Wednesday, August 26, 2020

विधान सभा अस्टिमेट कमेटी के चेयरमैन विधायक सुभाष सुधा ने विस सत्र में रखा सप्लिमेंटरी बजट

42 विभागों के लिए विधानसभा में रखा 11 हजार 260 करोड का बजट--- सुधा



कुरुक्षेत्र 26 अगस्त -- हरियाणा विधानसभा अस्टिमेट कमेटी के चेयरमैन एवं थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के 42 विभागों के लिए विधानसभा सत्र में लगभग 11 हजार 260 करोड रुपए का बजट रखा गया है। इस सत्र में हाउस ने इन विभागों के बजट को पारित कर दिया है।
मंगलवार को चंडीगढ में विधानसभा सत्र के पटल पर कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक सुभाष सुधा ने विभिन्न विभागों के लिए सप्लिमेंटरी बजट का प्रस्ताव रखा। विधायक ने कहा कि सामान्य प्रशासन, राजस्व विभाग, आबकारी एवं काराधान, वित्त विभाग, योजना एवं सांख्यिकी, तकनीकी एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थानीय नगर निकाय, रोजगार, औद्योगिक प्रशिक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन और डेरी विकास विभाग, ग्रामीण और सामुदायिक विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, गृह विभाग, चुनाव, जनस्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा और पॉवर, न्यायिक प्रशासन, कारागार विभाग, पब्लिक विभाग, राज्यपाल व विधानसभा सहित अन्य विभागों के लिए लगभग 11 हजार 260 करोड रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रस्ताव पर कमेटी ने अपनी अनुमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों की तरफ से लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, समाज के प्रत्येक वर्ग के हित के लिए जनकल्याणकारी योजनाओंं को लागू करने के साथ-साथ विभाग स्तर पर किए जाने वाले विकास कार्यो के लिए अस्टिमेट कमेटी के पास विभाग के आला अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव भी दिए गए थे। इन सभी पर चर्चा करने के बाद विधानसभा के लिए एजेंडा तैयार किया गया और इस एजेंडे में लगभग 42 विभागों के लिए लगभग 11 हजार 260 करोड रुपए का बजट रखा गया है। इस बजट को पारित कर दिया गया है और सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करेंगे और हर वर्ग को विभाग की तरफ से फायदा मिलेगा तथा प्रदेश का विकास आगे बढेगा।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...