Saturday, September 5, 2020

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने अध्यापकों को दी शिक्षक दिवस की बधाई


कुरूक्षेत्र -- डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र,  की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु राघव ने सभी  अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान सादा जीवन व उच्च विचार रखने चाहिए।  शिक्षक हमारे देश की आने वाली पीढ़ी को तैयार कर उनका भविष्य सँवारते हैं तथा उन्हें जीवन की कठिनाइयों और समस्याओं से लड़ना सिखाते हैं।वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अध्यापकों की भूमिका समाज को जागरूक करने में और ज्यादा बढ़ जाती है। छात्रों में नैतिक मूल्यों व आत्म निर्भरता की वृद्धि करना अत्यंत आवश्यक है। हमें कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्यों को करते हुए भारत को दृढ़ता प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। जीवन में आने वाली बाधाओं से बचकर भागना नहीं चाहिए उनका सामना करना चाहिए।  इससे जीवन के रास्ते  सरल हो जाते हैं इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के लिए  कविता वाचन  गीत गायन  कार्ड बनाना  आदि क्रियात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा  प्रधानाचार्या महोदया ने सभी छात्रों के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें शुभाशीष दी।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...