मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से करेंगे 3 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास, कुरुक्षेत्र में सांसद नायब सिंह सैनी करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
कुरुक्षेत्र 26 अक्टूबर --उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र वासियों को करीब 59 करोड़ की 3 योजनाओं की सौगात मिलेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 अक्टूबर को हिसार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो प्रोजैक्ट को आमजन के सपूर्द करेंगे और एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में 27 अक्टूबर को ही सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सर्किट हाउस में सांसद नायब सिंह सैनी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, शाहबाद के विधायक एवं शुगर फैड के चेयरमैन रामकरण काला की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को सर्किट हाउस में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में 100 बैड के नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। इस परियोजना पर 39 करोड़ 32 लाख 44 हजार रुपए का बजट खर्च किया गया है। इसी तरह उपमंडल लाडवा के गांव बाबैन की पीएसची को अपग्रेड करके सीएचसी किया गया है। इस परियोजना पर 9 करोड़ 50 लाख 62 हजार रुपए का बजट खर्च किया गया है। इन दोनों परियोजनाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 अक्टूबर को हिसार से वीसी के माध्यम से उद्घाटन कर आमजन के सपूर्द करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री शाहबाद ब्लाक के गांव कठवा से बीबीपुर मार्ग पर मारकंडा नदी पर 10 करोड़ 24 लाख 57 हजार की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए नगराधीश प्रीतपाल सिंह, डीआईओ विनोद सिंगला, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मनोचा सहित अन्य अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करे ताकि किसी प्रकार की कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरु होने से कुरुक्षेत्र के लोगों को एक सौगात मिलेगी। सरकार अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर इन परियोजनाओं को कुरुक्षेत्र के लोगों को सपूर्द कर रहे है।