Saturday, July 4, 2020

विधायक सुभाष सुधा ने की लोगों से टेस्ट करवाने की अपील


कुरुक्षेत्र 4 जुलाई-- थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके सम्पर्क में जितने भी लोग आए है वे अपना-अपना कोरोना वायरस का टैस्ट जरूर करवा लें। इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टेस्ट करवाना  बहुत जरूरी है। 

विधायक सुभाष सुधा ने मेदांता से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में उनके निकट रहने वाले कुछ लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए सभी सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे। इतना ही नहीं उनके सम्पर्क में जितने भी लोग आए है वे सभी व्यक्ति अपने कोरोना वायरस के सैम्पल का टेस्ट जरूर करवा लें, किसी भी व्यक्ति को टेस्ट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी लोग सामाजिक दूरियां बनाकर रखें और मास्क का प्रयोग करें। इस संकट की घडी में सभी को संयम और धैर्य बनाकर रखना होगा और कोविड-19 की गाईडलाईन की सभी सावधानियों को अपनाना होगा।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...