Wednesday, November 25, 2020

गूगल ने किया साफ, भारत में 'Google Pay' पर नहीं लगेगा किसी तरह का चार्ज


भारत में 'Google Pay' यूजर्स के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. गूगल इंडिया ने बुधवार को साफ कर दिया है कि इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर शुल्क लगाने की घोषणा सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए है और भारत में उसके ऐप्स पर इसका कोई असर नहीं होगा. 


गूगल के इस ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि भारत में 'गूगल पे' से पैसों की लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. भारत में 'गूगल पे' पर चार्ज को लेकर चल रही खबरों का खंडन करते हुए गूगल ने कहा कि ये शुल्क सिर्फ अमेरिका के लिए है, यह भारत में 'गूगल पे' या गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर लागू नहीं होंगे.


बता दें कि ऐसी कुछ खबरें चल रही थीं कि गूगल जनवरी 2021 से अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रही है. कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा. 


 


एक वयस्क महिला अपनी मर्जी से कहीं और किसी के भी साथ रहने के लिए आजाद है : दिल्ली हाई कोर्ट


दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि एक वयस्क महिला अपनी मर्जी से कहीं और किसी के भी साथ रहने के लिए स्वतंत्र है. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट में एक युवती के परिवार ने अपनी बेटी को पेश करने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई गई थी. कोर्ट ने इसी मामले की सुनवाई में अपना फैसला सुनाया है.

युवती के परिवार का दावा था कि वह गायब हो गई है. लेकिन इस मामले में खुद युवती ने कोर्ट के सामने पेश होकर बताया कि वह अपने परिवार और घर को छोड़कर अपनी मर्जी से आई है और फिलहाल शादी करके एक व्यक्ति के साथ रह रही है. युवती ने सेक्शन 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज कराया है.  


लड़की बोली- अपनी मर्जी से घर छोड़ा


ऐसे में जब कोर्ट ने पाया कि युवती गायब नहीं है बल्कि अपनी मर्जी से अपने पैतृक घर को छोड़कर किसी व्यक्ति के साथ शादी करके रह रही है तो उसने इस मामले में याचिका का निपटारा कर दिया. मामले को निपटाते हुए अदालत ने कहा कि कोई भी वयस्क महिला अपनी मर्जी से कहीं भी और किसी के भी साथ रहने के लिए स्वतंत्र है.


मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पाया कि इस युवती की पैदाइश साल 2000 की है. यानी वह तकरीबन 20 साल की है, और वयस्क है. ऐसी स्थिति में परिजन उस पर अपना कोई भी फैसला थोपने के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं. 





कोरोना से संक्रमित 23 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 135226 में से 125845 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 25 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 10 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 23 नए केस सामने आए है और एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 7054 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 135226 में से 125845 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 23 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 10 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और धोबी मौहल्ला के एक 72 वर्षीय कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 135226 में से 125845 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7491 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 7054 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 111 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 326 एक्टीव केस है।

Saturday, November 21, 2020

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर से मिला गांजा, हिरासत में पति-पत्नी


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के मुंबई स्थित फ्लैट पर शनिवार को छापा मारकर गांजा जब्त किया है। इसके बाद दंपती को हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी द्वारा अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे गए। 


एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि भारती और उनके पति को एनसीबी ने मादक पदार्थों के सेवन के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों को आगे की जांच के लिए एनसीबी अपने जोनल कार्यालय लेकर गई है। 
जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की गिरफ्त में आए एक ड्रग पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर पर छापेमारी की गई। उनके घर छापामारी में संदिग्ध पदार्थ मिला है, जो गांजा माना जा रहा है। 
  


 


कोरोना से संक्रमित 41 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 129207 में से 120830 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 21 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 28 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 41 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6949 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 129207 में से 120830 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 41 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 129207 में से 120830 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7365 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6949 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 108 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 308 एक्टीव केस है।

 

 

Friday, November 20, 2020

टीआरपी घोटाला: प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज की मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही कथित फर्जी टीआरपी घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। दरअसल, टीआरपी घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच की जा रही है। इसे लेकर ही ईडी ने शिकायत दर्ज की है। 


 दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत ईडी को जांच के लिए किसी राज्य की सहमति की जरूरत नहीं है। जाहिर है फर्जी टीआरपी घोटाले की जांच शुरू करने में ईडी पूरी तरह स्वतंत्र है। इस मामले में मुंबई पुलिस पहले से जांच कर रही है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। मगर, मुंबई पुलिस पर जांच में पक्षपात के आरोप भी लग रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआरआर) दाखिल की है, जो पुलिस प्राथमिकी के समान है। ईडी ने अक्तूबर में दाखिल की गई मुंबई पुलिस की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद यह मामला दर्ज किया है।


सूत्रों ने कहा कि ईडी जल्द ही पुलिस प्राथमिकी में नामजद समाचार चैनलों के अधिकारियों और अन्य लोगों को तलब करके उनसे पूछताछ करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी। दरअसल, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिये एक शिकायत दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टीवी चैनल टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) से छेड़छाड़ कर रहे हैं।


 


 


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे संगठन सचिव सारथ तिवारी के निवास पर


कुरुक्षेत्र 20 नवम्बर-- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के किसानों को समृद्घ बनाने की योजनाओं पर सरकार लगातार काम कर रही है। इस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा किसानों के हित की बात की है और आय को दौगुना करने की तरफ विशेष फोकस रखा है। इस प्रदेश के किसानों को धान के सीजन में जरा सी भी परेशानी नहीं आने दी गई और धान का एक-एक दाना खरीदने का काम किया है।

उपममुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को सायं जजपा के युवा प्रदेश संगठन सचिव सारथ तिवारी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, शाहबाद विधायक रामकरण काला, शुगर फैड बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठï जजपा नेता डा. जसविन्द्र सिंह खैरा, जजपा के वरिष्ठï नेता योगेश शर्मा, रणदीप कौल, नरेन्द्र घराड़सी ने संगठन सचिव सारथ तिवारी के भाई पार्थ तिवारी के विवाह पर शुभकामनाएं और अपने आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों डा. मोहन लाल तिवारी, शिक्षिका अंजु तिवारी, श्याम तिवारी, विश्वनाथ तिवारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी है।

उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार धान के सीजन में व्यवस्थित तरीके से फसल खरीदने का काम किया और प्रदेश की मंडियों से कॉमन तथा सुपर फाईन ए ग्रेड की 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का काम किया। सरकार ने धान की खरीद करने पर 90 प्रतिशत भुगतान करके किसानों को ओर समृद्घ बनाने का प्रयास किया है। इस सरकार ने धान के सीजन में किसानों को किसी भी तरीके से कोई परेशानी नहीं आने दी गई और धान का एक-एक दाना खरीदा। इसके साथ ही धान की फसल का भुगतान भी साथ-साथ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दो-तीन मंडियों में कुछ कमियां नजर आई और करनाल में खामियां मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी की। अगर भविष्य में भी किसी मंडी में कोई गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा भी नहीं जाएगा।

उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार मजबुती के साथ प्रदेश का विकास कर रही है और आने वाले समय में ओर अधिक मजबुती के साथ काम करेगी ताकि प्रदेश का समान रुप से चहुमुखी विकास हो और प्रदेश के लोगों को सुख सुविधाएं मिल पाए। यहां पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा के युवा संगठन सचिव सारथ तिवारी और परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की तथा यहां पर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं और आमजन से भी मुलाकात की। इस कार्यक्रम से पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गांव संघोर में कंवर सिंह के निवास पर भी पहुंचे।

कोरोना से संक्रमित 38 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 127931 में से 119583 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 20 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 95 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 38 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6921 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 127931 में से 119583 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 38 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 95 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 127931 में से 119583 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7324 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6921 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 108 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 295 एक्टीव केस है।

 

 

Thursday, November 19, 2020

पाक में एयरस्ट्राइक की अफवाह:खबर उड़ी कि सेना ने POK में हमला किया, थोड़ी देर बाद सेना का बयान- ये फेक रिपोर्ट्स, आज गोली ही नहीं चली


गुरुवार शाम करीब 7 बजे अचानक टीवी चैनलों पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबरें आईं। हालांकि, 10-15 मिनट में ही एयरस्ट्राइक की खबरें हटा ली गईं। करीब आधे घंटे बाद सेना को बयान जारी करना पड़ा कि आज तो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गोली ही नहीं चली। इसके बाद फिर सेना ने कहा कि LoC पार कर PoK में सेना की स्ट्राइक की रिपोर्ट्स फेक हैं।


दरअसल, इस गफलत की वजह न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट है। इसमें PoK में जारी सेना की पिनपॉइंट स्ट्राइक का जिक्र है। सेना के ये ऑपरेशन पिछले दिनों से जारी हैं। इस पिनपॉइंट स्ट्राइक का मतलब ऐसे ठिकानों को तबाह करना, जिनमें आतंकियों के होने की आशंका है। हालांकि, कई जगहों पर इसी पिनपॉइंट ऑपरेशन को एयरस्ट्राइक बता दिया गया।


PTI की खबर में भी यही जिक्र है कि सेना ने आतंकी लॉन्चपैड्स को चुनकर तबाह किया। मारे गए ज्यादातर आतंकवादी पाकिस्तान और विदेशी हैं। इस ऑपरेशन में भारत को न के बराबर नुकसान हुआ है। दिन और वक्त का जिक्र इस खबर में नहीं है।





 




कोरोना से संक्रमित 43 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 127028 में से 118807 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 19 नवम्बर --जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 26 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 43 नए केस सामने आए है और एक कोरोना पाजिटिव 3 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6826 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 1127028 में से 118807 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 43 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 26 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक 3 वर्षीय बालक की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 127028 में से 118807 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7286 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6826 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 108 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 352 एक्टीव केस है।

Tuesday, November 17, 2020

कोरोना वायरस की वेव टू को रोकने के लिए तैयार करे माईक्रो प्लान--बराड़


कुरुक्षेत्र 17 नवम्बर-- उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस वेव टू को रोकने के लिए माईक्रो प्लान तैयार करना होगा। इस माईक्रो प्लान के तहत ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कुरुक्षेत्र जिले में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कार्य करना होगा। इस जिले में सैम्पलिंग की दर को बहुत अधिक बढ़ाना होगा और मृत्युदर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सजग होकर काम करना होगा। इस कार्य में जो भी अधिकारी और कर्मचारी कामचोरी अैर लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं एसीआर में भी रिमार्कस दर्ज किए जा सकते है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने एसडीएम थानेसर अखिल पिलानी, एसडीएम शाहबाद डा. किरण सिंह, एसडीएम पिहोवा व लाडवा सोनू राम व सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह के साथ-साथ सभी एसएमओ से कोविड-19 को लेकर किए गए प्रबंधों की फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वैव टू को रोकने के लिए सभी अधिकारियों को गम्भीरता और मुस्तैदी के साथ काम करना होगा और अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी करनी होगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि कुरुक्षेत्र जिले में रोजाना 2 हजार के आसपास कोरोना के सैम्पल लिए जाए और गम्भीर बिमारियों से ग्रस्त लोगों का डाटा एकत्रित करके उन्हे समय रहते उपचार दिया जाए। इस कार्य को करने के लिए नगर पार्षदों, सरपंचों-पंचों की मदद ली जाए ताकि अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किए जा सके। सभी एसडीएम कंटेनमेंट जोन का नियमित रुप से निरीक्षण करे और नियमित रुप से एसएमओ के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक करे ताकि कमियों को समय रहते पूरा किया जा सके और लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पीएचसी, सीएचसी, एलएनजेपी और मोबाईल टीमों द्वारा नियमित रुप से कोरोना के सैम्पल लिए जाए। इतना ही लोगों को कोरोना के प्रति बचाव के लिए जागरुक भी किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को ओर अधिक बल दिया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि सभी एसएमओ और एमओ को एक सैनिक के रुप में कार्य करना होगा और कुरुक्षेत्र जिले को कोरोना वेव टू से किसी भी कीमत पर बचाना होगा। सभी अधिकारी मिलकर इस कार्य को करेंगे। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के सैम्पल कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सहयोग करे ताकि कुरुक्षेत्र को कोरोना वायरस से बचाया जा सके। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ अनुपमा, डा. रमेश सभ्रवाल, डा. अनुपमा, सीएमजीजीए आशिमा टक्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना से संक्रमित 20 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 125050 में से 116937 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 17 नवम्बर --जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 29 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 20 नए केस सामने आए है और एक कोरोना पाजिटिव महिला की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6767 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 125050 में से 116937 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 20 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक कोरोना पाजिटिव 75 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 125050 में से 116937 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7205 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6767 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 107 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 331 एक्टीव केस है।

Sunday, November 15, 2020

कोरोना से संक्रमित 44 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 123257 में से 115628 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 13 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 26 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 44 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6684 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 123257 में से 115628 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 44 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 26 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 123257 में से 115628 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7114 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6684 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 105 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 325 एक्टीव केस है।

 

 

Wednesday, November 11, 2020

कुत्ते की फोटो शेयर करने वाला ऐप, आज बना 100 बिलियन डॉलर्स की कंपनी



दस साल पहले सॉफ्टवेयर डिजाइनर्स केविन सिस्टरोम और माइक क्रीगर ने एक फोटो शेयर करने वाला एप लॉन्च किया था और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस एप पर लोग अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को शेयर किया करेंगे. केविन ने इस एप पर सबसे पहले एक स्ट्रीट डॉग की तस्वीर शेयर की थी जो एक स्टॉल से खाना मांग रहा था. ये तस्वीर मशहूर एप इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई सबसे पहली तस्वीर थी.



हालांकि केविन या माइक को अंदाजा भी नहीं था कि आने वाले एक दशक में उनका एप सोशल मीडिया की दुनिया में क्रांति ले आएगा. इस एप पर दो महीनों में एक मिलियन लोगों ने अकाउंट बनाया. एक साल में ये आंकड़ा 10 मिलियन हो चुका था और अब इस एप पर 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग मौजूद हैं और आश्चर्यजनक रूप से ये अंडे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक तस्वीरों में से एक है.



साल 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था और आज इस एप की कीमत 100 बिलियन डॉलर्स से भी अधिक है. इंस्टाग्राम ने ना सिर्फ तस्वीरों को एस्थेटिक तरीके से जाहिर करने में मदद की बल्कि इस एप के चलते कई सारे सोशल मीडिया इंफ्लूएजर्स का प्रभाव भी देखने को मिला है. मिसेज हिंच नाम की इस सोशल मीडिया इंफ्लूएजर के 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे इस एप के सहारे काफी पैसे कमा रही हैं.



इंस्टाग्राम ने सेलेब्स को भी अपनी कमाई बढ़ाने का और अपने फैंस के साथ कनेक्ट करने का एक शानदार माध्यम दिया है. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक किए गए 20 पोस्ट्स में आठ पोस्ट्स केवल काइली जेनर के हैं. काइली जेनर की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फॉलोइंग भी है और हाल ही में उनके 200 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं.



रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर हैं और वे इस एप पर टॉप एथलीट्स में शुमार किए जाते हैं. रोनाल्डो के 241 मिलियन फॉलोअर्स हैं.



सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर कई तरह के जानवरों की भी जबरदस्त फॉलोइंग है. जिफ पोम नाम के डॉग के 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और ये डॉग अपनी लोकप्रियता के बाद केटी पेरी के फेमस सॉन्ग डार्क हॉर्स में भी नजर आया था.



भारत में भी इंस्टाग्राम एप काफी लोकप्रिय है और इस एप पर कई भारतीय सितारों का दबदबा है. सुपरस्टार क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इस एप पर 58 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. 









कोरोना से संक्रमित 40 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 122048 में से 114320 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 11 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 16 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 40 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6626 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 122048 में से 114320 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 40 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 16 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 122048 में से 114320 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7040 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6626 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 105 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 309 एक्टीव केस है।

 

 

Tuesday, November 10, 2020

बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया, श्रेयसी सिंह, लव सिन्हा की परफॉर्मेंस कैसी रही?



बिहार चुनाव के नतीजे पूरी तरह से अभी तक सामने नहीं आए हैं. इस ख़बर को लिखे जाने तक अब तक आए रुझानों में बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.




हालांकि रुझानों ने बिहार की राजनीति के युवा चेहरों के चुनावी नतीजे की तस्वीर कुछ साफ़ कर दी है.




ये वो युवा नेता हैं, जो पूरे चुनाव के दौरान चर्चा के केंद्र में रहे. इन नेताओं को लेकर बिहार की गलियों से लेकर राजनीति के जानकारों ने कई अनुमान लगाए. लेकिन अंतिम फैसला जनता ही करती है.




उसी फैसले के तहत आइए जानते हैं किस युवा नेता पर बिहार की जनता ने क्या फैसला सुनाया और उस पर सोशल मीडिया पर क्या लिखा जा रहा है.



1. पुष्पम प्रिया




लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई और बिहार चुनाव में खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित करने वाली पुष्पम प्रिया.








चुनाव प्रचार से लेकर पत्रकारों को देने वाले इंटरव्यू में पुष्पम प्रिया जीत को लेकर काफी दावे करती थीं.




लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़, पांच बजे तक जिन दो सीटों बांकीपुर और बिस्फी पर पुष्पम प्रिया ने चुनाव लड़ा था उन दोनों ही सीटों पर वो जीतने से काफी दूर हैं.




पुष्पम प्रिया ने ऐसे रुझानों को देखकर ट्वीट किया, ''बीजेपी ने प्लूरल्स पार्टी के वोट को अपने पक्ष में कर लिया. बिहार में ईवीएम हैक हो गई. जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे ज़ीरो वोट मिले.''









 

 2. लव सिन्हा




शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे.




लव सिन्हा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''मेरे पिताजी अगर बिहारी बाबू हैं तो मैं बिहारी पुत्र हूं.''




लव सिन्हा भी पुष्पम प्रिया की तरह बांकीपुर सीट से चुनावी मैदान में थे. ख़बर को लिखे जाने तक लव सिन्हा बीजेपी के नितिन बाबिन से काफ़ी पीछे चल रहे हैं.




लव को चुनावी मैदान पर जनता का लव ना मिलने की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.



5. श्रेयसी सिंह




इंटरनेशनल लेवल की शूटर रही श्रेयसी सिंह जमुई सीट से मैदान में थीं.




श्रेयसी के पिता और बिहार के नेता दिग्विजय सिंह केंद्र में मंत्री भी रह चुके थे. श्रेयसी की मां पुतुल देवी सांसद रही हैं.




ऐसे में जब श्रेयसी बीजेपी की टिकट पर जमुई से मैदान में उतरीं तो लोगों का ध्यान खींचने में सफ़ल रहीं.




ख़बर को लिखे जाने तक जमुई सीट पर श्रेयसी आगे चल रही हैं.श्रेयसी सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.



प्रभात रंजन ने लिखा, ''नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं, ये अच्छी बात है.''

















सुपर ओवर में पहुंचा बिहार का फाइनल


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शाम 7 बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला देखा जा रहा है. अंतिम नतीजों के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ सकता है. तभी तय होगा कि बिहार का अगला बिग बॉस कौन बनेगा?


शाम 7 बजे तक 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी


शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शाम 7 बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला देखा जा रहा है. इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं. वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.  


चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर,  33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है. 


चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई. अभी देर रात तक गिनती चलेगी. शाम साढ़े 6 बजे तक एनडीए की 123 सीटों पर बढ़त है. जबकि महागठबंधन 112 सीटों तक पहुंच गया है. शाम 5 बजे तक के रुझानों के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एनडीए रुझानों में 126 सीटों के आसपास है और महागठबंधन 110 सीटों तक पहुंच गया है. जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आ रही हैं. अब कुछ सीटों पर फाइनल नतीजे आने शुरू हो हैं.
 
भारतीय जनता पार्टी बिहार में सीटों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और 73 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जबकि राजद दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, राजद अभी 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. महागठबंधन में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए में जदयू 50 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए है.

देर रात तक आएंगे नतीजे: चुनाव आयोग



चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे. कोरोना संकट काल में कई सावधानियों के साथ वोटों की गिनती हो रही है, साथ ही काउंटिंग बूथ की संख्या भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. दोपहर ढाई बजे तक करीब 1.34 करोड़ वोट गिने गए, जबकि तीन करोड़ से अधिक वोट गिने जाने बाकी हैं.


कोरोना से संक्रमित 21 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 121287 में से 113413 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 10 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 32 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 21 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6610 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 121287 में से 113413 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 21 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 32 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 121287 में से 113413 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7000 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6610 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 105 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 285 एक्टीव केस है।


 

 

जिले में पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी करने पर पूर्णत: प्रतिबंध--- बराड


कुरुक्षेत्र 10 नवम्बर-- जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सर्दियों के मौसम में बुजुर्गों, बच्चों में संवेदनशीलता और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए एनजीटी के निर्देशानुसार वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिला कुरुक्षेत्र में पटाखों की बिक्री, खरीददारी और आतिशबाजी करने पर पूर्णत: पाबंदी लगाई जाती है। जिले में किसी भी पटाखा विक्रेता पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही जिले में कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति इन आदेशों की उल्लघंना करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने मंगलवार को जारी आदेशों में कहा कि एनजीटी, हरियाणा के मुख्य सचिव, हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन कमेटी व हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अम्बाला के क्षेत्रीय अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार नवम्बर में एयर क्वालिटी का स्तर 238.03(पीएम 2.5) पाया गया है, जिसे निम्रस्तर का माना गया है। इसलिए 1973 की धारा 144 व अन्य शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुरुक्षेत्र जिला में हर प्रकार के पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री व इस्तेमाल करने पर 10 नवम्बर की अर्धरात्रि से लेकर 30 नवम्बर 2020 की अर्धरात्रि तक पूर्णत: पाबंदी रहेगी। इसके साथ-साथ जिले में पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाईसैंस भी जारी नहीं किए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति, दुकानदार इन आदेशों की उल्लघंना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा व विस्फोटक अधिनियम 1884 तथा विस्फोटक नियम 2008 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि परिजन अपने क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखेंगे की कोई बच्चा या नाबालिग व्यक्ति इन आदेशों की उल्लघंना ना करे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, सम्बन्धित उपमंडल अधिकारी नागरिक, जिला परिषद के आयुक्त इन अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे जहां भी आवश्यक हो, संबंधित एसएचओ के साथ निरीक्षण व छापेमारी करें और आदेशों की उल्लंघना करने वालों को वारंट जारी कर कार्रवाई करे।

 

Sunday, November 8, 2020

कश्मीर में दुनिया की सबसे महंगी फसल अब खतरे में


कश्मीर में बड़ी मात्रा में केसर उगाया जाता है. यह दुनिया की सबसे महंगी फसल मानी जाती है. इतना ही नहीं कश्मीरी केसर को दुनिया में सबसे अच्छा केसर माना जाता है. यह कश्मीर में केसर की चुनाई का मौसम है, लेकिन किसान उत्पादन से खुश नहीं हैं क्योंकि यह कई सालों से लगातार घट रहा है.



2010 में कश्मीर में केसर की खेती के पुनरुद्धार के लिए केसर मिशन शुरू किया गया था, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 411 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे. परियोजना के तहत, केसर के खेतों में स्प्रिंकलर सिंचाई करने के लिए 126 बोरवेल खोदे जाने थे.



शुरुआत में यह परियोजना पांच साल के लिए शुरू की गई थी, लेकिन जब जम्मू-कश्मीर सरकार 2015 की समय सीमा को पूरा करने में विफल रही तो केंद्र सरकार ने बाद में दो और वर्षों तक इसके विस्तार को मंजूरी दे दी. बाद में 2018 में इसे फिर से दो साल के लिए बढ़ा दिया गया.



स्थानीय केसर उत्पादकों का कहना है कि पिछले 10 सालों से पंपोर में केसर उगाने वाले किसान स्प्रिंकलर वाली सिंचाई सुविधा के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने पिछले कई सालों से तमाम दिक्कतों का सामना कर रही केसर की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए इसे मुहैया कराने का वादा किया था.





कमला हैरिस संग काम कर चुकी हैं शत्रुघ्न सिन्हा की भतीजी! शेयर की फोटो


अमेर‍िकी चुनाव में उप-राष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैर‍िस की जीत पर भारतवासी भी खुश हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कमला हैर‍िस के साथ अपनी भतीजी प्रीता सिंह की एक पुरानी फोटो ट्वीट की है.


शत्रुघ्न की भतीजी का कमला हैरिस संग कनेक्शन?


तस्वीर में कमला हैरिस और प्रीता एक दूसरे के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. शत्रुघ्न ने इस फोटो को साझा करते हुए बताया कि उनके बड़े भाई की बेटी प्रीता सिंह, कमला हैरिस को बहुत करीब से जानती हैं. उन्होंने लिखा- 'बहुत बहुत बधाई! पूरी दुनिया जो बाइडेन की शानदार और डिजर्व‍िंग जीत से बहुत खुश है! हमें कमला हैरिस जैसी शानदार, बुद्धिमान और बौद्ध‍िक समानता वाली महिला को नहीं भूलना चाहिए, जिनकी जीत तय थी'


सीएम मनोहर लाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया की माता के निधन पर व्यक्त किया शोक



लाडवा 8 नवम्बर ---मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया की माता स्वर्गीय परवारी देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल लाडवा रविदास नगर में केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया के आवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वर्गीय परवारी देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घाजंलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया, बंतो कटारिया, ज्योतिराम कटारिया, सुरेश कटारिया, राजेंद्र कटारिया, सुभाष कटारिया, मणिराम कटारिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दु:ख सांझा किया।

मुख्यमंत्री ने रत्न लाल कटारिया व परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि परम पिता परमात्मा स्वर्गीय परवारी देवी को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार के सदस्यों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दु:ख की घड़ी में सभी परिवार के सदस्यों के साथ खड़े है। इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री देवेन्द्र शर्मा, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, यमुना नगर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, भाजपा नेता गणेश दत्त, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, महामंत्री रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा, यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, लाडवा नगर पालिका चेयरमैन साक्षी खुराना सहित अन्य अधिकारी, भाजपा नेता, पार्षद गण और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

केन्द्रीय रत्न लाल कटारिया कहा कि उनकी माता स्वर्गीय परवारी देवी की रस्म क्रिया 9 नवम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर सायं 3 बजे तक लाडवा में पिपली रोड़ पर स्थित ब्लू हैवन पैलेस में होगी।


 

 

कोरोना से संक्रमित 17 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 119539 में से 112269 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 8 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 29 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 17 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6557 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 119539 में से 112269  सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 17 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 119539 में से 112269 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6950 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6557 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 105 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 288 एक्टीव केस है।

 

 

Thursday, November 5, 2020

अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई


रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट ने साफ किया कल अर्नब गोस्वामी को अंतरिम राहत पर भी सुनवाई होगी। दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गोस्वामी को बुधवार सुबह गिरफ्तार करने के बाद देर शाम अलीबाग की एक अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने छह घंटे की मैराथन सुनवाई के बाद 14 दिन यानी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले में अर्नब के अलावा दो अन्य आरोपियों फिरोज मोहम्मद शेख और नितेश सारदा को भी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।  


 राज्य मानवाधिकार आयोग ने रायगढ़ एसपी को तलब किया
महाराष्ट्र के मानवाधिकार आयोग ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी मामले में रायगढ़ के एसपी को प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ शुक्रवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।


 


अमेरिकी चुनावः एरिज़ोना में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकले जो बाइडन




एरिज़ोना में वोटों की गिनती के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ डेमोक्रैटिक जो बाइडन ने वहां अब बढ़त बना ली है.


राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाले मैरीकोपा काउंटी ने बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह एक लाख 40 हज़ार और मतपत्रों के नतीजे जारी किए. मैरीकोपा काउंटी में डोनाल्ड ट्रंप के मुक़ाबले जो बाइडन के पक्ष में अब तक 74,514 वोट अधिक पड़े हैं.


बात अगर पूरे राज्य की करें तो बाइडन की यहां कुल बढ़त 68 हज़ार मतों की है. हालांकि मैरीकोपा काउंटी ने नतीजों के जो दो नए बैच जारी किए हैं उनमें ट्रंप के वोटों का हिस्सा 57 फ़ीसद था. लेकिन पूरे राज्य में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के मतों का अंतर इससे कम नहीं हुआ.


न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब जीतने के लिए ट्रंप को एरिज़ोना के डेमोक्रैटिक पार्टी के समर्थन वाले बाक़ी हिस्सों में भी उसी अनुपात में वोट चाहिए होंगे.


वहीं एसोसिएट प्रेस न्यूज़ एजेंसी के ज़रिए कुछ प्रतिष्ठानों ने एरिज़ोना के नतीजों में डेमोक्रैटिक पार्टी की जीत का अनुमान लगा चुके हैं.


हमने पहले ही बताया है कि मैरीकोपा काउंटी रिकॉर्ड दफ़्तर के बाहर रात को वोटों की गिनती के दौरान क़रीब 200 रिपब्लिकन समर्थकों ने प्रदर्शन किया.


ट्रंप के ये समर्थक सोशल मीडिया पर उस ग़लत दावों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के वोटों की गिनती नहीं किए जाने की बात कही गई थी.






कोरोना से संक्रमित 65 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 117553 में से 110206 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 5 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 31 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 65 नए केस सामने आए है और एक 35 वर्षीय कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6394 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 117553 में से 110206 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 65 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 31 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 117553 में से 110206 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6893 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6394 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 105 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 394 एक्टीव केस है।

Tuesday, November 3, 2020

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020: ट्रंप या बाइडन कौन होगा अगला राष्ट्रपति







मिडिल क्लास ने इस देश को बनाया है ,वॉल स्ट्रीट ने नहीं - बाइडन










जो बाइडन अपने शहर, पेंसिल्वेनिया के स्क्रैन्टन पहुंचे. मास्क पहनकर लाउड स्पीकर की मदद से अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें इस देश की रीढ़ को फिर से सही करना है...मिडिल क्लास ने इस देश को बनाया है, वॉल स्ट्रीट ने नहीं."


उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शहर वापस लौट कर अच्छा लग रहा है.


पेंसिल्वेनिया एक प्रमुख राज्य है, बाइडन अभी पोल्स के मुताबिक आगे चल रहे हैं, लेकिन उनके समर्थकों को पता है कि ट्रंप वहां 2016 में सिर्फ 0.7% के अंतर से जीतने में कामयाब रहे थे.













 




 







पोलिंग स्टेशन पर डांस--






फ़िलेडेलफ़िया के एक पोलिंग स्टेशन पर 'जॉय टू द पोल्स' नाम का एक ग्रुप डांस करता हुआ नज़र आया. उनका कहना है पोलिंग स्टेशन पर संगीत की मदद से वो तनाव को कम करना चाहते हैं.


ट्विटर पर इस डांस का वीडियो पोस्ट कर इस ग्रुप मे लिखा, "वोटिंग मज़ेदार होनी चाहिए"



 









करवा चौथ के दिन औरतें ना करें ये अशुभ मानी जाने वाली गलतियां


सुहाग और प्यार का प्रतीक करवा चौथ महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं न सिर्फ पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है बल्कि यह रिश्तों को सहेजने का मौका भी देता है। ये व्रत बहुत नियम और सावधानी से किया जाता है। मगर कई बार जानें-अनजाने महिलाएं कुछ ऐसे काम कर देते हैं जिसका बुरा असर रिश्तों में देखने को मिलता है। वहीं कुछ काम तो अशुभ माने जाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं को इस व्रत के दौरान कभी नहीं करने चाहिए।

 

अपना श्रृंगार का सामान ना बांटें किसी दूसरी औरत से...

कई बार महिलाएं जाने-अनजाने में अपने मेकअप का सामान दूसरों के साथ शेयर कर लेती हैं लेकिन ऐसा करने की गलती ना करें। जेठानी हो या देवरानी, बहन हो या भाभी अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स शेयर ना करें। इससे आपके रिश्ते पर असर पड़ेगा।

 

 काले, नीले और सफेद कपड़े न पहनें

पूजा के समय काले, सफेद या नीले रंग के कपड़े ना पहनें। पूजा के समय आप लाल व गुलाबी रंग के कपड़ें पहनें। साथ ही लाल रंग सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक भी होता है।

 

लिपस्टिक से ना भरे मांग

फैशन के चलते बहुत सारी महिलाएं लिपस्टिक से मांग भरती हैं लेकिन बता दें लिपस्टिक को झूठन माना जाता है इसलिए मांग में सुखे लाल के सिंदूर का इस्तेमाल करें।

 

ना पहनें काली चूड़ियां

फैशन के चक्कर में महिलाएं काले या गाढ़े नीले रंग की चूड़ियां पहन लेती हैं लेकिन इस दिन इस रंग की चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

 

पैरों में ना पहने सोना

वैसे तो महिलाओं के लिए सोना के गहनें पहनना फैशन ही नहीं बल्कि शुभ भी होता है लेकिन पैरों में सोना पहनना अशुभ माना जाता है। सिर्फ करवा चौथ ही नहीं बल्कि अन्य शुभ दिनों में भी पैरों में सोना पहनने से बचें।

 

नुकीली चीजों का इस्तेमाल

करवा चौथ व्रत के दौरान महिलाओं को नुकीली जैसे कैंची, चाकू आदि नहीं चलाना चाहिए। साथ ही व्रत रखने वाली महिलाओं को सुई-धागे और सिलाई, बटन टाकने के काम से भी परहेज करना चाहिए। 

 

सफेद चीजों का न करें दान

इस दिन महिलाओं को सफेद चीज का दान नहीं करना चाहिए क्योंकि वो चंद्रमा का प्रतीक होती है। ऐसे में सफेद फूल, सफेद कपड़े, दूध, दही चावल, सफेद मिठाई और नारियल आदि का दान करने से बचें।

 

देर तक न सोएं

करवा चौथ के दिन देर तक न सोएं क्योंकि व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है।

 

 

कोरोना से संक्रमित 43 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 116220 में से 108828 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 3 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 52 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 43 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6349 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 116220 में से 108828 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।


जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 43 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 52 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 116220 में से 108828 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6797 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6349 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 104 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 344 एक्टीव केस है।


 


Sunday, November 1, 2020

माइक्रोसॉफ्ट ने रोका 100 हाई प्रोफाइल लोगों पर साइबर हमला


दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़े साइबर हमले को सफलतापूर्वक रोक दिया है। खुफिया जानकारी जुटाने के लिए 100 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोगों पर साइबर हमला किया जा रहा था। इस हमले में हैकर्स ने पूर्व राजदूतों और नीति विशेषज्ञों के अकाउंट्स को निशाना बनाया था।


ईरानी था हमलावर 
अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के थ्रेट इंटेलिजेंस सेंटर ने साइबर हमलावर की गतिविधि को पकड़ा था। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, ईरानी हमलावर फॉस्फोरस ने सऊदी अरब में होने वाली म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस और थिंक-20 के सम्मेलन में शामिल होने वाले संभावित प्रतिभागियों को निशाना बनाया था। 
म्यूनिख बैठक का मौका चुना
म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस सुरक्षा के मोर्चे पर वैश्विक नेताओं के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक है। यह पिछले 60 साल से लगातार हो रही है, थिंक-20 भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, ये जी-20 देशों के लिए एक नीतिगत आइडिया तैयार करती है। माइक्रोसॉफ्ट में कस्टमर सिक्योरिटी और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष टॉम बर्ट ने कहा कि इस हमले के विश्लेषण से यह साफ होता है कि यह अमेरिकी चुनावों से जुड़ा नहीं था। 
फर्जी ई-मेल किए जाने थे
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले के तहत ई-मेल के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं या विशेषज्ञों को फर्जी ई-मेल किए जाने थे। ये ई-मेल अंग्रेजी भाषा में किए जा रहे थे। बर्ट ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मानना है कि खुफिया जानकारी जुटाने के मकसद से ये हमले हुए हैं। 


माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हमेशा की तरह व्यापार और व्यक्तिगत ई-मेल खातों में मल्टी फैक्टर अथेंटिकेशन को लागू करने से ऐसे साइबर हमलों से बचा जा सकता है। 


 


रोमांटिक फ़ोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ कपल



सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवा जोड़े की शादी के बाद कराया गया 'अंतरंग फोटोशूट' वायरल हो रहा है.




उन्हें इस फ़ोटोशूट के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन इस जोड़े ने  कहा है कि वो सोशल मीडिया से तस्वीरें नहीं हटाएंगे क्योंकि इसका मतलब ट्रोलर्स के आगे झुकना होगा.




इन तस्वीरों में इस जोड़े को एक चाय बागान में सफेद रंग के कपड़ों में हंसते, गले लगाते और एक-दूसरे के पीछे भागते हुए दिखाया गया है. लक्ष्मी और ऋषि कार्तिक ने सितंबर के महीने में एक छोटा-सा समारोह कर शादी की थी.




वो बताते हैं कि उन्होंने शादी के बाद फोटोशूट कराने का फ़ैसला किया था ताकि वो ज़्याजा तामझाम के बिना की गई अपनी शादी को ‘यादगार’ बना सकें.



ऋषि एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं और लक्ष्मी ने अभी-अभी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.



शादी यादगार बनाने के लिए कराया फ़ोटोशूट




इस जोड़े ने अप्रैल में एक शानदार शादी समारोह करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सारी योजना पर पानी फिर गया. मार्च के आख़िर में भारत में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी और संक्रमण को देखते हुए सभी तरह के समारोहों पर रोक लगा दी गई थी.




अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छोटे स्तर पर शादी समारोहों की इजाज़त दी गई. इसके बाद ऋषि और लक्ष्मी ने ज़्यादा इंतज़ार न करते हुए 16 सितंबर को अपने गृहनगर कोल्लम के एक मंदिर में शादी कर ली.




लक्ष्मी याद करती हैं, "यह एक खुशनुमा शादी समारोह था लेकिन इसमें सिर्फ़ कुछ करीबी मित्र और परिवार के लोग ही शामिल हो पाए थे. पुलिस ने सिर्फ़ 50 लोगों की इजाज़त दी थी. कई सारी पाबंदियाँ थीं."




इसके बाद जोड़े ने अपनी शादी को ‘यादगार’ बनाने के लिए फ़ोटोशूट कराने का फ़ैसला लिया.




 




कोरोना से संक्रमित 24 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव महिला की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 114081 में से 107055 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 1 नवम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 43 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 24 नए केस सामने आए है और पिहोवा की एक कोरोना पाजिटिव 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6283 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 114081 में से 107055 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 24 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 43 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 114081 में से 107055 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6724 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6283 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 104 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 337 एक्टीव केस है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...