Saturday, September 5, 2020

PUBG को टक्कर देने आ रहे FAU:G में क्या है ख़ास?


एक भारतीय कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर 'पबजी जैसा' मोबाइल गेम बाज़ार में लाने की घोषणा की है जिसका मक़सद स्पष्ट रूप से बाज़ार में बनी उस ख़ास जगह को भरना है, जो नामी चीनी मोबाइल ऐप पबजी पर प्रतिबंध लगने से बनी है.


बेंगलुरु स्थित एन-कोर गेम्स नामक कंपनी ने इस मोबाइल गेम को तैयार किया है जिसे सीधे तौर पर पबजी का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है.


कंपनी ने इस गेम को 'फ़ौजी' (FAU:G) नाम दिया है जो अक्तूबर अंत तक बाज़ार में होगा.


पबजी यानी Player Unknown's Battlegrounds बीते कुछ वर्षों से भारत में बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेम रहा है. युवा लोग इस गेम के दीवाने समझे जाते हैं और इसके बैन की घोषणा पर सोशल मीडिया के ज़रिये उनकी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.


आलोचकों का मानना है कि FAU:G के ज़रिये भारतीय कंपनी एन-कोर गेम्स लोगों की देशभक्ति की भावना को भुनाने की कोशिश में है.


कंपनी के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने यह घोषणा भी की है कि "इस मोबाइल से होने वाली कुल आमदनी का 20 प्रतिशत भारत के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को दिया जाएगा."


बताया गया है कि अभिनेता अक्षय कुमार इस कथित मुहिम में कंपनी का साथ दे रहे हैं.


कंपनी के अनुसार, गेम के लिए 'FAU:G यानी फ़ौजी' नाम भी अक्षय कुमार ने ही सुझाया है.


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...