Thursday, October 22, 2020

बायकॉट बेअसर, चीनी कंपनियों ने बेचे पिछले साल से भी ज़्यादा स्मार्टफोन्स


कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से कुछ महीनों तक स्मार्टफ़ोन्स की बिक्री लगभग बंद रही थी, लेकिन अब भारत में जम कर स्मार्टफोन्स बिक रहे हैं.


2020 के तीसरी तिमाही के आँकड़ों को देखें तो भारत और चीन में बॉर्डर टेंशन को लेकर चीनी प्रोडक्ट बायकॉट बेअसर दिख रहा है. क्योंकि पिछले साल इस तिमाही के मुकाबले चीनी कंपनियों ने और भी ज़्यादा स्मार्टफोन्स बेचे हैं.


भारत में 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान 5 करोड़ स्मार्टफन्स की बिक्री हुई है. इसमें ज़्यादातर चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स हैं. Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में चीनी कंपनियों का मार्केट शेयर 76% का है.


टॉप-5 में चार चीनी कंपनियां


भारत में इस वक़्त टॉप-5 स्मार्टफ़ोन कंपनियों को देखा जाए तो नंबर-1 पर चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi है. दूसरे नंबर पर साउथ कोरियन कंपनी Samsung है.


तीसरे नंबर पर फिर से चीनी कंपनी Vivo का नाम है, जबकि चौथे और पाँचवें पर क्रमशः Realme और OPPO हैं.


ग़ौरतलब है कि टॉप-5 स्मार्टफ़ोन कंपनियों में से तीन कंपनियाँ - Vivo, Oppo और Realme एक ही चीनी पेरेंट कंपनी BBK Electronics के तहत आती हैं. इसी के तहत OnePlus ब्रांड भी है.


Canalys ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 2020 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफ़ोन शिपमेंट रिकवर किया है और 8% की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले साल इसी पीरियड में 46.2 मिलियन फ़ोन बिके थे, जबकि इस बार 50 मिलियन स्मार्टफोन्स बिके हैं.





Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...