Sunday, September 27, 2020

कोरोना से संक्रमित 59 नए मामले आए सामने, 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 76966 में से 71116 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 27 सितम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 267 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 59 नए केस सामने आए है और 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 4033 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 76966 में से 71116 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 59 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 267 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 76966 में से 71116 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 5205 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 4033 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 4033 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 87 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1085 एक्टीव केस है।

 

 

Sunday, September 20, 2020

अनुराग कश्यप के घर उस दिन क्या हुआ


एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. 


पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है. पायल घोष बोलीं, 'मैं उनसे उनके ऑफिस में मिलने गई थी. उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में काफी देर बैठाकर रखा. फिर दूसरे दिन उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया. वहां उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बातचीत की. उन्होंने मुझे अच्छे से खाना परोसा. उन्होंने मुझसे ये पूछा कि तुम क्या करना चाहती हो. ऐसी बातें की जिससे मुझे लगा कि वो कितने अच्छे हैं. जब कोई एक लड़की से ऐसे व्यवहार करता है तो लगता है कि अरे मुझे कितना अच्छा सपोर्ट मिल गया.


पायल घोष ने आगे कहा, 'इसके बाद मुझे अगले दिन फिर उन्होंने अपने घर बुलाया. मैं उनके कंप्यूटर रूम में बैठी. फिर वो मुझे दूसरे रूम में लेकर गए, जहां पर कैसेट्स थे, एक लाइब्रेरी थी वो. बुक्स थीं वहां, एक सोफे था, एक टीवी था. मैं वहां बैठी फिर उन्होंने कुछ ऐसा फिल्म चला दिया और उसके बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. मैं असहज महसूस कर रही थी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किन एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेसेज उनके साथ कूल हैं. उन्होंने बताया माही गिल, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी.'


इसे लेकर शनिवार देर रात अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा. अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं."


कृषि विधेयक --- क्या हैं प्रावधान, क्यों हो रहा विरोध



पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. तीनों बिल लोकसभा में पारित हो चुके हैं.



पहले समझते हैं कि इन तीनों विधेयकों के मुख्य प्रावधान क्या हैं.



कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020




इस बिल में एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रावधान है जहां किसानों और व्यापारियों को मंडी से बाहर फ़सल बेचने की आज़ादी होगी.



प्रावधानों में राज्य के अंदर और दो राज्यों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही गई है. मार्केटिंग और ट्रांस्पोर्टेशन पर ख़र्च कम करने की बात कही गई हैं.



कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर क़रार विधेयक, 2020



इस विधेयक में कृषि क़रारों पर राष्ट्रीय फ्रेमवर्क का प्रावधान किया गया है.




ये बिल कृषि उत्‍पादों की बिक्री, फ़ार्म सेवाओं,कृषि बिज़नेस फ़र्मों, प्रोसेसर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों के साथ किसानों को जुड़ने के लिए सशक्‍त करता है.




अनुबंधित किसानों को गुणवत्ता वाले बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करना, तकनीकी सहायता और फ़सल स्वास्थ्य की निगरानी, ऋण की सुविधा और फ़सल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.







आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020



इस बिल में अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्‍याज़ आलू को आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची से हटाने का प्रावधान है.




माना जा रहा है कि विधेयक के प्रावधानों से किसानों को सही मूल्य मिल सकेगा क्योंकि बाज़ार में स्पर्धा बढ़ेगी.



क्यों हो रहा है विरोध?




किसान संगठनों का आरोप है कि नए क़ानून के लागू होते ही कृषि क्षेत्र भी पूँजीपतियों या कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और इसका नुक़सान किसानों को होगा.कृषि मामलों के जानकारों  के मुताबिक़ किसानों की चिंता जायज़ है.




 



 












कोरोना से संक्रमित 51 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 66995 में से 62011 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 20 -सितम्बर जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 212 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 51 नए केस सामने आए है और 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 2990 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 66995 में से 62011 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 51 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 212 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 66995 में से 62011 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 4589 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 2990 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 2990 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 78 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1521 एक्टीव केस है।

 

 

Monday, September 7, 2020

कोरोना से संक्रमित 115 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 45910 में से 40858 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 7 सितम्बर- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 111 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 115 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1413 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 45910 में से 40858 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 115 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 111 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 3 मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 708 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 37 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 45910 में से 40858 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 2569 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1413 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1413 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 51 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1105 एक्टीव केस है।

Sunday, September 6, 2020

कोरोना के नए केस में भारी तेजी की आखिर क्या हो सकती है वजह



एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस टेस्ट शरीर में मृत वायरस सेल्स को भी पकड़ सकते हैं जिससे मरीज की रिपोर्ट गलत रूप से पॉजिटिव आ सकती है. स्टडी में कहा गया है कि कई हफ्ते पुराने संक्रमण की वजह से शरीर में मृत वायरस सेल्स हो सकते हैं. लेकिन ऐसे लोग अगर गलती से पॉजिटिव घोषित किए जा रहे हैं तो इसकी वजह से भी महामारी बड़ी नजर आएगी. 



डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर संक्रमण के लक्षण मिलने के एक हफ्ते तक मरीज संक्रामक रहता है, यानी संक्रमण फैलाने में सक्षम होता है. लेकिन कोरोना वायरस टेस्ट में मरीज एक हफ्ते के बाद भी पॉजिटिव घोषित किया जा सकता है. हालांकि, सभी एक्सपर्ट इस बात पर सहमत नहीं है, कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि यह तय करना मुश्किल है कि मरीज कितने दिनों तक संक्रामक रहता है. कई बार ये समय 10 दिन का भी हो सकता है. 



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर कार्ल हेनेगन ने कहा कि एक हफ्ते के बाद संक्रमण फैलाने की क्षमता घटने लगती है. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मरीज कम हैं, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसके पीछे गलत तौर से पॉजिटिव करार दिए गए लोग हो सकते हैं.





सोमवार से शुरू हो रही है मेट्रो सेवा , यात्रा से पहले जान लें ये नए नियम

 



कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में पिछले 169 दिनों से मेट्रो सेवा बंद है. सोमवार यानी कि सात सितंबर से दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि फिलहाल यह शुरुआत केवल येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर हो रही है. पांच दिनों के बाद यानी कि 12 सितंबर से बाकी रूट पर भी सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए मेट्रो सेवा ऑपरेशनल होगी. मेट्रो परिसर में घुसने के लिए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन जैसी प्रक्रियाओं का ख्याल रखना होगा.   


सोमवार और मंगलवार को 49 किलोमीटर के येलो लाइन पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी. इस रूट पर कुल 37 स्टेशन हैं, जिसमें 20 स्टेशन अंडरग्राउंड है जबकि 17 एलवेटिड यानी की ऊंचाई पर है. इस रूट पर मेट्रो रेल सुबह सात से ग्यारह बजे तक और शाम को चार से आठ बजे तक के लिए ऑपरेशनल होगा. यानी कि 4 घंटे सुबह और 4 घंटे शाम.


दिल्ली मेट्रो सेवा मौजूदा हालात को नया सामान्य मानते हुए शुरू किया जा रहा है और यह अपेक्षा की जा रही है कि यात्री भी नए तरीके से साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यात्रा करने में डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) की मदद करेंगे.


पहले के मुकाबले अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या 20 प्रतिशत कम की गई है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी गाइडलाइन को ठीक से फॉलो किया जा सके. इसलिए यात्रियों को भी कुछ जरूरी सलाह जी गई है-



  1. बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करें. इसके अलावा यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है.  

  2. सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है. जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें. 

  3. सभी यात्रियों से अपने मोबाइल सेट पर 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड कर रखने को कहा गया है. 

  4. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर यात्रा करने को कहा गया है. स्टेशन पर टोकन उपलब्ध नहीं होंगे. किसी भी तरह का कैश ट्रांसेक्शन अलाउड नहीं होगा. 

  5. लोगों से यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करने को कहा गया है. सैनिटाइजर पॉकेट साइज का ही होना चाहिए. सुरक्षा कारणों से मेट्रो परिसर के अंदर 30 मिली लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 


कोरोना से संक्रमित 230 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 44460 में से 39654 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 6 सितम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 29 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 230  नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1302 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 44460 में से 39654  सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 230 नए केस सामनें आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 3 मरीज की मृत्यु हो गई है।  

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3089 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 693 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 47 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 44460 में से 39654  सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 2454 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1302 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1302 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 48 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1104 एक्टीव केस है।

 

 

Saturday, September 5, 2020

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने अध्यापकों को दी शिक्षक दिवस की बधाई


कुरूक्षेत्र -- डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र,  की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु राघव ने सभी  अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान सादा जीवन व उच्च विचार रखने चाहिए।  शिक्षक हमारे देश की आने वाली पीढ़ी को तैयार कर उनका भविष्य सँवारते हैं तथा उन्हें जीवन की कठिनाइयों और समस्याओं से लड़ना सिखाते हैं।वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अध्यापकों की भूमिका समाज को जागरूक करने में और ज्यादा बढ़ जाती है। छात्रों में नैतिक मूल्यों व आत्म निर्भरता की वृद्धि करना अत्यंत आवश्यक है। हमें कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्यों को करते हुए भारत को दृढ़ता प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। जीवन में आने वाली बाधाओं से बचकर भागना नहीं चाहिए उनका सामना करना चाहिए।  इससे जीवन के रास्ते  सरल हो जाते हैं इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के लिए  कविता वाचन  गीत गायन  कार्ड बनाना  आदि क्रियात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा  प्रधानाचार्या महोदया ने सभी छात्रों के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें शुभाशीष दी।

PUBG को टक्कर देने आ रहे FAU:G में क्या है ख़ास?


एक भारतीय कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर 'पबजी जैसा' मोबाइल गेम बाज़ार में लाने की घोषणा की है जिसका मक़सद स्पष्ट रूप से बाज़ार में बनी उस ख़ास जगह को भरना है, जो नामी चीनी मोबाइल ऐप पबजी पर प्रतिबंध लगने से बनी है.


बेंगलुरु स्थित एन-कोर गेम्स नामक कंपनी ने इस मोबाइल गेम को तैयार किया है जिसे सीधे तौर पर पबजी का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है.


कंपनी ने इस गेम को 'फ़ौजी' (FAU:G) नाम दिया है जो अक्तूबर अंत तक बाज़ार में होगा.


पबजी यानी Player Unknown's Battlegrounds बीते कुछ वर्षों से भारत में बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेम रहा है. युवा लोग इस गेम के दीवाने समझे जाते हैं और इसके बैन की घोषणा पर सोशल मीडिया के ज़रिये उनकी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.


आलोचकों का मानना है कि FAU:G के ज़रिये भारतीय कंपनी एन-कोर गेम्स लोगों की देशभक्ति की भावना को भुनाने की कोशिश में है.


कंपनी के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने यह घोषणा भी की है कि "इस मोबाइल से होने वाली कुल आमदनी का 20 प्रतिशत भारत के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को दिया जाएगा."


बताया गया है कि अभिनेता अक्षय कुमार इस कथित मुहिम में कंपनी का साथ दे रहे हैं.


कंपनी के अनुसार, गेम के लिए 'FAU:G यानी फ़ौजी' नाम भी अक्षय कुमार ने ही सुझाया है.


 


शिक्षक हर किसी छात्र के जीवन में होते है एक प्रेरणा का स्रोत, विधायक ने किया अध्यापकों को सम्मानित


कुरुक्षेत्र 5 सिंतबर-- थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शिक्षक के कंधों पर अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का दायित्व होता है। इस शिक्षा और संस्कारों से देश को एक अच्छा नागरिक देकर देश तरक्की में अपना अहम योगदान देता है। ऐसे ही एक शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने में जी जान से जुटे है।  

वे शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में रोटरी कल्ब की तरफ से  नैशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मानित समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा,यूनिवर्सिटी से संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सुरेन्द्र मोहन मिश्रा, रोटरी कल्ब के प्रधान कुलदीप चौपडा, जितेन्द्र ढींगडा  ने 33 अध्यापकों को सम्मानित किया। 

विधायक ने कहा कि शिक्षक हर किसी छात्र के जीवन में एक प्रेरणा का स्रोत होते हैं। शिक्षक अपना पूरा जीवन अपने विद्यार्थियों को एक महान व्यक्ति बनाने में लगा देते हैं। एक छात्र अपने जीवन में जो भी सफलता पाता है उसका सर्वप्रथम श्रेय उसके अध्यापकों को जाता है। शिक्षक ही शिक्षा और हर किसी वस्तु का मूल्य, नैतिकता सिखाते हैं। शिक्षकों की मेहनत और लगन के कारण ही व्यक्ति के मानसिक विकास और एक सुन्दर समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, यह वह दिन है जिसे हम अपने शिक्षको के प्रयासो और कार्यो के सम्मान के रुप में मनाते हैं। शिक्षण का कार्य विश्व के सबसे कठिन कार्यो में से एक है क्योंकि उनके उपर नौजवानो को शिक्षा देने की जिम्मेदारी होती है। उनके कार्यभार में एक पूरी कक्षा के बच्चे होते है और क्योंकि हर विद्यार्थी दूसरे से अलग होता है और उसकी अपनी क्षमता होती है इसलिए यह कार्य और भी कठिन हो जाता है, कुछ विद्यार्थी खेल-कूद में अच्छे होते है तो कुछ गणित में तो वही कुछ का अंग्रेजी में दिलचस्पी होती है। एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों के रुचि को ध्यान में रखता है और उनकी क्षमताओं को पहचानता है। उन्हे उनके विषय या कार्यो के कौशल को निखारने की शिक्षा देता है 

बाक्स

कौन कौन से अध्यापक हुए सम्मानित

महाराणा पब्लिक स्कूल से राजेश चौहान, शशी सुनेजा, गीता गल्र्स स्कूल से अंजू बंसल, समेधा रानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल से डा. सरीता सिंह, कुलबीर कौर, श्रीमहावीर जैन पब्लिक स्कूल से सुनीता सैन, पूजा शर्मा, बीआर इन्टरनैशनल स्कूल से संदीप वत्स, सुष्मा शर्मा,चेतना वशिष्टï, अविनाश जुनेजा,  गुरूनानक सीनियर सकेंडरी स्कूल से मंजीत शर्मा, ऊषा शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल से राजेश सहारन, मीतू कुमारी, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल उमरी अनू, चंद्रकांत, समग्राह शिक्षा स्कूल से संजय कौशिक, सतबीर शर्मा, गर्वमेंट प्राईमरी स्कूल लौहारा लाडवा से राम मेहर अत्री, गर्वमेंट मिडल स्कूल फतेहपुर से  क्रांति चावला, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल पिहोवा विजेन्द्र धीमान, गर्वमेंट मिडल स्कूल सुखबीर सिंह, गर्वमेंट हाई  स्कूल बारवा से दिनेश गौतम, महार्षि दयानदं सीनियर सकैंडरी स्कूल उमरी से आंचल, पिंकी देवी, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल लौहार माजरा से धनपत, संस्कार केन्द्रा से संजय चौधरी, टेकचंद ममौरियल पब्लिक स्कूल से स्नेह लता, गर्वमेंट सीनियर सकैंडरी स्कूल धूलगढ से दया सिंह स्वामी, एचसीएस सलैक्शन महक स्वामी, कन्या गुरूकुल से वैशाली कपूर को सम्मानित किया गया।

कोरोना से संक्रमित 90 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 43404 में से 38980 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 5 सितम्बर -जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 42 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 90 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1273 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए43404 में से 38980  सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 90 नए केस सामनें आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 42 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 1 मरीज की मृत्यु हो गई है।  कुरुक्षेत्र के भगवान नगर कालोनी से 75 वर्षीय एक व्यक्ति की अस्पताल में 2 सिंतबर को मृत्यु हुई। इस व्यक्ति की मृत्यु के बाद कोरोना का सैम्पल लिया गया और जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3083 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 687 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 44 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 43404 में से 38980  सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 2224 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1273 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1273 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 45 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 906 एक्टीव केस है।

Friday, September 4, 2020

कोरोना से संक्रमित 63 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 42483 में से 38115 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 4 सितम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 31 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 63 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1231 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 42483 में से 38115 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 63 नए केस सामनें आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 31 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है। जिसमें सैक्टर 7 से 57 वर्षीय व्यक्ति 31 अगस्त को पाजिटिव आया था। इस व्यक्ति को दिल की बिमारी, शुगर और बीपी की भी शिकायत थी। इस व्यक्ति 3 सितम्बर को मुलाना मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई है। गांव बाहरी मौहल्ला से 30 वर्षीय व्यक्ति को 27 अगस्त को कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस व्यक्ति को खांसी से सम्बन्धित बिमारी थी, इस व्यक्ति की मृत्यु 3 सितम्बर को मुलाना मेडिकल कालेज में हुई है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र निवासी 88 वर्षीय व्यक्ति 29 अगस्त को कोरोना संक्रमित होने पर एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस व्यक्ति को निमोनिया और ह्दय रोग की शिकायत थी। इस व्यक्ति की मृत्यु 3 सितम्बर को आदेश मेडिकल कालेज में दिल का दौरा पडऩे से हो गई है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3073 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 680 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 44 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 42483 में से 38115 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 2134 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1231 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1231 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 44 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 859 एक्टीव केस है।

 

 

Thursday, September 3, 2020

दिन में 3 बार खाना, 2 बार सफाई, नियमित चैकअप और पलक झपकते ही दूर होती है कोरोन संक्रमित की समस्या, कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए सुरक्षा कवच बना हिरमी कोविड केयर सेंटर

 

कुरुक्षेत्र 3 सिंतबर --हिरमी कोविड केयर सैंटर में कोरोना के मरीजों को दिन में 3 बार अच्छी गुणवत्ता का पोष्टिïक भोजन, 2 बार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अच्छी सफाई, चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से मरीजों का चैकअप और दवाई तथा रिस्पेशन पर फोन करते ही मरीज की समस्या का समाधान संभव हो रहा है। इसलिए इस कोविड केयर सैंटर में आने से पहले मरीज जरूर डरता है लेकिन कोविड केयर सैंटर में आने के बाद अच्छा महसूस करता है। इस प्रकार के अनुभव को एक चिकित्सक दंपत्ति ने सांझा किए है। इस दंपत्ति चिकित्सक ने उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ और जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह द्वारा की जा रही निरंतर निगरानी की जमकर प्रशंसा भी की है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र हिरमी, जाट धर्मशाला और आयुष विभाग के कोविड केयर सैंटर में 2 सिंतबर तक कुल 79 मरीज दाखिल थे। 

हिरमी कोविड केयर सैंटर से कोरोना को मात देने वाले दंपत्ति चिकित्सक धनपत और रचना ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि 2 व 3 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद हिरमी कोविड केयर सैंटर में रैफर किया गया। इस सैंटर में आने से पहले मन में कई सवाल उलझने और डर लग रहा था, लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद यहंा से एक अच्छा अनुभव लेकर जा रहे है। उन्होंने बताया कि हिरमी कोविड केयर सैंटर में दिन में 3 बार पोष्टिïक और अच्छी गुणवत्ता का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है, इस सैंटर में सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नियमानुसार निर्धारित कैमिकल के साथ सफाई व्यवस्था कर रहे है। इसके अलावा डा. गौरव और उनकी टीम नियमित रूप से मरीजों का चैकअप कर रहे है, जिस पीपीई किट को 15 मिनट नहीं डाला जा सकता उस किट को चिकित्सक 2 या 3 घंटे पहनकर मरीजों की जांच करते है। इस सैंटर में मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इतना ही नहीं मरीजों को अगर परेशानी आती है तो कोविड केयर सैंटर के रिसपेशन पर फोन पर सूचना दी जाती है। इस सूचना मिलने के तुरंत बाद ही समस्या का समाधान हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को जरा सी भी घबराने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपने हौंसले को बुलंद करके कोरोना से लडने की जरूरत है, इस तरह के कोविड सैंटर में आने से पहले जरूर डर लगता है लेकिन आने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है। इन तमाम सुविधाओं को उपलब्ध करवाकर कोरोना से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के साथ-साथ उनके उत्साह को बढाने का काम इस केयर सैंटर में किया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त शरणजीत कौर बराड़ और सीएमओ डा. सुखबीर सिंह को बधाई दी है और आभार भी व्यक्त किया है। इसके अलावा हिरमी कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर घर लौटने से पहले प्रियंका ने न केवल चिकित्सकों के समक्ष अपितू लिखित रुप से अपने मन की भावनाओं का सांझा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों की पूरी टीम दिन-रात मरीजों की दिल से देखभाल कर रही है, चिकित्सक मरीजों के साथ एक परिवार के सदस्य की तरह से नियमित रुप से बातचीत करते है ताकि मरीज का ध्यान बीमारी से हट सके और कोरोना वायरस के संक्रमण के डर को खत्म किया जा सके। सभी की काउंसलिंग बेहतर तरीके से की जा रही है। शिव नारायण, पवन और राजू ने भी अपनी मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हिरमी में कोरोना से संक्रमित मरीजों को एक अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है, यह वातावरण बिल्कुल एक घर की तरह है और सभी परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते है और सुविधाएं उपलब्ध करवाते है। इस केयर सेंटर में मरीजों पर रतिभर भी कोरोना का स्ट्रैस नहीं रहने दिया जाता है।

थानेसर के रैडजोन एरिया में अधिक से अधिक लोगों के लिए जाएंगे सैम्पल--- अखिल


एसडीएम अखिल पिलानी और डीएमसी नरेन्द्र मलिक की देख रेख में वार्ड 31 में हुए सैम्पल, दर्राखेडा और गऊशाला बाजार में लिए 50 से ज्यादा सैम्पल, वार्ड 12,13 के सैक्टर 5 और देवीदासपुरा में 5 सिंतबर को होंगे सैम्पल, पॉजिटिव केस वाले का 7 दिन के बाद दोबारा होगा सैम्पल

 


कुरुक्षेत्र 3 सितम्बर-- उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर अखिल पिलानी ने कहा कि थानेसर के कोरोना रैड जोन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल एकत्रित किए जाएंगे ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान करके वायरस को फैलने से रोका जा सके। इतना ही नहीं जिन लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आ रहे है उन लोगों को 7 दिन के बाद सैम्पल करवाना बहुत जरूरी है। इस गंभीर मामलें में लोग प्रशासन का सहयोग करें और 7 दिन के बाद सैम्पल जरूर करवाएं। 

एसडीएम अखिल पिलानी ने वीरवार को वार्ड 31 दर्राखेडा व गऊशाला बाजार में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले एसडीएम अखिल पिलानी व डीएमसी नरेन्द्र मलिक ने स्वयं रैडजोन ऐरिया वार्ड 31 के दर्राखेडा और गऊशाला बाजार में पहुंचकर  कोरोना के लिए सैम्पलिंग का कार्य शुरू करवाया। इस वार्ड में 50 से ज्यादा लोगों के सैम्पल लिए गए है। उन्होंने कहा कि  कुरुक्षेत्र में कोरोना के केस लगातार बढ रहे है। इस कडी में थानेसर के वार्ड 31 और वार्ड 12 व 13 में कोरोना के केसों की संख्या ज्यादा है इसलिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड के आदेशानुसार वार्ड 31 के गऊशाला बाजार और दर्राखेडा में  रैंडम सैम्पिलिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 सिंतबर को वार्ड 12 व 13 के सैक्टर 5 और देवीदासपुरा में रैंडम सैम्पिलिंग का कार्य किया जाएगा। इन जगहों पर मोबाईल वैन के जरिए सैम्पल एकत्रित किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि इन दोनों वार्डों में सैम्पिलिंग के जरिए यह चैक किया जाएगा कि कोरोना वायरस का फैलाव कितना हुआ है। इस सैम्पिलिंग के जरिए कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के जो  भी पॉजिटिव केस आ रहे है उन सभी लोगों को 7 दिन के बाद दोबारा कोरोना का टैस्ट करवाना चाहिए। इस प्रक्रिया में लोग स्वास्थ्य विभाग और  प्रशासन का सहयोग करें। सभी मिल कर ही कोरोना वायरस के फैलाव को रोक सकते है और थानेसर उपमंडल के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते है।

बाक्स

डीआईपीआरओ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने करवाया कोरोना का टैस्ट

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना का टैस्ट करवाया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लघु सचिवालय में मोबाईल वैन भेजी गई थी, इस मोबाईल वैन के माध्यम से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट के सैम्पल लिए गए है। 

 

 


कोरोना से संक्रमित 100 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 41276में से 37285 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 3 सितम्बर-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 29 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 100 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1200 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 41276 में से 37285 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 100 नए केस सामनें आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग जगहों से 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है। जिसमें पिहोवा के छोटे स्याणा से 65 वर्षीय महिला को किसी अस्पताल से इनफैक्सन हुआ था और इस महिला को शुगर की भी शिकायत थी और इसकी मृत्यु राजेन्द्रा अस्पताल पटियाला में हुई है। इसके अलावा गांव जलबेहडा से 62 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हुआ और इस मरीज को मोहाली के फॉर्टिज अस्पताल में रैफर किया गया।इस व्यक्ति की किडनी खराब थी इस व्यक्ति की मौत मोहाली के अस्पताल में हुई है। उन्होंने बताया कि नंद कालोनी पिहोवा से 65 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होने के कारण पंचकूला के अस्पताल में दाखिल करवाया गया और इसकी मौत पंचकूला के अस्पताल में हुई है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3053 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 665 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 39 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 41276 में से 37285 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 2071 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1200  सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1200 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 40 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 831 एक्टीव केस है।

 

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...