Wednesday, August 26, 2020

राजकीय स्कूलों में 80 हजार विद्यार्थियों के परिजनों के डाटा को किया जाएगा अपडेट-- वीना

राजकीय स्कूलों में परिवार पहचान पत्र के अपडेशन, एडिट और नए पंजीकरण का किया जा रहा कार्य, कोविड-19 की गाईडलाइंस की जाए पालना



कुरुक्षेत्र 26 अगस्त-- अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डïा ने कहा कि जिले के सभी राजकीय स्कूलों में लगभग 80 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन छात्र-छात्राओं के परिवारों के परिवार पहचान पत्र का डाटा अपडेट किया जाएगा और इस डाटा को वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। इस कार्य को राजकीय स्कूलों में शुरु कर दिया गया है।

एडीसी ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार और उपायुक्त शरणदीप कौर के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र जिला में परिवार पहचान पत्र अपडेशन का कार्य स्कूल स्तर पर शुरु कर दिया गया है। इस कार्य के तहत सम्बन्धित स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के परिवार पहचान पत्र के अपडेशन, एडिट और न्यू रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस कार्य के लिए किसी भी बच्चे को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि सम्बन्धित बच्चे के माता-पिता जरुरी कागजात लेकर स्कूल में पहुंचेंगे और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के दौरान कोविड-19 की गाईडलाइंस की पालना करनी होगी।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में अभिभावक मास्क पहनकर आए और परिवार पहचान पत्र की अपडेशन के समय सामाजिक दूरियां बनाकर रखे। इसके अलावा सभी सीएससी को जल्द ही इस कार्य को करने की अनुमति दी जाएगी। इस समय कुरुक्षेत्र जिले में 120 सीएससी को जिला प्रशासन की तरफ से परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित कार्य करने की अनुमति दे दी गई है। जिले के सभी सीएससी मेरापरिवारडाटजीओवीडाटईन पर रजिस्टर्ड भी किए गए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और जिन शिक्षकों की डयूटी इन कार्यों के लिए लगाई गई है, वह सब अधिकारी, कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को तेजी के साथ पूरा करना सुनिश्चित करे।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...