कुरुक्षेत्र 3 सिंतबर --हिरमी कोविड केयर सैंटर में कोरोना के मरीजों को दिन में 3 बार अच्छी गुणवत्ता का पोष्टिïक भोजन, 2 बार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अच्छी सफाई, चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से मरीजों का चैकअप और दवाई तथा रिस्पेशन पर फोन करते ही मरीज की समस्या का समाधान संभव हो रहा है। इसलिए इस कोविड केयर सैंटर में आने से पहले मरीज जरूर डरता है लेकिन कोविड केयर सैंटर में आने के बाद अच्छा महसूस करता है। इस प्रकार के अनुभव को एक चिकित्सक दंपत्ति ने सांझा किए है। इस दंपत्ति चिकित्सक ने उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ और जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह द्वारा की जा रही निरंतर निगरानी की जमकर प्रशंसा भी की है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र हिरमी, जाट धर्मशाला और आयुष विभाग के कोविड केयर सैंटर में 2 सिंतबर तक कुल 79 मरीज दाखिल थे।
हिरमी कोविड केयर सैंटर से कोरोना को मात देने वाले दंपत्ति चिकित्सक धनपत और रचना ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि 2 व 3 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद हिरमी कोविड केयर सैंटर में रैफर किया गया। इस सैंटर में आने से पहले मन में कई सवाल उलझने और डर लग रहा था, लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद यहंा से एक अच्छा अनुभव लेकर जा रहे है। उन्होंने बताया कि हिरमी कोविड केयर सैंटर में दिन में 3 बार पोष्टिïक और अच्छी गुणवत्ता का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है, इस सैंटर में सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नियमानुसार निर्धारित कैमिकल के साथ सफाई व्यवस्था कर रहे है। इसके अलावा डा. गौरव और उनकी टीम नियमित रूप से मरीजों का चैकअप कर रहे है, जिस पीपीई किट को 15 मिनट नहीं डाला जा सकता उस किट को चिकित्सक 2 या 3 घंटे पहनकर मरीजों की जांच करते है। इस सैंटर में मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इतना ही नहीं मरीजों को अगर परेशानी आती है तो कोविड केयर सैंटर के रिसपेशन पर फोन पर सूचना दी जाती है। इस सूचना मिलने के तुरंत बाद ही समस्या का समाधान हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को जरा सी भी घबराने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपने हौंसले को बुलंद करके कोरोना से लडने की जरूरत है, इस तरह के कोविड सैंटर में आने से पहले जरूर डर लगता है लेकिन आने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है। इन तमाम सुविधाओं को उपलब्ध करवाकर कोरोना से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के साथ-साथ उनके उत्साह को बढाने का काम इस केयर सैंटर में किया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त शरणजीत कौर बराड़ और सीएमओ डा. सुखबीर सिंह को बधाई दी है और आभार भी व्यक्त किया है। इसके अलावा हिरमी कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर घर लौटने से पहले प्रियंका ने न केवल चिकित्सकों के समक्ष अपितू लिखित रुप से अपने मन की भावनाओं का सांझा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों की पूरी टीम दिन-रात मरीजों की दिल से देखभाल कर रही है, चिकित्सक मरीजों के साथ एक परिवार के सदस्य की तरह से नियमित रुप से बातचीत करते है ताकि मरीज का ध्यान बीमारी से हट सके और कोरोना वायरस के संक्रमण के डर को खत्म किया जा सके। सभी की काउंसलिंग बेहतर तरीके से की जा रही है। शिव नारायण, पवन और राजू ने भी अपनी मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हिरमी में कोरोना से संक्रमित मरीजों को एक अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है, यह वातावरण बिल्कुल एक घर की तरह है और सभी परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते है और सुविधाएं उपलब्ध करवाते है। इस केयर सेंटर में मरीजों पर रतिभर भी कोरोना का स्ट्रैस नहीं रहने दिया जाता है।