Wednesday, July 15, 2020

RIL AGM 2020: Jio Platforms में Google करेगी 33,737 करोड़ रुपये का निवेश


बिज़नेस डेस्क : Reliance Industries Ltd (RIL) की Annual general meeting (AGM) में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए. उन्होंने बताया कि अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की जा सकती है. मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा. जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे. अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


-मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने पहली बार रिलायंस एजीएम को संबोधित किया. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना संकट में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि मिशन अन्न सेवा के जरिए देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा गरीबों, मजदूरों और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया.


- मुकेश अंबानी ने कहा कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के द्वारा रिलायंस अब दुनिया की 60 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. और जब रिलायंस अभी भी सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त कर रहा है, तो हमारे कर्मचारी और शेयरधारक निश्चित रूप से इसका पुरस्कार प्राप्त करेंगे.


-JioMart की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इसके पायलट मॉडल की सफलतापूर्वक शुरुआत हो चुकी है. इस ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन की शुरुआत 200 शहरों में हो चुकी है. डेली ऑर्डर का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है. यह आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.


-मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. अंबानी ने विश्वास जताया कि कोरोना संकट के बीच भारत और दुनिया तेजी से तरक्की करेंगगे. उन्होंने कहा कि हर मुश्किल अपने साथ कई संभावनाएं भी लाता है.


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...