Monday, October 26, 2020

फसल अवशेष जलाने पर 285 लोगों के किए चालान----बराड़


एसडीएम फील्ड में जाकर फाने जलाने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई, ग्राम सचिव और पटवारी ईमानदारी के साथ करेेंगे डयूटी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई, सीएमओ को दिए कोरोना सैम्पल बढ़ाने के आदेश, राजस्व विभाग के अधिकारी एक माह के अंदर करेंगे अस्टाम डयूटी की रिकवरी, सीएम विंडों की शिकायतों का निर्धारित समयावधि में करे समाधान


कुरुक्षेत्र 26 अक्टूबर-- उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कृषि विभाग ने अब तक फसल अवशेष जलाने पर 285 लोगों के खिलाफ कर चालान किए है। इस जिले में अब तक 714 जगहों पर फानों में आग लगाने के केस सामने आए है। इस मामले को लेकर सभी एसडीएम गम्भीरता के साथ काम करे और फील्ड में जाकर फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे।

वे सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मिल से पराली प्रबंधन व फसल अवशेषों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में फसल अवशेषों को आग लगाने वाले लोगों के चालान करना सुनिश्चित करे और फोटो सहित रिपोर्ट भी भिजवाए। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में पटवारी, ग्राम सचिवों और सरपंचों के साथ बैठक कर पराली प्रबंधन और फसल अवशेषों को आग न लगाने के बारे में दिशा-निर्देश देकर नियमित रुप से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी करे। जो ग्राम सचिव और पटवारी लापरपवाही बरते तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करे।

उन्होंने सीएमओ निर्देश देते हुए कहा कि बेशक कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के केस कम आने लगे है, लेकिन इसको सहजता में ना ले और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी गम्भीरता के साथ कोरोना वायरस को लेकर चले और लोगों को कोरोना से सावधान रहने के प्रति निरंतर जागरुक करे। जिले में कोरोना वायरस के सैम्पल अधिक से अधिक लिए जाए, सीएमओ स्वयं सीएचसी-पीएचसी तथा अन्य जगह पर फील्ड में जाकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आमजन को जागरुक करेंगे तथा चिकित्सकों को अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित करने के आदेश भी देंगे। इस मामले में सभी एसडीएम नियमित रुप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रगति रिपोर्ट हासिल करेंगे।

उपायुक्त ने डीएफएसी को आदेश देते हुए कहा कि धान खरीद केन्द्रों से उठान कार्य में ओर तेजी लाए तथा ब्रहमसरोवर के आसपास सफाई करवाना भी सुनिश्चित करे। इस एजेंसी द्वारा अब तक धान की फसल के 670 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए मुख्यालय प्रपोजल भेज दिया गया है। सभी खरीद केन्द्र पर अधिकारी पूरी नजर रखे ताकि किसी को कोई दिक्कत ना आने पाए। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्टाम डयूटी से सम्बन्धित रिकवरी की जाए और एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपी जाए। सभी एसडीएम अपने कार्यालयों में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए समय निर्धारित करे ताकि लोगों की समस्याओं को सहजता से सुनकर उनका समाधान किया जा सके। इसके साथ ही सभी अधिकारी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पूरा फोकस रखे।

उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि सीएम विंडों से सम्बन्धित शिकायतों की फीडबैक अधिकारियों से नियमित रुप से लेते रहे है और सभी समस्याओं का निर्धारित समयावधि में समाधान भी करना सुनिश्चित करे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही ना बरते। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम डा. किरण सिंह, एसडीएम अनिल यादव, एसडीएम सोनू राम, सीटीएम प्रीतपाल सिंह, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...