Tuesday, November 10, 2020

बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया, श्रेयसी सिंह, लव सिन्हा की परफॉर्मेंस कैसी रही?



बिहार चुनाव के नतीजे पूरी तरह से अभी तक सामने नहीं आए हैं. इस ख़बर को लिखे जाने तक अब तक आए रुझानों में बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.




हालांकि रुझानों ने बिहार की राजनीति के युवा चेहरों के चुनावी नतीजे की तस्वीर कुछ साफ़ कर दी है.




ये वो युवा नेता हैं, जो पूरे चुनाव के दौरान चर्चा के केंद्र में रहे. इन नेताओं को लेकर बिहार की गलियों से लेकर राजनीति के जानकारों ने कई अनुमान लगाए. लेकिन अंतिम फैसला जनता ही करती है.




उसी फैसले के तहत आइए जानते हैं किस युवा नेता पर बिहार की जनता ने क्या फैसला सुनाया और उस पर सोशल मीडिया पर क्या लिखा जा रहा है.



1. पुष्पम प्रिया




लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई और बिहार चुनाव में खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित करने वाली पुष्पम प्रिया.








चुनाव प्रचार से लेकर पत्रकारों को देने वाले इंटरव्यू में पुष्पम प्रिया जीत को लेकर काफी दावे करती थीं.




लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़, पांच बजे तक जिन दो सीटों बांकीपुर और बिस्फी पर पुष्पम प्रिया ने चुनाव लड़ा था उन दोनों ही सीटों पर वो जीतने से काफी दूर हैं.




पुष्पम प्रिया ने ऐसे रुझानों को देखकर ट्वीट किया, ''बीजेपी ने प्लूरल्स पार्टी के वोट को अपने पक्ष में कर लिया. बिहार में ईवीएम हैक हो गई. जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे ज़ीरो वोट मिले.''









 

 2. लव सिन्हा




शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे.




लव सिन्हा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''मेरे पिताजी अगर बिहारी बाबू हैं तो मैं बिहारी पुत्र हूं.''




लव सिन्हा भी पुष्पम प्रिया की तरह बांकीपुर सीट से चुनावी मैदान में थे. ख़बर को लिखे जाने तक लव सिन्हा बीजेपी के नितिन बाबिन से काफ़ी पीछे चल रहे हैं.




लव को चुनावी मैदान पर जनता का लव ना मिलने की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.



5. श्रेयसी सिंह




इंटरनेशनल लेवल की शूटर रही श्रेयसी सिंह जमुई सीट से मैदान में थीं.




श्रेयसी के पिता और बिहार के नेता दिग्विजय सिंह केंद्र में मंत्री भी रह चुके थे. श्रेयसी की मां पुतुल देवी सांसद रही हैं.




ऐसे में जब श्रेयसी बीजेपी की टिकट पर जमुई से मैदान में उतरीं तो लोगों का ध्यान खींचने में सफ़ल रहीं.




ख़बर को लिखे जाने तक जमुई सीट पर श्रेयसी आगे चल रही हैं.श्रेयसी सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.



प्रभात रंजन ने लिखा, ''नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं, ये अच्छी बात है.''

















Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...