Saturday, October 10, 2020

ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप को स्थापित करने की जगह को किया फाईनल, विराट स्वरुप पर खर्च होगा 10 करोड़, ज्योतिसर में अब तक खर्च किया जा चुका है 25 करोड़, अंतर्राष्टï्रीय स्तर की होगी लैंडस्केपिंग, पर्यटन एवं शिक्षामंत्री कवंरपाल ने किया ज्योतिसर तीर्थ में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने दी प्रोजैक्टस की फीडबैक


कुरुक्षेत्र 10 अक्टूबर-- हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर में बन रहे प्रोजैक्टस उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन प्रोजैक्टस होंगे। इस स्थल पर बनने वाले प्रोजैक्टस के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीकी को अपनाया जा रहा है और सरकार का प्रयास है कि ज्योतिसर के प्रोजैक्टस पूरी दुनिया में अपनी एक अनोखी छाप छोडेंगे। अहम पहलू यह है कि ज्योतिसर तीर्थ पर 10 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप की जगह को फाईनल कर दिया गया है और गीता महोत्सव से पहले भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री कंवरपाल शनिवार को ज्योतिसर तीर्थ में श्रीकृष्ण सर्किट के तहत चल रहे प्रोजैक्टस का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इससे पहले पर्यटन मंत्री कंवरपाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव आलोक वर्मा, पर्यटन विभाग के एमडी राजीव रंजन, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, सीईओ कपिल शर्मा ने ज्योतिसर के सभी प्रोजैक्टस का अवलोकन किया और विराट स्वरुप को स्थापित करने पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद ऐतिहासिक वट वृक्ष के पश्चिम दिशा में भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरुप स्थापित करने के प्रस्ताव को फाईनल किया है। इसके उपरांत पिपली पैराकीट में ब्रहमसरोवर, ज्योतिसर, श्रीकृष्ण संग्रहालय और कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थों को विकसित करने, प्रोजैक्टस की गुणवता पर विशेष फोकस रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्यटन सूचना केन्द्रों को अप टू डेट रखने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत ज्योतिसर तीर्थ में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप को स्थापित करने की जगह को फाईनल कर दिया गया है और प्रयास रहेगा कि गीता महोत्सव से पहले विराट स्वरुप को स्थापित कर दिया जाए। इस प्रोजैक्टस पर तकरीबन 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। गीतास्थली ज्योतिसर में महाभारत थीम जैसे विभिन्न प्रोजैक्टस का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इस तीर्थ पर बनने वाले प्रोजैक्टस उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन प्रोजैक्टस होंगे। इन प्रोजैक्टस पर केन्द्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इन प्रोजैक्टस के निर्माण में दुनिया की सबसे बेहतरीन और नवीनतम तकनीकी को अपनाया जा रहा है ताकि सभी प्रोजैक्टस पूरे विश्व में अपनी एक अनोखी छाप छोडे। उन्होंने कहा कि ज्योतिसर तीर्थ में दुनिया के सबसे बेहतरीन लैंडस्केपिंग की जाएगी। इस तीर्थ में करीब 1 लाख स्कवेयर फीट में प्रोजैक्टस स्थापित किए जा रहे है। इन प्रोजैक्टस को अंतर्राष्टï्रीय मानकों को जहन में रखकर तैयार किया जा रहा है ताकि रोजाना 10 हजार पर्यटक और श्रृद्घालु इन प्रोजैक्टस और तीर्थ स्थल का अवलोकन कर सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र को श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किया गया और सरकार ने इन तीर्थों को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की अनुदान राशि मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि ज्योतिसर में अब तक 25 करोड़ रुपए की राशि श्रीकृष्ण सर्किट के तहत खर्च की जा चुकी है और इन प्रोजैक्टस को पूरा करने के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि ज्योतिसर और अन्य तीर्थों पर चल रहे विकास कार्यों पर प्रशासन पूरी नजर रखे हुए और इन तीर्थों के निर्माण कार्य की गुणवता में कमी नहीं आने दी जाएगी तथा प्रोजैक्टस का निमार्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ज्योतिसर दुनिया का सबसे दर्शनीय तीर्थ स्थल बनेगा और दुनिया के लोग इस स्थल को देखने के लिए आएंगे।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...