Wednesday, October 28, 2020

अगर आप बाइक या स्कूटर पर बैठे-बैठे भरवाते हैं पेट्रोल, तो फेफड़े हो सकते हैं खराब


गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के चक्कर में हमें कई बार पेट्रोल पंपों पर काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान अनचाहे में ही हम पेट्रोल में मिले रहने वाले बेंजीन नामक गैस को सांसों के जरिए अपने फेफड़ों तक पहुंचा रहे होते हैं। गाड़ी में पेट्रोल डालते समय इसके आसपास रहने से भी इसके हमारे शरीर में जाने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक सीमा से ज्यादा बेंजीन मानव शरीर में जाती है तो यह कैंसर का कारण भी बन सकती है। कम मात्रा भी यह लोगों में दिल की धड़कन बढ़ने, बेहोशी, सिरदर्द या भ्रम जैसी स्थिति पैदा कर सकती है।


कैसे करता है शरीर में प्रवेश


दरअसल, जब पेट्रोल हवा के संपर्क में आता है, तो बेंजीन की मात्रा हवा में घुलकर हमारे शरीर में प्रवेश करने लगती है। पेट्रोल पंपों पर ज्यादा समय तक इंतजार करने की स्थिति में लोगों के इसके ज्यादा संपर्क में आने की संभावना बन जाती है। अगर बाइक पर बैठे-बैठे पेट्रोल भरवा रहे हैं, तो पेट्रोल के हवा में मिक्स होकर सीधे बाइक सवार की नाक के जरिए उसके फेफड़ों तक पहुंचने की संभावना बन जाती है।


सामान्य ग्राहकों की तुलना में इसका सबसे ज्यादा नुकसान उन कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है, जो पेट्रोल पंप पर आठ से 12 घंटे तक की ड्यूटी करते हैं। जो कर्मचारी बड़ें टैंकों में पेट्रोल भरने का काम करते हैं, या रिफाइनरीज में काम करते हैं, उनके इस गैस के संपर्क में आने की सबसे ज्यादा संभावना होती है।


बचने के ये हैं निर्देश


दरअसल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरने वाले नोजल के साथ स्टेज-1 और 2 के वेपर रिकवरी सिस्टम लगाना जरूरी है। यह नोजल के साथ ही लगता है और भाप बनकर उड़ने वाली गैस को वापस पेट्रोल में मिक्स कर देता है। नोजल पर रबर की अच्छी कवर लगी रहने से भी पेट्रोल गाड़ी में डालने के समय कम भाप उड़ने से नुकसान कम हो जाता है।


 


कोरोना से संक्रमित 15 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 110413 में से 102950 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 19 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 15 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6179 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 110413 में से 102950  सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 15 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 19 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 110413 में से 102950  सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6579 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6179 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 101 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 298 एक्टीव केस है।

 

 

Monday, October 26, 2020

इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता सोना, भारत से 15 फीसदी तक कम हैं दाम

 



सोना एक ऐसी धातु है, जिसका ज्यादा से ज्यादा भंडारण दुनिया का लगभग हर देश करना चाहता है। सदियों के लोग सोने की ओर आकर्षित होते आ रहे हैं। आम जनता के साथ-साथ सोना निवेशकों को भी आकर्षित करता है। भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं। व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। ऐसे में हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको भारत के मुकाबले करीब 15 फीसदी सस्ता सोना मिलता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।


दुबई 
बात जब सस्ता और अच्छा सोना खरीदने की आती है, तो हर किसी के दिमाग में दुबई का नाम आता है। अक्सर लोग दुबई जाते हैं, तो वहां से सोना जरूर खरीदकर आते हैं। मालूम हो कि वहां दिएरा नाम की एक जगह है, जहां गोल्ड साउक एरिया गोल्ड शॉपिंग का हब माना जाता है। इसके साथ ही जोयलुकास, गोल्ड एंव डायमंड पार्क और मालाबार गोल्ड जैसे कुछ बाजारों में भी आपको आसानी से कम कीमत में सोना मिल सकता है।


थाईलैंड 
दुबई के बाद आपको थाईलैंड में सस्ता सोना मिल जाएगा। थाईलैंड के बैंकॉक में आप कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का सोना खरीद सकते हैं। यहां आपको बहुत कम मार्जिन में गोल्ड मिल जाता है और साथ ही अच्छी वैरायटी भी होती है। थाईलैंड के चाइना टाउन में यावोरात रोड सोना खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। 


हांगकांग 
हांगकांग में भी खरीदारों के लिए बड़ी संख्या में सोने की दुकानें मिल जाएंगी। दुनियाभर में अपने शॉपिंग हब के लिए मशहूर हांगकांग में सोना बेहद कम कीमत पर मिलता है। मालूम हो कि यह विश्व का सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेडिंग मार्केट में से एक है। 


स्विट्जरलैंड 
स्विट्जरलैंड के गोल्ड डिजाइन विश्वभर में फेमस हैं। यह पूरी दुनिया में अपने डिजाइनर घड़ियों के लिए काफी मशहूर है। इस देश में सोने का अच्छा कारोबार होता है। स्विटजरलैंड के ज्यूरिख शहर में लोगों को अच्छा और बेहतर सोना मिल सकता है। यहां हैंडमेड डिजाइनर गहनों के साथ आपको काफी वैरायटी मिलती है। 


 


 


ब्रिटिश कलाकार के साथ दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे


38 साल लंबा वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के बाद देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे दूसरा विवाह करने जा रहे हैं। साल्वे 28 अक्तूबर को लंदन की रहने वाली और पेशे से कलाकार कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी रचाने जा रहे हैं। बता दें कि साल्वे इसी साल जून में अपनी पत्नी मीनाक्षी साल्वे से कानूनी रूप से अलग हो गए थे। साल्वे (65) और ब्रोसार्ड (56), दोनों की ही यह दूसरी शादी है।


जानकारी के अनुसार साल्वे और ब्रोसार्ड की मुलाकात एक कला प्रदर्शनी के दौरान हुई थी। दोनों एक दूसरे को करीब एक साल से जानते हैं। विवाह समारोह के बारे में साल्वे ने कहा है कि कार्यक्रम बिना धूमधाम के बेहद सादगी के साथ होगा। चर्च में होने वाली इस शादी में 15 मेहमान ही शामिल होंगे। बता दें कि साल्वे की दो बेटियां हैं और ब्रोसार्ड की भी एक बेटी है। 
 
देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं साल्वे



हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं। वह अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में भारत की ओर से पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले की पैरवी कर चुके हैं। वह वोडाफोन और आईटीसी जैसी कंपनियों के साथ मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसी हस्तियों के केस भी लड़ चुके हैं। जनवरी में वह इंग्लैंड एंड वेल्स की क्वींस काउंसिल के लिए चुने गए थे। लंदन में रहकर भी वह डिजिटल माध्यम से भारत में वकालत कर रहे हैं। 


 


सीएम कुरुक्षेत्र वासियों को देंगे करीब 59 करोड़ की योजनाओं की सौगात----बराड़

मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से करेंगे 3 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास, कुरुक्षेत्र में सांसद नायब सिंह सैनी करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता



कुरुक्षेत्र 26 अक्टूबर --उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र वासियों को करीब 59 करोड़ की 3 योजनाओं की सौगात मिलेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 अक्टूबर को हिसार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो प्रोजैक्ट को आमजन के सपूर्द करेंगे और एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में 27 अक्टूबर को ही सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सर्किट हाउस में सांसद नायब सिंह सैनी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, शाहबाद के विधायक एवं शुगर फैड के चेयरमैन रामकरण काला की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को सर्किट हाउस में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में 100 बैड के नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। इस परियोजना पर 39 करोड़ 32 लाख 44 हजार रुपए का बजट खर्च किया गया है। इसी तरह उपमंडल लाडवा के गांव बाबैन की पीएसची को अपग्रेड करके सीएचसी किया गया है। इस परियोजना पर 9 करोड़ 50 लाख 62 हजार रुपए का बजट खर्च किया गया है। इन दोनों परियोजनाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 अक्टूबर को हिसार से वीसी के माध्यम से उद्घाटन कर आमजन के सपूर्द करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री शाहबाद ब्लाक के गांव कठवा से बीबीपुर मार्ग पर मारकंडा नदी पर 10 करोड़ 24 लाख 57 हजार की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए नगराधीश प्रीतपाल सिंह, डीआईओ विनोद सिंगला, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मनोचा सहित अन्य अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करे ताकि किसी प्रकार की कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरु होने से कुरुक्षेत्र के लोगों को एक सौगात मिलेगी। सरकार अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर इन परियोजनाओं को कुरुक्षेत्र के लोगों को सपूर्द कर रहे है।

कोरोना से संक्रमित 15 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 108240 में से 101219 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 26 अक्टूबर== जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 9 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 15 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6116 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 108240 में से 101219 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 15 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 9 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 108240 में से 1012193 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6541 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6116 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 100 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 325 एक्टीव केस है।

फसल अवशेष जलाने पर 285 लोगों के किए चालान----बराड़


एसडीएम फील्ड में जाकर फाने जलाने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई, ग्राम सचिव और पटवारी ईमानदारी के साथ करेेंगे डयूटी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई, सीएमओ को दिए कोरोना सैम्पल बढ़ाने के आदेश, राजस्व विभाग के अधिकारी एक माह के अंदर करेंगे अस्टाम डयूटी की रिकवरी, सीएम विंडों की शिकायतों का निर्धारित समयावधि में करे समाधान


कुरुक्षेत्र 26 अक्टूबर-- उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कृषि विभाग ने अब तक फसल अवशेष जलाने पर 285 लोगों के खिलाफ कर चालान किए है। इस जिले में अब तक 714 जगहों पर फानों में आग लगाने के केस सामने आए है। इस मामले को लेकर सभी एसडीएम गम्भीरता के साथ काम करे और फील्ड में जाकर फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे।

वे सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मिल से पराली प्रबंधन व फसल अवशेषों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में फसल अवशेषों को आग लगाने वाले लोगों के चालान करना सुनिश्चित करे और फोटो सहित रिपोर्ट भी भिजवाए। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में पटवारी, ग्राम सचिवों और सरपंचों के साथ बैठक कर पराली प्रबंधन और फसल अवशेषों को आग न लगाने के बारे में दिशा-निर्देश देकर नियमित रुप से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी करे। जो ग्राम सचिव और पटवारी लापरपवाही बरते तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करे।

उन्होंने सीएमओ निर्देश देते हुए कहा कि बेशक कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के केस कम आने लगे है, लेकिन इसको सहजता में ना ले और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी गम्भीरता के साथ कोरोना वायरस को लेकर चले और लोगों को कोरोना से सावधान रहने के प्रति निरंतर जागरुक करे। जिले में कोरोना वायरस के सैम्पल अधिक से अधिक लिए जाए, सीएमओ स्वयं सीएचसी-पीएचसी तथा अन्य जगह पर फील्ड में जाकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आमजन को जागरुक करेंगे तथा चिकित्सकों को अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित करने के आदेश भी देंगे। इस मामले में सभी एसडीएम नियमित रुप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रगति रिपोर्ट हासिल करेंगे।

उपायुक्त ने डीएफएसी को आदेश देते हुए कहा कि धान खरीद केन्द्रों से उठान कार्य में ओर तेजी लाए तथा ब्रहमसरोवर के आसपास सफाई करवाना भी सुनिश्चित करे। इस एजेंसी द्वारा अब तक धान की फसल के 670 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए मुख्यालय प्रपोजल भेज दिया गया है। सभी खरीद केन्द्र पर अधिकारी पूरी नजर रखे ताकि किसी को कोई दिक्कत ना आने पाए। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्टाम डयूटी से सम्बन्धित रिकवरी की जाए और एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपी जाए। सभी एसडीएम अपने कार्यालयों में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए समय निर्धारित करे ताकि लोगों की समस्याओं को सहजता से सुनकर उनका समाधान किया जा सके। इसके साथ ही सभी अधिकारी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पूरा फोकस रखे।

उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि सीएम विंडों से सम्बन्धित शिकायतों की फीडबैक अधिकारियों से नियमित रुप से लेते रहे है और सभी समस्याओं का निर्धारित समयावधि में समाधान भी करना सुनिश्चित करे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही ना बरते। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम डा. किरण सिंह, एसडीएम अनिल यादव, एसडीएम सोनू राम, सीटीएम प्रीतपाल सिंह, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Saturday, October 24, 2020

WhatsApp में आया कमाल का अपडेट, फालतू मैसेज करने वालों को हमेशा के लिए कर सकते हैं म्यूट


व्हाट्सएप ने एक लंबे इंतजार के बाद बड़े ही काम का फीचर जारी किया है। WhatsApp के नए अपडेट में अलवेज म्यूट का  फीचर मिला है। इस फीचर के जरिए आप उनलोगों को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं जो फालतू के मैसेज भेजकर आपको परेशान करते हैं। WhatsApp का अलवेज म्यूट फीचर ग्रुप और किसी खास नंबर दोनों पर काम करेगा।  


 पहले मिलते थे 8 Hours, 1 Week और 1 year के तीन विकल्प


WhatsApp पर अभी तक म्यूट करने के लिए तीन ही विकल्प मिलते थे। आप किसी को आठ घंटे के लिए म्यूट कर सकते थे या फिर या एक सप्ताह के लिए या फिर एक साल के लिए, लेकिन अब आपको अलवेज म्यूट का विकल्प मिलेगा। नए अपडेट में आपको 8 Hours, 1 Week और Always Mute के ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने 1 Year ऑप्शन हटा दिया है। नया फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी हो गया है। अलवेज म्यूट फीचर को पाने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। 


 कैसे करें अलवेज म्यूट की सेटिंग?


यदि आप भी किसी ग्रुप या किसी खास नंबर को हमेशा के लिए म्यूट करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस ग्रुप या नंबर पर मैसेजिंग के लिए जाएं। अब नंबर या नाम पर क्लिक करें। यहां आपको सबसे ऊपर मीडिया, लिंक्स डॉक्स, स्टार्ड मसैज और चैट सर्च के नीचे म्यूट का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको 8 Hours, 1 Week और Always Mute के ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से आप अपनी सुविधानुसार always Mute के ऑप्शन को चुन सकते हैं।


 


कोरोना से संक्रमित 20 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 106857 में से 99819 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 24 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 55 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 20 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6065 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 106857 में से 99819 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 20 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 55 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 106857 में से 99819 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6481 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 6065 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 99 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 317 एक्टीव केस है।


 

 

Thursday, October 22, 2020

बायकॉट बेअसर, चीनी कंपनियों ने बेचे पिछले साल से भी ज़्यादा स्मार्टफोन्स


कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से कुछ महीनों तक स्मार्टफ़ोन्स की बिक्री लगभग बंद रही थी, लेकिन अब भारत में जम कर स्मार्टफोन्स बिक रहे हैं.


2020 के तीसरी तिमाही के आँकड़ों को देखें तो भारत और चीन में बॉर्डर टेंशन को लेकर चीनी प्रोडक्ट बायकॉट बेअसर दिख रहा है. क्योंकि पिछले साल इस तिमाही के मुकाबले चीनी कंपनियों ने और भी ज़्यादा स्मार्टफोन्स बेचे हैं.


भारत में 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान 5 करोड़ स्मार्टफन्स की बिक्री हुई है. इसमें ज़्यादातर चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स हैं. Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में चीनी कंपनियों का मार्केट शेयर 76% का है.


टॉप-5 में चार चीनी कंपनियां


भारत में इस वक़्त टॉप-5 स्मार्टफ़ोन कंपनियों को देखा जाए तो नंबर-1 पर चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi है. दूसरे नंबर पर साउथ कोरियन कंपनी Samsung है.


तीसरे नंबर पर फिर से चीनी कंपनी Vivo का नाम है, जबकि चौथे और पाँचवें पर क्रमशः Realme और OPPO हैं.


ग़ौरतलब है कि टॉप-5 स्मार्टफ़ोन कंपनियों में से तीन कंपनियाँ - Vivo, Oppo और Realme एक ही चीनी पेरेंट कंपनी BBK Electronics के तहत आती हैं. इसी के तहत OnePlus ब्रांड भी है.


Canalys ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 2020 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफ़ोन शिपमेंट रिकवर किया है और 8% की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले साल इसी पीरियड में 46.2 मिलियन फ़ोन बिके थे, जबकि इस बार 50 मिलियन स्मार्टफोन्स बिके हैं.





ऐलिवेटिड रेल ट्रैक की परियोजना पर काम शुरु होगा नवम्बर माह में----सुधा

प्रोजैक्ट पर खर्च होगा लगभग 225 करोड़ का बजट, विधायक सुभाष सुधा ने एचआरडीपीएल कम्पनी के महाप्रबंधक से की बातचीत



कुरुक्षेत्र 22 अक्टूबर-- विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ऐलिवेटिड रेल ट्रैक की परियोजना पर कार्य नवम्बर माह में शुुरु हो जाएगा। इस परियोजना के लिए कार्य एक निजी एजेंसी को सौंपने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इस परियोजना पर केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से करीब 225 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस परियोजना पर तेजी से काम करने के लिए हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार से बातचीत की है।

विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही इस प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहनाया गया है। सरकार ने 225 करोड़ रुपए की ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाकर कुरुक्षेत्र ही नहीं इस रेल मार्ग से नरवाना की तरफ जाने वाले लाखों लोगों का सपना साकार हो गया है। कुरुक्षेत्र को एक अंतर्राष्टï्रीय तीर्थ और पर्यटन स्थल के रुप में राज्य सरकार की तरफ से विकसित किया जा रहा है। इस विषय को जहन में रखते हुए ही सरकार ने कुरुक्षेत्र के सौंदर्यकरण और लोगों को 5 फाटकों से निजात दिलाने के लिए ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना तैयार की है। इस शहर को फाटकों ने दो हिस्सों में बांट दिया था और रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अलग-अलग सुझाव भी आए और ओवर ब्रिज बनाने की बात भी सामने आई। इन तमाम पहलुओं पर मंथन करने के उपरांत हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र में ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को तैयार किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट की सफलता के बाद ही हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कुरुक्षेत्र में ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। इस परियोजना से कुरुक्षेत्र शहर वासियों को 5 रेलवे फाटकों से निजात मिलेगी और यह ट्रैक लगभग 5 किलोमीटर लम्बा होगा और इस प्रोजैक्ट पर 225 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसमें से 125 करोड़ रुपए राज्य सरकार और 100 करोड़ रेलवे द्वारा खर्च किया जाएगा।

कोरोना से संक्रमित 18 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 105354 में से 98346 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 22 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 24 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 18 नए केस सामने आए है और 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5970 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए  105354 में से 98346 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 18 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 24  मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 105354 में से 98346  सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6422 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5970 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 98 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 354 एक्टीव केस है।

Wednesday, October 21, 2020

कोरोना काल में लोगों ने शेयर बाजार में कमाई और निवेश पर जोर दिया है,खुले 63 लाख नए डीमैट खाते


कोरोना काल में लोगों ने शेयर बाजार में कमाई और निवेश पर जोर दिया है. यही वजह है कि बीते छह माह में उम्‍मीद से बढ़कर डीमैट खाते खोले गए हैं. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान 63 लाख नए डीमैट खाते खोले गए. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 27.4 लाख रहा था. इस तरह डीमैट खातों की संख्या में 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.


वहीं इस अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजार में शुद्ध रूप से 11 अरब डॉलर का निवेश किया है. अन्य उभरते बाजारों में एफपीआई का निवेश नकारात्मक रहा है. मार्च में जरूर भारतीय बाजारों से निकासी हुई थी इस दौरान विशेष रूप से ऋण या बांड बाजार से निकासी देखने को मिली है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में निवेश का कुल प्रवाह 1.47 लाख करोड़ रुपये रहा है.   


 


बंटवारे के वक्त भारत आई इस महिला ने घर में शुरू किया था बिस्किट बनाना, आ रहा 550 करोड़ का IPO



मिसेज रजनी ​बेक्टर्स की कहानी प्रेरित करने वाली है. वह देश के बंटवारे के समय 1948 में भारत आईं. बेकरी में रुचि होने की वजह से बिस्किट का कारोबार शुरू किया. आज उनकी कंपनी 550 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. 


भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मिसेज बेक्टर्स के 550 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी शेयर बाजार में आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी दे दी है.



रजनी बेक्टर का जन्म 1940 में अविभाजित भारत के कराची शहर में हुआ था, लेकिन बाद में उनकी पढ़ाई लिखाई लाहौर में हुई. बंटवारे के समय वे अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भारत आ गईं.




उनका परिवार दिल्ली में सेटल हो गया. उन्होंने दिल्ली में ग्रेजुएशन किया और उनकी शादी लुधियाना के एक कारोबारी के यहां हो गई. वहीं 1978 में उन्होंने अपने घर में बिस्किट बनाना शुरू किया और बाद में आइसक्रीम का भी कारोबार शुरू किया. 



मिसेज रजनी बेक्टर को बेकिंग बहुत पसंद था. शादी के वर्षों बाद उन्होंने 1978 में अपने शौक को कारोबार में बदलते हुए शुरुआत की. आज उनकी कंपनी 'मिसेज बेक्टर्स' और 'क्रीमिका' ग्रुप के बिस्किट, ब्रेड और आइसक्रीम लोकप्रिय हो गये हैं.



देश में दिग्गज बहुराष्ट्रीय और देसी कंपनियों के बीच पंजाब की यह कंपनी मजबूती के साथ खड़ी है और अब आईपीओ से पूंजी जुटाकर ऊंची उड़ान भरना चाहती है. आज उनका छोटा-सा कारोबार एक विशाल साम्राज्य में बदल चुका है. मिसेज बेक्टर्स का 'क्रीमिका' नॉन-ग्लूकोज सेगमेंट में उत्तर भारत का प्रमुख बिस्किट ब्रैंड बन गया है.



रजनी ने एक छोटे से घर से इस उद्यम की शुरुआत की थी. बाद में अपने बेटों की मदद से उन्होंने इसे काफी विस्तार दिया. कंपनी ने नए रेसिपी लॉन्च किए, ब्रेड के बड़े प्लांट लगाए और मैकडोनाल्ड एवं क्वेकर ओट्स कंपनी आदि से सफल जॉइंट वेंचर किये. 








कोरोना से संक्रमित 33 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 104370 में से 97562 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 21 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 32 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 33 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5946 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 104370 में से 97562 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 32  मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 239  व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 104370 में से 97562  सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6404 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5946 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 97 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 361 एक्टीव केस है।

 

 

Saturday, October 17, 2020

अयोध्याः सरयू के तट पर आज से शुरू होगी रामलीला, असरानी नारद तो मनोज तिवारी अंगद बनेंगे, राम के धनुष को कुरुक्षेत्र से मंगवाया गया है


कोरोना संकट के बीच अयोध्या में सरयू नदी के तट पर इस बार भव्य रामलीला होने जा रही है जिसकी शुरुआत आज शनिवार से होगी. इस रामलीला में सिनेमाई जगत के कई स्टार्स भी शामिल होंगे. यही नहीं रामलीला में भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसद और अभिनेता भी अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे.


इस भव्य रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा. रामलीला आज शनिवार से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगी. सरयू नदी के तट पर स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में इस रामलीला के लिए भव्य सेट बनाया गया है. रामलीला में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर भी इसमें हिस्सा लेंगे.


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी इसमें हिस्सा लेंगे. मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन भरत की भूमिका में होंगे. टीवी सीरियल रामायण में हनुमान की भूमिका निभा चुके दारा सिंह के पुत्र और अभिनेता बिंदु दारा सिंह इस रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाएंगे.


प्रसिद्ध कॉमेडियन असरानी नारद की भूमिका में होंगे. शहबाज खान रावण और रजा मुराद अहिरावण की भूमिका निभाएंगे. सोनू नागर राम और कविता जोशी सीता के किरदार में नजर आएंगे.


राम के लिए वस्त्र जनकपुर से लाए गए हैं. राम के धनुष को कुरुक्षेत्र से मंगवाया गया है. सीता के आभूषणों को अयोध्या में तैयार करवाया गया है. रावण की पोशाक श्रीलंका से बनकर आ रही है. यह रामलीला 14 अलग-अलग भाषाओं में डिजिटल तौर से उपलब्ध होगी.


कोरोना से संक्रमित 29 नए मामले आए सामने, कुरुक्षेत्र में 100982 में से 94106 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 17 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 19 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 29 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5824 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 100982 में से 94106 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 29 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 19 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 100982 में से 94106 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6314 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5824 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 97 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 393 एक्टीव केस है।

 

 

सांध्यकालीन महाआरती से ब्रहमसरोवर की फिजा फिर से हुई भक्तिमय


अब फिर से पर्यटक भाग ले सकेंगे सांध्यकालीन महाआरती में, सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की करनी होगी पालना, ज्योतिसर में भी शीघ्र शुरु होगा लाईट एंड सांउड शो



कुरुक्षेत्र 17 अक्तूबर-- हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि अनलॉक के तहत सरकार द्वारा बहुत रियायते दी जा रही है। इसके तहत धीरे-धीरे धार्मिक व तीर्थ स्थलों को भी खोला जा रहा है और जारी हिदायतों की पालना के साथ श्रद्घालुओं को भी धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ की अनुमति दी गई है। इसी कड़ी में लगभग मार्च महीने से बंद पड़ी ब्रहमसरोवर के सांध्यकालीन महाआरती कार्यक्रम को फिर से शुरु कर दिया गया है। इस सांध्यकालीन महाआरती कार्यक्रम से ब्रहमसरोवर की फिजा फिर से भक्तिमय हो गई है और शंखों व वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस में सराबोर करने का काम किया है।

वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने शनिवार को देर सायं पुरुषोतमपुरा बाग में आरती स्थल पर ब्रहमसरोवर की महाआरती कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने नवरात्र के शुभ अवसर ब्रहमसरोवर की महाआरती और पूजा-अर्चना की तथा कोरोना वायरय के संक्रमण से मरने वाले लोगों आत्मा की शांति कि लिए प्रार्थना भी की है। वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरकार द्वारा अनलॉक के तहत जारी की गई एसओपी के अनुसार ब्रहमसरोवर की धार्मिक मान्यता को देखते हुए नवरात्र के शुभ अवसर पर ब्रहमसरोवर की महाआरती को फिर से शुरु किया गया है और सामाजिक दूरियों व मास्क पहनने के नियमों की पालना करते हुए पर्यटकों को सीमित मात्रा में इस महाआरती में शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि ब्रहमसरोवर का बहुत ही पौराणिक महत्व है, इस तीर्थ में सूर्यग्रहण व अन्य अवसरों पर स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसलिए श्रद्घालुओं की श्रद्घा को ध्यान में रखते हुए ब्रहमसरोवर महाआरती को दोबारा शुरु किया गया है। अब फिर से पर्यटक व श्रद्घालु प्रतिदिन ब्रहमसरोवर के तट पर सांध्यकालीन महाआरती कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। ब्रहमसरोवर के तट पर फिर से गीता के श्लाकों व मंत्रौच्चारण से वातावरण गुंजायमान होगा। महाआरती के दौरान सभी को सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क पहनने जैसी हिदायतों की पालना करनी होगी ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन करते हुए सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। सरस्वती तीर्थ को ओर सुंदर बनाने के लिए नई परियोजनाओं पर काम किया जाएगा।

केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि श्रद्घालुओं और पर्यटकों की आस्था को ध्यान में रखते हुए ब्रहमसरोवर की सांध्यकालीन महाआरती को फिर से शुरु कर दिया गया है। अब प्रतिदिन श्रद्घालु आरती कर सकेंगे और स्पेशल आरती के लिए आनलाईन बुकिंग को भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्योतिसर तीर्थ पर भी लाईट एंड साउंड शो को जल्द शुरु कर दिया जाएगा और श्रद्घालु और पर्यटक फिर से इस शो का आनंद ले सकेंगे।

Thursday, October 15, 2020

पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों को नहीं मिली जगह


कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 20 मार्च से ही राजधानी दिल्ली में सिनेमा घरों को बंद कर दिया गया था। लेकिन गुरुवार को लगभग सात महीने के बाद खुलने के बाद भी सिनेमा प्रेमियों को निराशा ही हाथ लगी। गुरुवार को राजधानी के ज्यादातर सिनेमाहॉल साफ-सफाई में ही लगे रहे और सिनेमा हाल्स खुलने के पहले दिन कोई शो नहीं हो सका। दिल्ली के पीवीआर रिवोली, प्लाजा और वीथ्रीएस मॉल के सिनेपोलिस के स्क्रीन पूरी तरह ठप पड़े रहे। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार से सिनेमा घरों में दर्शकों की हलचल शुरू हो सकेगी। सिनेमा घरों को खोलते समय दर्शकों को संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त तैयारी रखने के लिए कहा गया है।


वहीं, युवाओं में सिनेमाघरों को खोलने के फैसले को लेकर काफी उत्साह दिखाई प़ड़ा। अनेक युवा जोड़े अपने दोस्तों के साथ सिनेमा घरों को खोलने को लेकर पूछताछ करते दिखाई पड़े। युवाओं का कहना था कि सिनेमा देखने वाले ज्यादातर लोग वयस्क होते हैं, जो संक्रमण के खतरों को समझते हुए इससे बचे रहने के लिए पर्याप्त जागरूक होते हैं। ऐसे में इस वर्ग के लिए सिनेमा घरों को खोलने में कोई गलत नहीं है।


 रिवोली के सामने पटरी दुकानदारों को भी सिनेमा के खुलने का काफी बेसब्री से इंतजार है। दुकानदार राजू ने कहा कि जब सिनेमा हॉल्स चलते थे, तब युवा काफी अधिक संख्या में यहां आते थे। वे उनके सामानों की काफी अधिक संख्या में खरीद भी किया करते थे। लेकिन जब से सिनेमाघरों पर पाबंदी लागू की गई, उनका पूरा व्यापार ठप पड़ गया। उनके जैसे सैकड़ों दुकानदारों को भी दर्शकों का इंतजार है।


 


 


कोरोना से संक्रमित 49 नए मामले आए सामने, एक कोरोना पाजिटिव मरीज की हुई मृत्यू, कुरुक्षेत्र में 98934 में से 91677 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 15 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 90 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 49 नए केस सामने आए है और एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यू हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5754 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 98934 में से 91677 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 49 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 90 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यू हो गई है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 98934 में से 91677 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6267 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5754 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 97 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 416 एक्टीव केस है।

Saturday, October 10, 2020

भारत 35 दिनों में 10वीं मिसाइल के परीक्षण को तैयार, अगले हफ्ते की शुरुआत में दागेगा 'निर्भय'


रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) अगले हफ्ते की शुरुआत में 800 किलोमीटर रेंज की निर्भय सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना और नौसेना में शामिल करने की औपचारिक शुरुआत से पहले रॉकेट बूस्टर मिसाइल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले 35 दिनों में भारत के प्रमुख रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा यह दसवीं मिसाइल परीक्षण होगी। 


रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) अगले हफ्ते की शुरुआत में 800 किलोमीटर रेंज की निर्भय सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना और नौसेना में शामिल करने की औपचारिक शुरुआत से पहले रॉकेट बूस्टर मिसाइल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले 35 दिनों में भारत के प्रमुख रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा यह दसवीं मिसाइल परीक्षण होगी।


 हालांकि भारत के पास ब्रह्मोस जैसी उन्नत सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पहले से ही है, जिसके दूसरे संस्करण का भी बीते दिनों परीक्षण हो चुका है। क्रूज मिसाइल की खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ान भर सकती है और रडार से बच सकती है। भारत के पास जो ब्रह्मोस है, उसकी विशेषता यह है कि उसे जमीन से, हवा से, पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानी कहीं से भी दागा जा सकता है। यही नहीं इस मिसाइल को पारंपरिक प्रक्षेपक के अलावा ऊध्र्वगामी यानी कि वर्टकिल प्रक्षेपक से भी दागा जा सकता है। क्रूज मिसाइलों का टारगेट या तो पहले से तय रहता है या फिर वे खुद लोकेट करती हैं। ये मिसाइलें सबसोनिक, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक स्पीड से चल सकती हैं।


 'निर्भय' मिसाइल की खासियतें
यह मिसाइल एक हजार किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है। यह बिना भटके अपने निशाने पर अचूक वार करती है। यह दो चरणों वाली मिसाइल है। पहली बार में लंबवत और दूसरे चरण में क्षैतिज। यह पहले पारंपरिक रॉकेट की तरह सीधा आकाश में जाती है और फिर दूसरे चरण में क्षैतिज उड़ान भरने के लिए 90 डिग्री का मोड़ लेती है। इस तरह यह अपने लक्ष्य को निशाना बनाती है।
 


निर्भय मिसाइल को डीआरडीओ ने पूर्णतया अपने दम पर बनाया है। इस मिसाइल में धीमी गति से आगे बढ़ने, बेहतरीन नियंत्रण एवं दिशा-निर्देशन, सटीक परिणाम देने तथा राडारों से बच निकलने की क्षमता है। यह सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी (एएसएल) द्वारा विकसित की गई है। यह मिसाइल ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर से सुसज्जित है। इसमें टबरे-फैन इंजन लगा है जो इसे आगे बढ़ाता है।


 


ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप को स्थापित करने की जगह को किया फाईनल, विराट स्वरुप पर खर्च होगा 10 करोड़, ज्योतिसर में अब तक खर्च किया जा चुका है 25 करोड़, अंतर्राष्टï्रीय स्तर की होगी लैंडस्केपिंग, पर्यटन एवं शिक्षामंत्री कवंरपाल ने किया ज्योतिसर तीर्थ में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने दी प्रोजैक्टस की फीडबैक


कुरुक्षेत्र 10 अक्टूबर-- हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर में बन रहे प्रोजैक्टस उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन प्रोजैक्टस होंगे। इस स्थल पर बनने वाले प्रोजैक्टस के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीकी को अपनाया जा रहा है और सरकार का प्रयास है कि ज्योतिसर के प्रोजैक्टस पूरी दुनिया में अपनी एक अनोखी छाप छोडेंगे। अहम पहलू यह है कि ज्योतिसर तीर्थ पर 10 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप की जगह को फाईनल कर दिया गया है और गीता महोत्सव से पहले भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री कंवरपाल शनिवार को ज्योतिसर तीर्थ में श्रीकृष्ण सर्किट के तहत चल रहे प्रोजैक्टस का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इससे पहले पर्यटन मंत्री कंवरपाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव आलोक वर्मा, पर्यटन विभाग के एमडी राजीव रंजन, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, सीईओ कपिल शर्मा ने ज्योतिसर के सभी प्रोजैक्टस का अवलोकन किया और विराट स्वरुप को स्थापित करने पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद ऐतिहासिक वट वृक्ष के पश्चिम दिशा में भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरुप स्थापित करने के प्रस्ताव को फाईनल किया है। इसके उपरांत पिपली पैराकीट में ब्रहमसरोवर, ज्योतिसर, श्रीकृष्ण संग्रहालय और कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थों को विकसित करने, प्रोजैक्टस की गुणवता पर विशेष फोकस रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्यटन सूचना केन्द्रों को अप टू डेट रखने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत ज्योतिसर तीर्थ में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप को स्थापित करने की जगह को फाईनल कर दिया गया है और प्रयास रहेगा कि गीता महोत्सव से पहले विराट स्वरुप को स्थापित कर दिया जाए। इस प्रोजैक्टस पर तकरीबन 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। गीतास्थली ज्योतिसर में महाभारत थीम जैसे विभिन्न प्रोजैक्टस का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इस तीर्थ पर बनने वाले प्रोजैक्टस उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन प्रोजैक्टस होंगे। इन प्रोजैक्टस पर केन्द्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इन प्रोजैक्टस के निर्माण में दुनिया की सबसे बेहतरीन और नवीनतम तकनीकी को अपनाया जा रहा है ताकि सभी प्रोजैक्टस पूरे विश्व में अपनी एक अनोखी छाप छोडे। उन्होंने कहा कि ज्योतिसर तीर्थ में दुनिया के सबसे बेहतरीन लैंडस्केपिंग की जाएगी। इस तीर्थ में करीब 1 लाख स्कवेयर फीट में प्रोजैक्टस स्थापित किए जा रहे है। इन प्रोजैक्टस को अंतर्राष्टï्रीय मानकों को जहन में रखकर तैयार किया जा रहा है ताकि रोजाना 10 हजार पर्यटक और श्रृद्घालु इन प्रोजैक्टस और तीर्थ स्थल का अवलोकन कर सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र को श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किया गया और सरकार ने इन तीर्थों को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की अनुदान राशि मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि ज्योतिसर में अब तक 25 करोड़ रुपए की राशि श्रीकृष्ण सर्किट के तहत खर्च की जा चुकी है और इन प्रोजैक्टस को पूरा करने के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि ज्योतिसर और अन्य तीर्थों पर चल रहे विकास कार्यों पर प्रशासन पूरी नजर रखे हुए और इन तीर्थों के निर्माण कार्य की गुणवता में कमी नहीं आने दी जाएगी तथा प्रोजैक्टस का निमार्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ज्योतिसर दुनिया का सबसे दर्शनीय तीर्थ स्थल बनेगा और दुनिया के लोग इस स्थल को देखने के लिए आएंगे।

कोरोना से संक्रमित 45 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 92652 में से 86045 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 10 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 41 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 26 नए केस सामने आए है और 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5477 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 92652 में से 86045 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 45 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 23 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 92652 में से 86045 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 6032 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5477 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 5477 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 96 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 459 एक्टीव केस है।

 

Sunday, October 4, 2020

कोरोना से संक्रमित 27 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 85464 में से 79166 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 4 अक्टूबर --जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 40 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 27 नए केस सामने आए है और 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यू हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5245 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 85464 में से 79166 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 27 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 40 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 1 मरीज की मृत्यु हो गई है।  कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 85464 में से 79166 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 5808 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5245 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 5245 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 92 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 471 एक्टीव केस है।

 

 

Thursday, October 1, 2020

विधायक सुभाष सुधा के बड़े भाई रमेश सुधा के निधन से शोक की लहर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त, रस्म क्रिया 10 अक्टूबर को


कुरुक्षेत्र 1 अक्टूबर-- थानेसर से विधायक सुभाष सुधा के बड़े भाई समाज सेवी रमेश सुधा के निधन पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश  धनखड़ सहित कई विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने शोक व्यक्त कर परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति देने के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की  है।

वीरवार को सैक्टर 7 में हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, विधायक राजेश नागर, विधायक असीम गोयल, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक कृष्ण मिढा, पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह च_ïा, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक जोगीराम, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह, महामंत्री वेदपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, कैथल भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, रविन्द्र सांगवान, राहुल राणा, बीजेपी एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामपाल पाली, अक्षय नंदा, गुरप्रीत काम्बोज, विनोद, जगदीश राणा, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री जनक पोपली, संतोष दहिया, समाजसेवी दीपक चोपड़ा, पार्षद हरदीप संजू सहित शहर की समाज सेवी और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि स्वर्गीय रमेश सुधा के निधन से विधायक सुभाष सुधा के परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। जिसकी कमी पूरी नहीं हो सकेगी। इस निधन से विधायक सुभाष सुधा के परिवार ही नहीं शहरवासियों को भी बहुत ज्यादा दु:ख पहुंचा है, क्योंकि स्वर्गीय रमेश सुधा 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने परम पिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की अरदास की है। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि स्वर्गीय रमेश सुधा की रस्म पगड़ी 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक पिपली रोड़ पर स्थित स्टर्लिंग रिजार्ट में होगी।

एक माता अपने अयोग्य पुत्र को प्रधानमंत्री बनाने के लिए झूठा संघर्ष करा रही है---- धनखड़


कुरुक्षेत्र 1 अक्टूबर-- भाजपा के 7 जिलों के मंडलाध्यक्षों की बैठक कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में 7 जिलों के मंडलाध्यक्षों सहित जिलाध्यक्षों, किसान मोर्चा अध्यक्षों ने भाग लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने 3 कृषि अध्यादेशों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें अध्यादेशों के बारे में किसानों को भी प्रेरित करने का गुरुमंत्र दिया। बैठक में उनके साथ प्रदेश संगठनमंत्री सुरेश भट्ट एवं महामंत्री चौधरी वेदपाल भी मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत विधिवत् रूप से भारत माता, डा0 शयामा प्रसाद मुखर्जी, प0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर हुई। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा कि तीन कृषि अध्यादेश बिल को लेकर कांग्रेस का झूठ कामयाब नहीं होने देंगे। कांग्रेस केवल नोटंकी कर रही है। कांग्रेसी विचार बदलू लोग हैं। जिन कानूनों का कांग्रेस विरोध कर रही है उन्हें उसने अपने घोषणा पत्र में लिखा हुआ है।
उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक माता अपने अयोग्य पुत्र को प्रधानमंत्री बनाने के लिए झूठा संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल इंवेट पार्टी बनकर रह गई है। धनखड़ ने कहा कि प्रत्येक मंडल से एक हजार किसानों द्वारा लोक कल्याण मार्ग पर धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगे। इस पत्र में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री का जीरी की खरीद होने पर, रबी का एमएसपी बढ़ाकर घोषित करने, मंडियों को इसी प्रकार चलने देने, किसानों के खातों में 6 हजार रुपए डालने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 5300 करोड़ का मुआवजा देने और किसानों के हित में 3 कृषि अध्यादेश लागू करने जैसे 5 किसान हितैषी कार्य करने की एवज में धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम कर रही है और कही ट्रैक्टर जलाकर तो कही किसानों के साथ खड़ी होकर केवल नोटंकी कर रही है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि धान का एक एक दाना खरीदा जाएगा। किसानो को चिंता करने की आवश्कता नही है। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यदि कांग्रेस किसानों की सच्ची हितैषी होती तो वह अपने राज में ही स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करती लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी केवल हरियाणा का माहौल खराब करने के लिए आ रहे हैं और किसी को भी प्रदेश का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं है उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस किसानों के लिए 12500 करोड रुपए लेकर आती तो विचार किया जा सकता था लेकिन राहुल गांधी केवल राजनीति करने के लिए हरियाणा में आ रहे हैं इसलिए उनकी हरियाणा में कोई भी एंट्री नहीं होगी। कुरुक्षेत्र भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शकुंतला शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रणदीप घनकस, महामंत्री रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, उपाध्यक्ष परमजीत कश्यप, रोशन बेदी, सचिव अमित रोहिल्ला, पृथी सिंह, आई टी विक्रम शर्मा, रेणू खुग्गर, अनु माल्यान महिला मोर्चा, गुरनाम सिंह मंगोली, विवेक रावत, सुनील गोरी आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में व्यवस्था की देखभाल कर रहे थे।


कोरोना से संक्रमित 40 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 82412 में से 76044 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


 

कुरुक्षेत्र 1 अक्टूबर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 180 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 40 नए केस सामने आए है और 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यू हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 5093 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 82412 में से 76044 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 40 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 180 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 1 मरीज की मृत्यु हो गई है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 82412 में से 76044 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 5685 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 5093 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 5093 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 92 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 500 एक्टीव केस है।

 

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...