मिडिल क्लास ने इस देश को बनाया है ,वॉल स्ट्रीट ने नहीं - बाइडन
जो बाइडन अपने शहर, पेंसिल्वेनिया के स्क्रैन्टन पहुंचे. मास्क पहनकर लाउड स्पीकर की मदद से अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें इस देश की रीढ़ को फिर से सही करना है...मिडिल क्लास ने इस देश को बनाया है, वॉल स्ट्रीट ने नहीं."
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शहर वापस लौट कर अच्छा लग रहा है.
पेंसिल्वेनिया एक प्रमुख राज्य है, बाइडन अभी पोल्स के मुताबिक आगे चल रहे हैं, लेकिन उनके समर्थकों को पता है कि ट्रंप वहां 2016 में सिर्फ 0.7% के अंतर से जीतने में कामयाब रहे थे.
पोलिंग स्टेशन पर डांस--
फ़िलेडेलफ़िया के एक पोलिंग स्टेशन पर 'जॉय टू द पोल्स' नाम का एक ग्रुप डांस करता हुआ नज़र आया. उनका कहना है पोलिंग स्टेशन पर संगीत की मदद से वो तनाव को कम करना चाहते हैं.
ट्विटर पर इस डांस का वीडियो पोस्ट कर इस ग्रुप मे लिखा, "वोटिंग मज़ेदार होनी चाहिए"