Thursday, November 5, 2020

अमेरिकी चुनावः एरिज़ोना में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकले जो बाइडन




एरिज़ोना में वोटों की गिनती के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ डेमोक्रैटिक जो बाइडन ने वहां अब बढ़त बना ली है.


राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाले मैरीकोपा काउंटी ने बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह एक लाख 40 हज़ार और मतपत्रों के नतीजे जारी किए. मैरीकोपा काउंटी में डोनाल्ड ट्रंप के मुक़ाबले जो बाइडन के पक्ष में अब तक 74,514 वोट अधिक पड़े हैं.


बात अगर पूरे राज्य की करें तो बाइडन की यहां कुल बढ़त 68 हज़ार मतों की है. हालांकि मैरीकोपा काउंटी ने नतीजों के जो दो नए बैच जारी किए हैं उनमें ट्रंप के वोटों का हिस्सा 57 फ़ीसद था. लेकिन पूरे राज्य में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के मतों का अंतर इससे कम नहीं हुआ.


न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब जीतने के लिए ट्रंप को एरिज़ोना के डेमोक्रैटिक पार्टी के समर्थन वाले बाक़ी हिस्सों में भी उसी अनुपात में वोट चाहिए होंगे.


वहीं एसोसिएट प्रेस न्यूज़ एजेंसी के ज़रिए कुछ प्रतिष्ठानों ने एरिज़ोना के नतीजों में डेमोक्रैटिक पार्टी की जीत का अनुमान लगा चुके हैं.


हमने पहले ही बताया है कि मैरीकोपा काउंटी रिकॉर्ड दफ़्तर के बाहर रात को वोटों की गिनती के दौरान क़रीब 200 रिपब्लिकन समर्थकों ने प्रदर्शन किया.


ट्रंप के ये समर्थक सोशल मीडिया पर उस ग़लत दावों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के वोटों की गिनती नहीं किए जाने की बात कही गई थी.






Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...