Sunday, September 27, 2020
कोरोना से संक्रमित 59 नए मामले आए सामने, 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 76966 में से 71116 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Sunday, September 20, 2020
अनुराग कश्यप के घर उस दिन क्या हुआ
एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है. पायल घोष बोलीं, 'मैं उनसे उनके ऑफिस में मिलने गई थी. उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में काफी देर बैठाकर रखा. फिर दूसरे दिन उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया. वहां उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बातचीत की. उन्होंने मुझे अच्छे से खाना परोसा. उन्होंने मुझसे ये पूछा कि तुम क्या करना चाहती हो. ऐसी बातें की जिससे मुझे लगा कि वो कितने अच्छे हैं. जब कोई एक लड़की से ऐसे व्यवहार करता है तो लगता है कि अरे मुझे कितना अच्छा सपोर्ट मिल गया.
पायल घोष ने आगे कहा, 'इसके बाद मुझे अगले दिन फिर उन्होंने अपने घर बुलाया. मैं उनके कंप्यूटर रूम में बैठी. फिर वो मुझे दूसरे रूम में लेकर गए, जहां पर कैसेट्स थे, एक लाइब्रेरी थी वो. बुक्स थीं वहां, एक सोफे था, एक टीवी था. मैं वहां बैठी फिर उन्होंने कुछ ऐसा फिल्म चला दिया और उसके बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. मैं असहज महसूस कर रही थी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किन एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेसेज उनके साथ कूल हैं. उन्होंने बताया माही गिल, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी.'
इसे लेकर शनिवार देर रात अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा. अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं."
कृषि विधेयक --- क्या हैं प्रावधान, क्यों हो रहा विरोध
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. तीनों बिल लोकसभा में पारित हो चुके हैं.
पहले समझते हैं कि इन तीनों विधेयकों के मुख्य प्रावधान क्या हैं.
कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020
इस बिल में एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रावधान है जहां किसानों और व्यापारियों को मंडी से बाहर फ़सल बेचने की आज़ादी होगी.
प्रावधानों में राज्य के अंदर और दो राज्यों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही गई है. मार्केटिंग और ट्रांस्पोर्टेशन पर ख़र्च कम करने की बात कही गई हैं.
कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर क़रार विधेयक, 2020
ये बिल कृषि उत्पादों की बिक्री, फ़ार्म सेवाओं,कृषि बिज़नेस फ़र्मों, प्रोसेसर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों के साथ किसानों को जुड़ने के लिए सशक्त करता है.
अनुबंधित किसानों को गुणवत्ता वाले बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करना, तकनीकी सहायता और फ़सल स्वास्थ्य की निगरानी, ऋण की सुविधा और फ़सल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020
इस बिल में अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज़ आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का प्रावधान है.
माना जा रहा है कि विधेयक के प्रावधानों से किसानों को सही मूल्य मिल सकेगा क्योंकि बाज़ार में स्पर्धा बढ़ेगी.
क्यों हो रहा है विरोध?
किसान संगठनों का आरोप है कि नए क़ानून के लागू होते ही कृषि क्षेत्र भी पूँजीपतियों या कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और इसका नुक़सान किसानों को होगा.कृषि मामलों के जानकारों के मुताबिक़ किसानों की चिंता जायज़ है.
कोरोना से संक्रमित 51 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 66995 में से 62011 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Monday, September 7, 2020
कोरोना से संक्रमित 115 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 45910 में से 40858 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Sunday, September 6, 2020
कोरोना के नए केस में भारी तेजी की आखिर क्या हो सकती है वजह
एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस टेस्ट शरीर में मृत वायरस सेल्स को भी पकड़ सकते हैं जिससे मरीज की रिपोर्ट गलत रूप से पॉजिटिव आ सकती है. स्टडी में कहा गया है कि कई हफ्ते पुराने संक्रमण की वजह से शरीर में मृत वायरस सेल्स हो सकते हैं. लेकिन ऐसे लोग अगर गलती से पॉजिटिव घोषित किए जा रहे हैं तो इसकी वजह से भी महामारी बड़ी नजर आएगी.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर संक्रमण के लक्षण मिलने के एक हफ्ते तक मरीज संक्रामक रहता है, यानी संक्रमण फैलाने में सक्षम होता है. लेकिन कोरोना वायरस टेस्ट में मरीज एक हफ्ते के बाद भी पॉजिटिव घोषित किया जा सकता है. हालांकि, सभी एक्सपर्ट इस बात पर सहमत नहीं है, कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि यह तय करना मुश्किल है कि मरीज कितने दिनों तक संक्रामक रहता है. कई बार ये समय 10 दिन का भी हो सकता है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर कार्ल हेनेगन ने कहा कि एक हफ्ते के बाद संक्रमण फैलाने की क्षमता घटने लगती है. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मरीज कम हैं, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसके पीछे गलत तौर से पॉजिटिव करार दिए गए लोग हो सकते हैं.
सोमवार से शुरू हो रही है मेट्रो सेवा , यात्रा से पहले जान लें ये नए नियम
कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में पिछले 169 दिनों से मेट्रो सेवा बंद है. सोमवार यानी कि सात सितंबर से दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि फिलहाल यह शुरुआत केवल येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर हो रही है. पांच दिनों के बाद यानी कि 12 सितंबर से बाकी रूट पर भी सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए मेट्रो सेवा ऑपरेशनल होगी. मेट्रो परिसर में घुसने के लिए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन जैसी प्रक्रियाओं का ख्याल रखना होगा.
सोमवार और मंगलवार को 49 किलोमीटर के येलो लाइन पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी. इस रूट पर कुल 37 स्टेशन हैं, जिसमें 20 स्टेशन अंडरग्राउंड है जबकि 17 एलवेटिड यानी की ऊंचाई पर है. इस रूट पर मेट्रो रेल सुबह सात से ग्यारह बजे तक और शाम को चार से आठ बजे तक के लिए ऑपरेशनल होगा. यानी कि 4 घंटे सुबह और 4 घंटे शाम.
दिल्ली मेट्रो सेवा मौजूदा हालात को नया सामान्य मानते हुए शुरू किया जा रहा है और यह अपेक्षा की जा रही है कि यात्री भी नए तरीके से साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यात्रा करने में डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) की मदद करेंगे.
पहले के मुकाबले अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या 20 प्रतिशत कम की गई है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी गाइडलाइन को ठीक से फॉलो किया जा सके. इसलिए यात्रियों को भी कुछ जरूरी सलाह जी गई है-
- बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करें. इसके अलावा यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है.
- सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है. जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें.
- सभी यात्रियों से अपने मोबाइल सेट पर 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड कर रखने को कहा गया है.
- यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर यात्रा करने को कहा गया है. स्टेशन पर टोकन उपलब्ध नहीं होंगे. किसी भी तरह का कैश ट्रांसेक्शन अलाउड नहीं होगा.
- लोगों से यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करने को कहा गया है. सैनिटाइजर पॉकेट साइज का ही होना चाहिए. सुरक्षा कारणों से मेट्रो परिसर के अंदर 30 मिली लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
कोरोना से संक्रमित 230 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 44460 में से 39654 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Saturday, September 5, 2020
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने अध्यापकों को दी शिक्षक दिवस की बधाई
PUBG को टक्कर देने आ रहे FAU:G में क्या है ख़ास?
एक भारतीय कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर 'पबजी जैसा' मोबाइल गेम बाज़ार में लाने की घोषणा की है जिसका मक़सद स्पष्ट रूप से बाज़ार में बनी उस ख़ास जगह को भरना है, जो नामी चीनी मोबाइल ऐप पबजी पर प्रतिबंध लगने से बनी है.
बेंगलुरु स्थित एन-कोर गेम्स नामक कंपनी ने इस मोबाइल गेम को तैयार किया है जिसे सीधे तौर पर पबजी का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है.
कंपनी ने इस गेम को 'फ़ौजी' (FAU:G) नाम दिया है जो अक्तूबर अंत तक बाज़ार में होगा.
पबजी यानी Player Unknown's Battlegrounds बीते कुछ वर्षों से भारत में बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेम रहा है. युवा लोग इस गेम के दीवाने समझे जाते हैं और इसके बैन की घोषणा पर सोशल मीडिया के ज़रिये उनकी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.
आलोचकों का मानना है कि FAU:G के ज़रिये भारतीय कंपनी एन-कोर गेम्स लोगों की देशभक्ति की भावना को भुनाने की कोशिश में है.
कंपनी के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने यह घोषणा भी की है कि "इस मोबाइल से होने वाली कुल आमदनी का 20 प्रतिशत भारत के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को दिया जाएगा."
बताया गया है कि अभिनेता अक्षय कुमार इस कथित मुहिम में कंपनी का साथ दे रहे हैं.
कंपनी के अनुसार, गेम के लिए 'FAU:G यानी फ़ौजी' नाम भी अक्षय कुमार ने ही सुझाया है.
शिक्षक हर किसी छात्र के जीवन में होते है एक प्रेरणा का स्रोत, विधायक ने किया अध्यापकों को सम्मानित
कोरोना से संक्रमित 90 नए मामले आए सामने, 1 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 43404 में से 38980 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Friday, September 4, 2020
कोरोना से संक्रमित 63 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 42483 में से 38115 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Thursday, September 3, 2020
दिन में 3 बार खाना, 2 बार सफाई, नियमित चैकअप और पलक झपकते ही दूर होती है कोरोन संक्रमित की समस्या, कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए सुरक्षा कवच बना हिरमी कोविड केयर सेंटर
थानेसर के रैडजोन एरिया में अधिक से अधिक लोगों के लिए जाएंगे सैम्पल--- अखिल
कोरोना से संक्रमित 100 नए मामले आए सामने, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई मृत्यु, कुरुक्षेत्र में 41276में से 37285 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Featured Post
दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...

-
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...
-
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया ज...