Sunday, November 1, 2020

रोमांटिक फ़ोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ कपल



सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवा जोड़े की शादी के बाद कराया गया 'अंतरंग फोटोशूट' वायरल हो रहा है.




उन्हें इस फ़ोटोशूट के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन इस जोड़े ने  कहा है कि वो सोशल मीडिया से तस्वीरें नहीं हटाएंगे क्योंकि इसका मतलब ट्रोलर्स के आगे झुकना होगा.




इन तस्वीरों में इस जोड़े को एक चाय बागान में सफेद रंग के कपड़ों में हंसते, गले लगाते और एक-दूसरे के पीछे भागते हुए दिखाया गया है. लक्ष्मी और ऋषि कार्तिक ने सितंबर के महीने में एक छोटा-सा समारोह कर शादी की थी.




वो बताते हैं कि उन्होंने शादी के बाद फोटोशूट कराने का फ़ैसला किया था ताकि वो ज़्याजा तामझाम के बिना की गई अपनी शादी को ‘यादगार’ बना सकें.



ऋषि एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं और लक्ष्मी ने अभी-अभी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.



शादी यादगार बनाने के लिए कराया फ़ोटोशूट




इस जोड़े ने अप्रैल में एक शानदार शादी समारोह करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सारी योजना पर पानी फिर गया. मार्च के आख़िर में भारत में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी और संक्रमण को देखते हुए सभी तरह के समारोहों पर रोक लगा दी गई थी.




अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छोटे स्तर पर शादी समारोहों की इजाज़त दी गई. इसके बाद ऋषि और लक्ष्मी ने ज़्यादा इंतज़ार न करते हुए 16 सितंबर को अपने गृहनगर कोल्लम के एक मंदिर में शादी कर ली.




लक्ष्मी याद करती हैं, "यह एक खुशनुमा शादी समारोह था लेकिन इसमें सिर्फ़ कुछ करीबी मित्र और परिवार के लोग ही शामिल हो पाए थे. पुलिस ने सिर्फ़ 50 लोगों की इजाज़त दी थी. कई सारी पाबंदियाँ थीं."




इसके बाद जोड़े ने अपनी शादी को ‘यादगार’ बनाने के लिए फ़ोटोशूट कराने का फ़ैसला लिया.




 




Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...