कुरुक्षेत्र, 6 जुलाई-- वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए जिला मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। 156 मरीजों से 114 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट भी 75 फीसद के करीब पहुंच गया है। सोमवार को विधायक सुभाष सुधा कोरोना को मात देकर घर लौटे। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मेदांता से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी मिलने से पहले विधायक सुभाष सुधा ने वीडियो संदेश जारी कर जिले की जनता का आभार जताया, जिनकी दुआओं से उन्होंने कोरोना को हराया है।
सोमवार को गुरूग्राम मेदांता से वीडियो संदेश में विधायक सुभाष सुधा ने कोरोना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में महिलाओं के लिए अलग से कोविड-19 वार्ड स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए विधायक सुभाष सुधा ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपलिंग कराने का आह्वान किया है। इस वीडियो संदेश के माध्यम से आमजन को आह्वान किया कि वे कोरोना से मेदांता में उपचाराधीन थे। उनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, वे सिविल अस्पताल में जाकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं। इस जिले में कोरोना को हराने के लिए कोरोना सुरक्षा चक्र को मजबूत करना होगा। इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के साथ मास्क पहनना भी अनिवार्य है।
इस वीडियो संदेश के जरिये विधायक सुभाष सुधा ने आह्वान किया कि कोरोना टेस्ट कराने से हिचक नहीं है, बल्कि अपने परिवार, गांव व शहर को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। उन्होंने आमजन से यह भी अपील कि जितना संभव हो अपने घरों में ही रहें और जरूरी काम से ही बाहर निकलें। कोरोना को हराने के लिए घरों में सुरक्षित रहना सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया कि जिले में महिलाओं के लिए अलग से कोविड-19 वार्ड नहीं है और अग्रवाल अस्पताल में खाने की समस्या है। इस समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और तुरंत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। यही नहीं वे आमजन की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार जताया। विधायक जिले की जनता भी आभार जताया, जिनकी दुआओं वे बिल्कुल स्वस्थ हैं।