Wednesday, July 22, 2020

तेलंगाना सरकार ने गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर बनाया


पूर्वी लदाख की गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई खुनी झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद तेलंगाना सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कर्नल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की तरफ से मदद का आश्वाशन दिया था। अब अपने वादे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को बुधवार को डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किए जाने का पत्र सौंपा। साथ ही, उन्हें शहर में एक आवासीय भूखंड भी सौंपा।


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘राज्य सरकार ने भारत-चीन सीमा पर हाल ही में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है।’ इसमें कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को प्रगति भवन में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।’


 विज्ञप्ति के मुताबिक राव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संतोषी को हैदराबाद और इसके आसपास के इलाकों में ही नियुक्त करें। उन्होंने अपनी सचिव स्मिता सभरवाल को संतोषी की तब तक मदद करने को कहा, जब तक वह पूरा प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर लेती हैं।


राव ने प्रगति भवन में संतोषी के परिवार के 20 सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन भी किया। प्रगति भवन मुख्यमंत्री का अस्थायी कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास है। राव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा ही कर्नल संतोष बाबू के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...