Saturday, September 5, 2020

शिक्षक हर किसी छात्र के जीवन में होते है एक प्रेरणा का स्रोत, विधायक ने किया अध्यापकों को सम्मानित


कुरुक्षेत्र 5 सिंतबर-- थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शिक्षक के कंधों पर अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का दायित्व होता है। इस शिक्षा और संस्कारों से देश को एक अच्छा नागरिक देकर देश तरक्की में अपना अहम योगदान देता है। ऐसे ही एक शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने में जी जान से जुटे है।  

वे शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में रोटरी कल्ब की तरफ से  नैशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मानित समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा,यूनिवर्सिटी से संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सुरेन्द्र मोहन मिश्रा, रोटरी कल्ब के प्रधान कुलदीप चौपडा, जितेन्द्र ढींगडा  ने 33 अध्यापकों को सम्मानित किया। 

विधायक ने कहा कि शिक्षक हर किसी छात्र के जीवन में एक प्रेरणा का स्रोत होते हैं। शिक्षक अपना पूरा जीवन अपने विद्यार्थियों को एक महान व्यक्ति बनाने में लगा देते हैं। एक छात्र अपने जीवन में जो भी सफलता पाता है उसका सर्वप्रथम श्रेय उसके अध्यापकों को जाता है। शिक्षक ही शिक्षा और हर किसी वस्तु का मूल्य, नैतिकता सिखाते हैं। शिक्षकों की मेहनत और लगन के कारण ही व्यक्ति के मानसिक विकास और एक सुन्दर समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, यह वह दिन है जिसे हम अपने शिक्षको के प्रयासो और कार्यो के सम्मान के रुप में मनाते हैं। शिक्षण का कार्य विश्व के सबसे कठिन कार्यो में से एक है क्योंकि उनके उपर नौजवानो को शिक्षा देने की जिम्मेदारी होती है। उनके कार्यभार में एक पूरी कक्षा के बच्चे होते है और क्योंकि हर विद्यार्थी दूसरे से अलग होता है और उसकी अपनी क्षमता होती है इसलिए यह कार्य और भी कठिन हो जाता है, कुछ विद्यार्थी खेल-कूद में अच्छे होते है तो कुछ गणित में तो वही कुछ का अंग्रेजी में दिलचस्पी होती है। एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों के रुचि को ध्यान में रखता है और उनकी क्षमताओं को पहचानता है। उन्हे उनके विषय या कार्यो के कौशल को निखारने की शिक्षा देता है 

बाक्स

कौन कौन से अध्यापक हुए सम्मानित

महाराणा पब्लिक स्कूल से राजेश चौहान, शशी सुनेजा, गीता गल्र्स स्कूल से अंजू बंसल, समेधा रानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल से डा. सरीता सिंह, कुलबीर कौर, श्रीमहावीर जैन पब्लिक स्कूल से सुनीता सैन, पूजा शर्मा, बीआर इन्टरनैशनल स्कूल से संदीप वत्स, सुष्मा शर्मा,चेतना वशिष्टï, अविनाश जुनेजा,  गुरूनानक सीनियर सकेंडरी स्कूल से मंजीत शर्मा, ऊषा शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल से राजेश सहारन, मीतू कुमारी, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल उमरी अनू, चंद्रकांत, समग्राह शिक्षा स्कूल से संजय कौशिक, सतबीर शर्मा, गर्वमेंट प्राईमरी स्कूल लौहारा लाडवा से राम मेहर अत्री, गर्वमेंट मिडल स्कूल फतेहपुर से  क्रांति चावला, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल पिहोवा विजेन्द्र धीमान, गर्वमेंट मिडल स्कूल सुखबीर सिंह, गर्वमेंट हाई  स्कूल बारवा से दिनेश गौतम, महार्षि दयानदं सीनियर सकैंडरी स्कूल उमरी से आंचल, पिंकी देवी, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल लौहार माजरा से धनपत, संस्कार केन्द्रा से संजय चौधरी, टेकचंद ममौरियल पब्लिक स्कूल से स्नेह लता, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल धूलगढ से दया सिंह स्वामी, एचसीएस सलैक्शन महक स्वामी, कन्या गुरूकुल से वैशाली कपूर को सम्मानित किया गया।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...