Thursday, November 5, 2020

अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई


रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट ने साफ किया कल अर्नब गोस्वामी को अंतरिम राहत पर भी सुनवाई होगी। दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गोस्वामी को बुधवार सुबह गिरफ्तार करने के बाद देर शाम अलीबाग की एक अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने छह घंटे की मैराथन सुनवाई के बाद 14 दिन यानी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले में अर्नब के अलावा दो अन्य आरोपियों फिरोज मोहम्मद शेख और नितेश सारदा को भी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।  


 राज्य मानवाधिकार आयोग ने रायगढ़ एसपी को तलब किया
महाराष्ट्र के मानवाधिकार आयोग ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी मामले में रायगढ़ के एसपी को प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ शुक्रवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...