैक्स‍िंग करती नजर आ रही हैं. इन सबमें जो सबसे ज्यादा मजे लेते नजर आए वो हैं शो के होस्ट सलमान खान. 

सलमान ने सभी से एक सवाल किया जिसपर हां में जवाब मिलने पर उस कंटेस्टेंट को वैक्स‍िंग करवानी पड़ी. सबसे पहले राखी सावंत ने राहुल महाजन का वैक्स‍िंग किया. वैक्स‍िंग के बाद राहुल के चेहरे पर रिएक्शन देखने वाला था. उनके चेहरे पर दर्द देखा जा सकता था. एजाज खान के भी चेहरे पर तोते उड़े दिखे. रुबीना दिलैक ने पति अभ‍िनव शुक्ला की भी वैक्स‍िंग की. जैस्मिन ने अली गोनी की वैक्स‍िंग की. सभी मेल कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर साफ वैक्स‍िंग का दर्द साफ दिखाई पड़ता है.

ज्योतिसर के प्रोजेक्ट की छवि नजर आएगी मध्यप्रदेश में बनने वाले आदि गुरू शंकराचार्य यादगार प्रोजेक्ट में--- विजय

 

एमपी पर्यटन विकास निगम विभाग के तकनीकी निदेशक विजय सिंह वर्मा ने किया ज्योतिसर तीर्थ व गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र का दौरा, मध्यप्रदेश के इन्दौर में ओमकेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य की याद में बनेगा भव्य प्रोजेक्ट, पहाडी पर स्थापित किया जाएगा स्टैचु आफ वननैस


 

कुरुक्षेत्र 20 दिसम्बर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम विभाग के तकनीकी निदेशक विजय सिंह वर्मा ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर में श्रीकृष्णा सर्किट के तहत बन रहे प्रोजेक्ट और जीओ गीता के गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र की छवि मध्यप्रदेश के इन्दौर में ओमकेश्वर तीर्थ स्थल में आदि गुरू शंकराचार्य की याद में बन रहे प्रोजेक्ट में नजर आएगी। इस स्थल पर पहाडी के ऊपर 108 फीट का स्टैचु आफ वननैस भी स्थापित किया जाएगा। इस योजना को तैयार करने से पहले कुरुक्षेत्र के तीर्थ स्थलों से फीडबैक और तकनीकी के बारे में जानकारी ली गई है। 

तकनीकी निदेशक विजय सिंह वर्मा रविवार को गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले तकनीकी निदेशक विजय सिंह वर्मा, जीओ गीता के अंतर्राष्टï्रीय महामंत्री प्रदीप कुमार मित्तल, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबडा ने गीता स्थली ज्योतिसर में श्रीकृष्ण सर्किट के तहत बनाएं जा रहे प्रोजेक्ट का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान तकनीकी निदेशक विजय सिंह वर्मा आश्चार्य चकित रह गए जब उन्होंने ज्योतिसर तीर्थ में वट वृक्ष के साथ आदि गुरू शंकराचार्य जी की प्रतीमा को मंदिर में लगे देखा। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र और मध्यप्रदेश का हजारों सालों से एक नाता रहा है क्योंकि कुरुक्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण की कर्म स्थली रही है और मध्यप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भाई बलराम के साथ शिक्षा ग्रहण की थी। इसलिए सदियों पुराने इस रिश्ते को भविष्य में भी हमेशा-हमेशा के लिए सजों कर रखा जाएगा।

 

साल के पूरे 365 दिन वाई-फाई सांउड सिस्टम से सुन सकेंगे ब्रहमसरोवर गीता आरती----- बराड़

 

उपायुक्त ने शहर के 5 चौंकों पर लगे वाई-फाई साउंड सिस्टम का किया उदघाटन, उपायुक्त के प्रयासों से 4 संस्थाओं ने अपने खर्चे पर लगाए साउंड सिस्टम, शहर की संस्थाओं से की सभी चौंकों पर सांउड सिस्टम लगवाने की अपील

 
 
कुरुक्षेत्र 20 दिसम्बर उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के लोगों को 365 दिन गीता महाआरती की ध्वनी सुनने को मिलेगी। इस महाआरती को गीता प्रवेश द्वार पिपली से लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट तक सुना जा सकेगा। अभी प्रथम चरण में 5 चौंक पर वाई-फाई सांउड सिस्टम की व्यवस्था करवाई है। इन वाई-फाई सांउड सिस्टम को स्थापित करने में शहर की समाज सेवी संस्थाओं का योगदान रहा है। इन संस्थाओं ने केडीबी का सहयोग करके शहर को एक अनोखी सौगात देने का काम किया है। इन वाई-फाई सांउड सिस्टम का सारा खर्च संस्थाओं द्वारा वहन किया गया है और सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई बजट खर्च नहीं किया गया है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ रविवार को विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शहर के 5 प्रमुख चौंकों पर लगाए गए वाई-फाई सांउड सिस्टम योजना का पिपली गीता द्वार से उदघाटन करने के उपरांत संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एसडीएम अखिल पिलानी, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह, केडीबी के पूर्व सदस्य डा. सौरभ चौधरी ने वाई-फाई सांउड सिस्टम का विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विस्तृत रुप से बातचीत कर शहर की व्यवस्था को बनाने और प्रमुख चौंकों को सुंदर बनाने जैसे विषयों पर लम्बी बातचीत भी की है।
उपायुक्त ने कहा कि मैसर्ज केयरवैल इमपल्स प्राईवेट लिमिटेड के मालिक राजन गुप्ता व दीपक बंसल ने अपने खर्चे पर गीता द्वार पिपली और ब्रहमानंद चौंक, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत सभा की तरफ से मोहन नगर अग्रसैन चौंक, रोटरी क्लब के प्रधान कुलदीप चौपड़ा के प्रयासों से रोटरी चौंक, थानेसर मैन बाजार में आहुलवालिया चौंक पर आहुलवालिया एसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वालिया की तरफ से एंड्रायड वाई-फाई तकनीकी का सांउड सिस्टम लगाया गया है। इन सांउड सिस्टम के माध्यम से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के दौरान ब्रहमसरोवर की आरती को लाईव सुना जा रहा है। इसके साथ-साथ यह सांउड सिस्टम साल के पूरे 365 दिन चलेंगे और महोत्सव के बाद प्रतिदिन होने वाली आरती को सुना जा सकेगा।
 

Saturday, December 19, 2020

राहुल गांधी की फिर ताजपोशी तय

 


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की. सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई मीटिंग में पार्टी के 20 नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी, उसे निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव तय करेंगे कि नेता कौन होगा. 

 कांग्रेस की ये अहम बैठक करीब 5 घंटे चली. इसमें पार्टी को मजबूत बनाने के मसले पर चर्चा हुई. कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम एक बड़ा परिवार हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें साथ काम करने की जरूरत है. सोनिया गांधी ने कहा कि हम जल्द चिंतन शिविर करेंगे, जिसमें बीजेपी से लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

10 जनपथ पर हुई मीटिंग के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचे. इनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, पी चिदंबरम, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कमलनाथ आदि शामिल हुए.

ये है दुनिया के सबसे 'हैंडसम MATHS टीचर' जिसका हर कोई दिवाना

 


दुनिया के कई मॉडल आपने देखे होंगे जो अपने काम में बेहतरीन होते हैं. हालांकि, कई बार फैशन मॉडल्स के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादातर पढ़े लिखे या इंटेलिजेंट नहीं होते हैं. मगर इस मिथ को तोड़ने का काम कर रहे हैं 'हैंडसम मैथ्स टीचर' जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम मैथ्स टीचर नाम से जाना जा रहा है. खास बात ये है कि ये मैथ्स टीचर बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ पेशेवर मॉडल भी हैं.

इस हैंडसम मैथ्स टीचर का नाम है पिएत्रो बोसेली.  पिएत्रो बोसेली की उम्र 32 साल है, जो बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ मॉडलिंग का काम भी करते हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट कर चुके बोसेली इंटरनेट पर 'मैथेमैटिकल मॉडल' के नाम से भी मशहूर हैं.

बोसेली 2016 में अचानक से इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. उनके एक स्टूडेंट ने बोसेली की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद से मॉडलिंग की दुनिया में उनकी जबरदस्त डिमांड बढ़ गई. 

कनाडा, यूके, अमेरिका, न्यूजीलैंड और आस्टे्रलिया में भारतीय मूल के नागरिक कर रहे है महोत्सव का प्रचार

 


कुरुक्षेत्र 19 दिसम्बर टीक टॉक, यूटयूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया के सुपर स्टार रितू श्योराण व विकास श्योराण अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के ब्रांड एम्बेसडर के रुप में विदेशों में कुरुक्षेत्र का संदेश पहुंचा रहे है। यह दम्पति पूरी दुनिया के लोगों को 25 दिसम्बर को वैश्विक गीता पाठ के साथ आनलाईन जुडऩे का आहवान कर रहे है। इतना ही नहीं कनाडा, यूके, अमेरिका, न्यूजीलैंड और आस्टे्रलिया में उच्च पदों पर आसीन भारतीय मूल के नागरिक गीता महोत्सव के साथ वर्चुअल माध्यम से जुडऩे की अपील कर रहे है। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से इस बार विदेशों में बिना कोई बजट खर्च किए महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 पर कोरोना वायरस का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा, इस महोत्सव के साथ देश और दुनिया के लाखों लोग जुड़े हुए है और हर वर्ष महोत्सव का बेसब्री से इंतजार करते है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण महोत्सव के कार्यक्रमों को सीमित किया गया। इस महोत्सव को इस बार सीमित लोगों के साथ आयोजित करने और सभी कार्यक्रम वर्चुअल, आनलाईन और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम किया गया। इस वर्ष महोत्सव को कम से कम बजट में देश और दुनिया तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया। इस संकल्प को पूरा करने के लिए राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुमपा तथा कुरुक्षेत्र की उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कमान सम्भाली। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, एनआईडी, निट सहित कुरुक्षेत्र के उन लोगों को साथ जोड़ा जिनके विदेशों में उच्च पदों पर आसीन लोगों के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे है।
महोत्सव के लिए गठित की गई इन हाउस टीम के प्रयास रंग लाए और देश-विदेश तक बिना बजट खर्च किए अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के तमाम कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। आस्टे्रलिया के मेलबर्न में रहने वाले सोशल मीडिया स्टार रितू श्योराण और विकास श्योराण ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 17 से 25 दिसम्बर तक अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस बार कोरोना महामारी के कारण सभी कार्यक्रमों का वर्चुअल और आनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए 25 दिसम्बर को होने वाले वैश्विक गीता पाठ के साथ जुड़े और गीता उपदेशों को सुनकर अपना जीवन सफल बनाए। मेम्बर ऑफ ब्रिटिश पार्लियामेंट विरेन्द्र शर्मा ने अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के कार्यक्रमों के साथ आनलाईन प्रणाली और महोत्सव की वेबसाईट के साथ जुडऩे की अपील की है।

पवित्र ग्रंथ गीता में मानव की हर समस्या का हल है निहित----ज्ञानानंद , सांध्यकालीन महाआरती में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने की शिरकत

 


कुरुक्षेत्र 19 दिसम्बर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पवित्र स्थली ज्योतिसर से पूरे विश्व को गीता का ज्ञान मिला। गीता में दिए ज्ञान में मानव की हर समस्या का समाधान निहित है। गीता के श्लोकों का स्मरण करने से जहां मन को शांति मिलती है वहीं हमारे आध्यात्मिक ज्ञान में भी वृद्घि होती है। कुरुक्षेत्र स्थित ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर के जल के आचमन मात्र से ही मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है। सूर्य ग्रहण, सोमवती अमावस्या, चौदस सहित अन्य धार्मिक अवसरों पर इन सरोवरों के पवित्र जल में स्नान करने से हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद शनिवार को देर सायं ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा से पूरे विश्व को गीता के उपदेश दिए। इस पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है। इसलिए कुरुक्षेत्र का महत्व पूरे विश्व में है। इस पावन धरा पर हर वर्ष कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव और सभी संस्थाओं की तरफ से भी गीता महोत्सव को परम्परागत और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 को जहन में रखते हुए गीता ज्ञान संस्थानम के प्रांगण में भी एक सप्ताह के कार्यक्रमों का आयोजन जीओ गीता की तरफ से किया जा रहा है। इतना ही नहीं जीओ गीता की तरफ से राष्टï्रीय और अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर भी गीता महोत्स्व को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीओ गीता की तरफ से 19 से 25 दिसम्बर तक गीता सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा।

Wednesday, December 16, 2020

राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुपमा ने लंदन के लाईका रेडियो पर दिया 10 मिनट का साक्षात्कार, आस्टे्रलिया के लोगों तक भी पहुंचेंगा महोत्सव का संदेश,

 


कुरुक्षेत्र 16 दिसम्बर इंग्लैंड के हजारों श्रोत्राओं के पास अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का संदेश पहुंच चुका है। यह संदेश लंदन के लाईका रेडियो के जरिए पहुंच पाया है। इस संदेश को राज्य सरकार की तरफ से राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुपमा द्वारा लाईको रेडियो पर कुरुक्षेत्र से लाईव साक्षात्कार के माध्यम से पहुंच पाया है। इस 10 मिनट के साक्षात्कार में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के तमाम कार्यक्रमों के साथ-साथ महोत्सव के साथ वचुर्अल माध्यम से जुडऩे का आहवान किया गया है। अहम पहलू यह है कि महोत्सव के संदेश को रेडियो के जरिए आस्ट्रेलिया के लोगों तक भी पहुंचाया जाएगा। इस साक्षात्कार को केडीबी के पूर्व सदस्य सौरव चौधरी के विशेष सहयोग से किया गया है।
राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी की सदस्य सचिव जी अनुपमा ने गत्त दिवस देर सायं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय से लंदन के रेडियो लाईका से लाईव साक्षात्कार किया। यह साक्षात्कार भारतीय मूल के रवि शर्मा द्वारा लिया गया। इस साक्षात्कार में केडीबी सदस्य सचिव ने इंग्लैंड के साथ-साथ दुनिया भर के लाईका रेडियो के श्रोताओं को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के साथ 17 से 25 दिसम्बर तक वर्चुअल माध्यम से जुडऩे का आहवान किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 का आगाज विश्व प्रसिद्घ ब्रहमसरोवर के तट पर पुरुषोतमपुरा बाग में होने वाले गीता यज्ञ से होगा। इस गीता यज्ञ का आयोजन 21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा जारी किए गए शैडयूल के अनुसार 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक रोजाना पुरषोतमपुरा बाग ब्रहमसरोवर पर सायं 5 बजकर 30 मिनट पर आरती का आयोजन किया जाएगा और विधिवत रुप से 21 दिसम्बर से पुरुषोतमपुरा बाग में सुबह 11 बजे गीता यज्ञ से महोत्सव का शुभारम्भ होगा।

महाआरती कार्यक्रम से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 का आज से होगा आगाज, 17 दिसम्बर को सांध्यकालीन महाआरती में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा करेंगी शिरकत

 

कुरुक्षेत्र 16 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता

महोत्सव-2020 का आगाज 17 दिसम्बर को सांध्यकालीन महाआरती से होगा और 17 से 25 दिसम्बर तक महाआरती का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 21 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे और 21 दिसम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे और अंतर्राष्टï्रीय सैमिनार में शिरकत करेंगे। इस सैमिनार में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल भी शिरकत करेंगे।
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बातचीत करते हुए कहा कि 17 दिसम्बर को महाआरती कार्यक्रम से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 की शुरआत हो जाएगी। इस महाआरती कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी व हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगी। इसी प्रकार 18 दिसम्बर को महाआरती कार्यक्रम में हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह व थानेसर विधायक सुभाष सुधा मुख्यातिथि होंगे, 19 दिसम्बर की महाआरती में शिक्षामंत्री कंवरपाल व 21 दिसम्बर की महाआरती में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा शिरकत करेंगे, 21 दिसम्बर को महाआरती कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल मुख्यातिथि होंगे।
उन्होंने कहा कि 22 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर महोत्सव में शिरकत करेंगे, 23 दिसम्बर की महाआरती में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्यातिथि होंगे, 24 दिसम्बर को महाआरती कार्यक्रम में केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया शिरकत करेंगे। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के समापन समारोह 25 दिसम्बर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ इन कार्यक्रमों में अन्य वीवीआईपी, वीआईपी व गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे।


48 कोस के 134 तीर्थो पर एलईडी वैन के माध्यम से दर्शाया जा रहे है कुरुक्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व, एलईडी वैन दो रुट पर प्रतिदिन विभिन्न तीर्थों पर पहुंचकर आमजन को कुरुक्षेत्र के तीर्थो पर डाल रही है प्रकाश

 


कुरुक्षेत्र 16 दिसम्बर उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव की जानकारियों और कुरुक्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए 48 कोस के 134 तीर्थों पर प्रशासन की तरफ से विशेष एलईडी वैन भेजी गई है। इसके अलावा 48 कोस के तीर्थों के महत्व और इतिहास की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए पहली बार छोटीे-छोटी वीडियो की आईटी टीम द्वारा साईट पर अपलोड की जा रही है। इन वीडियो के जरिए आमजन को यह जानकारी मिलेगी की कुरुक्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व है और यहां की एक अलग सांस्कृतिक विरासत है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा 48 कोस के 134 तीर्थों पर एलईडी वैन का का शैडयूल के अनुसार यह वैन कुरुक्षेत्र से जींद वाया कैथल व कुरुक्षेत्र से जींद वाया करनाल के तीर्थों से होकर गुजर रही है। इस शैडयूल के अनुसार यह वैन 14 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र से जींद वाया कैथल रुट पर गीता स्थली ज्योतिसर, काम्यक तीर्थ कमोदा, भूरिश्रवा तीर्थ भौर सैंयदा, मणिपूरक तीर्थ मुर्तजापुर, शालिहोत्र तीर्थ सारसा, सरस्वती तीर्थ पिहोवा, प्राची तीर्थ पिहोवा, अरुणाय तीर्थ अरुणाय पिहोवा में पहुंची। इसी प्रकार 15 दिसम्बर को इस एलईडी वैन ने ब्रहायोनी तीर्थ पिहोवा, पृथुदक तीर्थ पिहोवा, सप्तसारस्वत तीर्थ मांगणा, सोम तीर्थ गुमथला गढू, ब्रहमा तीर्थ थाना, नैमिष तीर्थ नौच, वेदवती तीर्थ बलवंती, कोटिकूट तीर्थ क्योडक, 16 दिसम्बर को फल्गू तीर्थ फरल, पुंडरीक तीर्थ पूंडरी, ऋणमोचन तीर्थ रसीना, लवकुश तीर्थ मुंदड़ी, कुकृत्यानाशन तीर्थ काकौत, अन्यजन्मा तीर्थ डयोडाखेड़ी में कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी है।
उन्होंने कहा कि यह एलईडी वैन 17 दिसम्बर को नव दुर्गा तीर्थ देवीगढ़, हव्य तीर्थ भाणा, काव्य तीर्थ करोड़ा, सरक तीर्थ शेरगढ़, कपिल मुनि तीर्थ कलायत, 18 दिसम्बर को श्री तीर्थ कसान, रसमंगल तीर्थ जखोली, चक्र तीर्थ सेरधा, मुकुटेश्वरी तीर्थ मटोर, खटवांगेश्वर तीर्थ खडालवा, 19 दिसम्बर को लोकोद्वार तीर्थ लोधर जींद, कायाशोधन तीर्थ कसूहन, वंशमूलक तीर्थ बरसोला जींद, भूतेश्वर तीर्थ रानी तालाब जींद, 20 दिसम्बर को एकहंस तीर्थ इक्कस जींद, रामह्द तीर्थ रामराय, पुष्कर तीर्थ पोखरखेड़ी, 21 दिसम्बर को सोम तीर्थ पांडू पिंडारा, वराह तीर्थ वराहकलां, अश्विनी कुमार तीर्थ आसन में 48 कोस के इतिहास को वीडियो क्लीप्स के माध्यम से आमजन को दिखाने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि दूसरे रुट कुरुक्षेत्र से जींद वाया करनाल पर जाने वाली एलईडी वैन ने 14 दिसम्बर को ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, स्थानेश्वर महादेव मंदिर, भद्रकाली मंदिर, रंतुक यक्ष तीर्थ पिपली, अदिती तीर्थ अमीन, 15 दिसम्बर को नाभी कमल तीर्थ थानेसर, भीष्म कुंड तीर्थ नरकातारी, आपगा तीर्थ मिर्जापुर, बाण गंगा दयालपुर, कुलतारण तीर्थ किरमच, 16 दिसम्बर को पराशर तीर्थ बहलोलपुर वाया करनाल, विमलसर तीर्थ सग्गा, वेदवती तीर्थ सीतामाई, व्यास स्थली बस्थली, त्रिगुणानंद तीर्थ गुनियाना में कार्यक्रम दिए है। इसी प्रकार यह एलईडी वैन 17 दिसम्बर को मिश्रक तीर्थ निसंग, दक्षेश्वर तीर्थ डाचर, दशरथ तीर्थ ओंगद, गवेन्द्र तीर्थ गोंदर, 18 दिसम्बर को जमदग्नि तीर्थ जलमाणा, चुच्चुकारण्डव तीर्थ चोरकारसा, पावन तीर्थ उपलाना, जम्बूनद तीर्थ जबोला, 19 दिसम्बर को फल्गू तीर्थ फफड़ाना, ब्रह्मïा तीर्थ रसालवा, दशाश्वमेघ तीर्थ सालवन, कोटि तीर्थ कुरलन, 20 दिसम्बर को पंचदेव तीर्थ पाढ़ा, धनक्षेत्र तीर्थ असंध, हंसराज तीर्थ सर्पदधि तीर्थ सफीदों, सर्पदमन तीर्थ सफीदों, 21 दिसम्बर मचक्रुक यक्ष सींख पाथरी, हाटकेश्वर तीर्थ जींद, ययाति तीर्थ कालावा, जमदग्नि तीर्थ जामनी जींद में कार्यक्रम को दिखाएंगी।

Tuesday, December 15, 2020

दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन तर्ज पर 'री-डिजाइन' करने की तैयारी शुरू

 


दिल्ली की 540 किलोमीटर लंबी सड़कों को यूरोपियन शहरों की तर्ज पर खूबसूरत बनाने के लिए दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग ने कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंसल्टेंट को जल्द से जल्द डिटेल प्लान बना कर सौंपने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, 540 किलोमीटर लंबी उन सड़कों का यूरोपियन तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिनकी चौड़ाई 100 फीट है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह निर्देश आज दिल्ली सचिवालय पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन और विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिया है.

किसान आंदोलन से हर दिन 3500 करोड़ रुपये का नुकसान

 


उद्योग चैंबर एसोचैम का कहना है कि किसान आंदोलन से देश को हर दिन करीब 3500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. यह नुकसान लॉजिस्टिक लागत बढ़ने, श्रमिकों की कमी, टूरिज्म जैसी कई सेवाओं के न खुल पाने आदि के रूप में हो रहा है. 

एक और उद्योग चैंबर कंफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) का भी कहना है कि पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था को किसान आंदोलन से काफी नुकसान हो सकता है. 

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Assocham) ने सरकार और किसानों से इस गतिरोध को दूर करने के लिए कोई रास्ता निकालने की मांग की है. गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान करीब 20 दिन से आंदोलन कर रहे हैं.

एसोचैम का कहना है कि कई राजमार्गों के बाधित होने से माल की आवाजाही के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्ते अपनाने पड़ रहे हैं और इससे लॉजिस्टिक लागत में 8 से 10 फीसदी की बढ़त हो सकती है. इसकी वजह से दैनिक उपभोग की कीमतें और बढ़ सकती हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के ऑनलाइन आयोजन को सुनिश्चित कर रही सोशल मीडिया टीम, अबकी बार घर बैठे ही देख पाएंगे गीता महोत्सव के सभी कार्यक्रम

 


कुरुक्षेत्र 15 दिसम्बर पिछले कई सालों से धूमधाम से मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अबकी बार कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन व वर्चुअल प्रणाली से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है। इन कार्यक्रमों के ऑनलाइन आयोजन के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया सेल गठित की गई है। यह टीम अंडर ट्रेनिंग आईएएस वैशाली सिंह एवं मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी आशिमा टक्कर की देखरेख में काम कर रही है। एक तरफ जहा टीम में श्रीकृष्ण संग्रहालय के पूर्व क्यूरेटर राजेन्द्र सिंह राणा, वर्तमान क्यूरेटर बलवान सरीखे अनुभवी सदस्य है। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ विकास शर्मा, अनिल, भव्य, भारत सैनी भी टीम के साथ काम कर रहे है।
सोशल मीडिया के नए प्रयोगों को समझने के लिए केडीबी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से नमन, सचिन, अनूप सेमवाल, कशिश चौहान, रवि संबरवाल, दीक्षा कटारिया व गौरव को भी साथ जोड़ा है। सोशल मीडिया टीम पिछले दो सप्ताह से लगातार काम कर रही है। टीम ने पिछले 7 दिनों में गीता महोत्सव के आयोजन का संदेश 90 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचाया है। प्रतिदिन औसतन 13 हजार लोग महोत्सव के सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ रहे है। जो महोत्सव के करीब आते-आते और बढ़ रहे हैं।
उत्सव की सोशल मीडिया सेल इसके साथ-साथ ऑनलाइन गीता क्विज, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व लाइव महाआरती आदि का भी आयोजन कर रही है। उपरोक्त टीम तीन वीडियो सीरीज पर भी काम कर रही है। जिसमें कुरुक्षेत्र से संबंधित पौराणिक किस्से-कहानियां, 48 कोस के तीर्थों की यात्रा आधारित वीडियो सीरीज और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के साथ भी एक वीडियो सीरीज की जा रही है। विश्विद्यालय से आए छात्रों को लीड कर रहे सोशल मीडिया सेल प्रमुख नमन ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को महोत्सव से जोड़ा जाए।

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के संग जड़ेंगे ग्रामीण आंचल और विदेशों के लोग-----अनुपमा,कोविड-19 के कारण सोशल मीडिया और आनलाईन प्रणाली से विश्व के कोने-कोने में देख सकेंगे गीता महोत्सव को--,

 

 

 
अंतर्राष्टï्रीय गीता सैमिनार के साथ जुड़ेंगे 10 देशों के लोग, लंदन, आस्ट्रेलिया और मारीसिश में भी होंगे सैमिनार, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य 21 दिसम्बर को करेंगे महोत्सव का शुभारम्भ, गीता यज्ञ में डालेंगे आहुती, 25 दिसम्बर समापन समारोह दीपोत्सव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे शिकरत, 24 दिसम्बर संत सम्मेलन में योगाचार्य बाबा रामदेव होंगे मुख्यातिथि, कोरोना के कारण लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर तैयार किए कार्यक्रम, ग्रामीण आंचल तक पहुंचेंगे अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम, कोविड-19 के कारण सोशल मीडिया और आनलाईन प्रणाली से विश्व के कोने-कोने में देख सकेंगे गीता महोत्सव को, लोगों से की अपील घर में बैठकर आनलाईन ही देखे गीता महोत्सव को, 21 दिसम्बर को प्रात:10 बजे पुरुषोतमपुरा बाग में होगा गीता यज्ञ, 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक होगी महाआरती
 
कुरुक्षेत्र 15 दिसम्बर -राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुपमा ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के संग आनलाईल प्रणाली से ग्रामीण आंचल के लोगों के साथ-साथ विभिन्न देशों के लोगों को जोड़ा जाएगा। इस महोत्सव के अदभुत झरोखों को कुरुक्षेत्र सिटी ही नहीं ग्राम सचिवालयों, सीएससी सेंटरों में भी दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं अतंर्राष्टï्रीय गीता सैमिनार के साथ 10 देशों ने अपनी सहमति कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पास भिजवा दी है और केडीबी द्वारा तैयार की गई वेबसाईट के साथ भी 25 से ज्यादा देशों के लोग जुड़े हुए है। इसलिए कुरुक्षेत्र के इस महोत्सव को परम्परागत और आध्यात्मिक दृष्टिï से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

Monday, December 14, 2020

45 मिनट तक ठप रहा YouTube और Gmail, लोगों ने जमकर लिए मजे

 



सोमवार शाम अचानक यू-ट्यूब और जीमेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया और ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने गूगल के ऐप्स डाउन होने की शिकायत ट्वीट की. दुनिया भर में करोड़ों लोग इन सेवाओं का इस्तेमाल निजी और कारोबारी कामकाज के लिए करते हैं.

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल (Gmail) शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हुआ.  इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप बंद रहा. वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत मिली. आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे. लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं. इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड होने लगा.

गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान गूगल सर्च इंजन (google.com) लगातार काम कर रहा था. लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद सर्वर डाउन होने से गूगल के ऐप्स में यह दिक्कत आई है. गूगल प्ले स्टोर, शेयर डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट ने भी काम करना बंद कर दिया था. 

 

इस बीच यू-ट्यूब टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. टीम यू-ट्यूब नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, "हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं - हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे."

 

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अब सीएससी सेंटर से भी देख सकेंगे ब्रहमसरोवर की भव्य महाआरती

 


अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव को लेकर प्रशासन के अनूठे प्रयास, कुरुक्षेत्र के 381 सीएससी पर लोग लाईव देख सकेंगे महाआरती का प्रसारण, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने दिए आदेश
 
कुरुक्षेत्र 14 दिसम्बर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के कार्यक्रमों को बिना पैसा खर्च किए आमजन तक पहुंचाने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। इन प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से बिना किसी बाहरी एजेंसी को हायर किए अपने ही स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अपने निकटतम सीएससी सेंटर भी अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के दौरान ब्रहमसरोवर की भव्य महाआरती का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने एनआईसी अधिकारियों से चर्चा करने के बाद योजना को अमलीजामा पहनाने के आदेश दिए है।
कोविड-19 के कारण अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के 17 से 25 दिसम्बर तक होने वाले सभी कार्यक्रमों वर्चुअल और सोशल मीडिया प्रणाली से कार्यक्रम को दिखाए जाएंगे। इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। इस वर्ष महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ नया करने के प्रयास किए जा रहे है ताकि कम पैसा खर्च करके आनलाईन प्रणाली से अधिक से अधिक लोगों को महोत्सव के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आनलाईन प्रणाली और सोशल मीडिया से भी हटकर प्रशासन ने कुरुक्षेत्र के प्रत्येक गांव और शहर तक अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के दौरान ब्रहमसरोवर पर होने वाली महाआरती को लेकर भी एक विशेष योजना तैयार की है। इस योजना के तहत थानेसर ब्लाक के 61 सीएससी सेंटर, पिहोवा ब्लाक के 66, शाहबाद ब्लाक के 72, बाबैन ब्लाक के 40, लाडवा ब्लाक के 62, इस्माईलाबाद ब्लाक के 40 व पिपली ब्लाक के 40 सीएससी सेंटर सहित कुल 381 सीएससी सेंटरों का चयन किया है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी 381 सीएससी सेंटरों पर ब्रहमसरोवर की महाआरती के लाईव प्रसारण को देखा जा सकेगा। इन सेंटरों के वीएलई के पास लिंक भेजा जाएगा और इस लिंक से लाखों लोग घर बैठे ही ब्रहमसरोवर पर महोत्सव के दौरान 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक साय 5 बजकर 30 मिनट पर शुरु होने वाली सांध्यकालीन आरती का आनंद ले सकेंगे। इस कार्य पर सरकार और प्रशासन का एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इस की व्यवस्था करवाने के लिए एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला और सीएससी सेंटरों के जिला प्रबंधक मोहित शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इन सभी सीएससी सेंटरों पर प्रोजैक्टर के जरिए भी महाआरती दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के प्रयास है कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 के सभी कार्यक्रम वर्चुअल आनलाईन प्रणाली से लोग घर बैठे देख सकें। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एसडीएम अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ अश्विनी मलिक, केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह, एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला, जिला प्रबंधक मोहित शर्मा से चर्चा की है।
 

देश विदेश के 20 हजार लोग रोजाना दे रहे है पवित्र ग्रंथ गीता पर प्रश्नों का जवाब, अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2020 की क्विज प्रतियोगिता में अब तक 3 लाख 60 हजार 363 लोग करवा चुके है पंजीकरण, रोजाना विद्यार्थियों और आम जन के 3 विजेताओं को दिया जा रहा है 500-500 का ईनाम

 


कुरुक्षेत्र 14 दिसम्बर --उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर देश विदेश से रोजाना 20 हजार से ज्यादा लोग प्रश्नों का जवाब दे रहे है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए रिकार्ड तोड 3 लाख 60 हजार 363 लोग ऑन लाईन पंजीकरण करवा चुके है। इस प्रतियोगिता को 4 दिसम्बर से शुरू किया गया था और यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर 2020 तक चलेगी। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस प्रतियोगिता में शिरकत करें। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी और आम नागरिक को लेकर 2 ग्रुप बनाएं गए है, इन दोनों ग्रुपों में से रोजाना 3 विजेताओं को 500-500 रुपए का नगद ईनाम भी दिया जा रहा है। 
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2020 को लेकर एनआईसी की तरफ से ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव को लेकर इस वर्ष गीता जंयती पर ऑन लाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।  उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 के मध्य नजर इस बार यह दोनों प्रतियोगिताएं केडीबी और एनआईसी द्वारा समायोजित करके ऑन लाईन आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में स्कूलों के विद्यार्थी व आम जनता से कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक क्विज प्रतियोगिता के लिए 3 लाख 60 हजार 363 लोग पंजीकरण करवा चुके है और रोजाना 20 हजार लोग क्विज प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 21 दिसंबर 2020 तक चलेगी तथा एक दिन में प्रतियोगिता से सम्बन्धित 10 सवाल पूछे जाएंगे और प्रतियोगिताओं में उत्तर देने का समय 24 घंटे का होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्यक्ति को इन्टरनेशनलगीतामहोत्सवडॉटइन वैबसाईट पर लॉग इन करना होगा उसके बाद व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। इस प्रतियोगिता में 2 श्रेणी बनाई गई है, जिसमें एक श्रेणी में हरियाणा के विद्यार्थी तथा दूसरी श्रेणी में विदेश से व्यक्ति भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में 3 लेवल बनाएं गए है जिसमें ब्लॉक लेवल, जिला लेवल और राज्य स्तर पर लेवल बनाया गया है। इन्हीं 3 लेवलो में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि दोनों वर्गो में 3-3 विजेताओं को 500-500 रुपए की राशि ईनाम के रूप में दी जा रही है। इसके अलावा अंत में पहली बार 10 मोटीवेटर को भी 1-1 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तथा प्रतियोगिता के अंत में क्विज प्रतियोगिता के जवाब देने वाले 10 टॉपरों को भी 1-1 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।  उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन प्रतियोगिताओं में भाग ले। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर निर्धारित शैडयूल के अनुसार कार्यक्रम ऑन लाईन प्रणाली सोशल मीडिया के जरिए ही पर्यटकों और श्रद्घालुओं तक पहुंचाए जाएंगे, इसलिए सभी लोग घर बैठे ऑन लाईन प्रणाली से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों को देखे।

Saturday, December 12, 2020

कृषि कानूनों पर किसानों के तेवर सख्त, 14 दिसंबर को करेंगे भूख हड़ताल

 


कृषि कानूनों को लेकर किसानों के तेवर और सख्त हो गए हैं. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किसान नेताओं ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी. किसान नेताओं की ओर से कहा गया कि यूनियन के नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे. 

किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. हमें संशोधन मंजूर नहीं है. हम सरकार से बातचीत से इनकार नहीं करते हैं. कमलप्रीत पन्नू ने आगे कहा कि हमारे गांव से लोग चल पड़े हैं. लोग आ न सके इसके लिए बैरिकेड लगाए गए, वो भी तोड़ दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि अभी हमारा धरना दिल्ली के 4 प्वाइंट पर चल रहा है. कल रविवार को राजस्थान बॉर्डर से हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करेंगे. 

कमलप्रीत पन्नू आगे कहते हैं कि 14 दिसंबर को सभी किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. केंद्र हमारे आंदोलन को विफल करना चाहता है, लेकिन हम इसे शांतिपूर्वक जारी रखेंगे.

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...