Thursday, September 3, 2020

थानेसर के रैडजोन एरिया में अधिक से अधिक लोगों के लिए जाएंगे सैम्पल--- अखिल


एसडीएम अखिल पिलानी और डीएमसी नरेन्द्र मलिक की देख रेख में वार्ड 31 में हुए सैम्पल, दर्राखेडा और गऊशाला बाजार में लिए 50 से ज्यादा सैम्पल, वार्ड 12,13 के सैक्टर 5 और देवीदासपुरा में 5 सिंतबर को होंगे सैम्पल, पॉजिटिव केस वाले का 7 दिन के बाद दोबारा होगा सैम्पल

 


कुरुक्षेत्र 3 सितम्बर-- उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर अखिल पिलानी ने कहा कि थानेसर के कोरोना रैड जोन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल एकत्रित किए जाएंगे ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान करके वायरस को फैलने से रोका जा सके। इतना ही नहीं जिन लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आ रहे है उन लोगों को 7 दिन के बाद सैम्पल करवाना बहुत जरूरी है। इस गंभीर मामलें में लोग प्रशासन का सहयोग करें और 7 दिन के बाद सैम्पल जरूर करवाएं। 

एसडीएम अखिल पिलानी ने वीरवार को वार्ड 31 दर्राखेडा व गऊशाला बाजार में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले एसडीएम अखिल पिलानी व डीएमसी नरेन्द्र मलिक ने स्वयं रैडजोन ऐरिया वार्ड 31 के दर्राखेडा और गऊशाला बाजार में पहुंचकर  कोरोना के लिए सैम्पलिंग का कार्य शुरू करवाया। इस वार्ड में 50 से ज्यादा लोगों के सैम्पल लिए गए है। उन्होंने कहा कि  कुरुक्षेत्र में कोरोना के केस लगातार बढ रहे है। इस कडी में थानेसर के वार्ड 31 और वार्ड 12 व 13 में कोरोना के केसों की संख्या ज्यादा है इसलिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड के आदेशानुसार वार्ड 31 के गऊशाला बाजार और दर्राखेडा में  रैंडम सैम्पिलिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 सिंतबर को वार्ड 12 व 13 के सैक्टर 5 और देवीदासपुरा में रैंडम सैम्पिलिंग का कार्य किया जाएगा। इन जगहों पर मोबाईल वैन के जरिए सैम्पल एकत्रित किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि इन दोनों वार्डों में सैम्पिलिंग के जरिए यह चैक किया जाएगा कि कोरोना वायरस का फैलाव कितना हुआ है। इस सैम्पिलिंग के जरिए कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के जो  भी पॉजिटिव केस आ रहे है उन सभी लोगों को 7 दिन के बाद दोबारा कोरोना का टैस्ट करवाना चाहिए। इस प्रक्रिया में लोग स्वास्थ्य विभाग और  प्रशासन का सहयोग करें। सभी मिल कर ही कोरोना वायरस के फैलाव को रोक सकते है और थानेसर उपमंडल के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते है।

बाक्स

डीआईपीआरओ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने करवाया कोरोना का टैस्ट

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना का टैस्ट करवाया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लघु सचिवालय में मोबाईल वैन भेजी गई थी, इस मोबाईल वैन के माध्यम से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट के सैम्पल लिए गए है। 

 

 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...