Wednesday, November 25, 2020

गूगल ने किया साफ, भारत में 'Google Pay' पर नहीं लगेगा किसी तरह का चार्ज


भारत में 'Google Pay' यूजर्स के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. गूगल इंडिया ने बुधवार को साफ कर दिया है कि इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर शुल्क लगाने की घोषणा सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए है और भारत में उसके ऐप्स पर इसका कोई असर नहीं होगा. 


गूगल के इस ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि भारत में 'गूगल पे' से पैसों की लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. भारत में 'गूगल पे' पर चार्ज को लेकर चल रही खबरों का खंडन करते हुए गूगल ने कहा कि ये शुल्क सिर्फ अमेरिका के लिए है, यह भारत में 'गूगल पे' या गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर लागू नहीं होंगे.


बता दें कि ऐसी कुछ खबरें चल रही थीं कि गूगल जनवरी 2021 से अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रही है. कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा. 


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...