कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 165 मरीज, कुरुक्षेत्र में 16438 में से 15664 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
कुरुक्षेत्र 17 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 9 नए केस सामने आए है और एक व्यक्ति को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार इस जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 232 केस सामने आ चुके है, जिनमें से 165 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 16438 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 15664 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए मामलें सामने आए है, जिसमें सैक्टर-13 से 22 वर्षीय युवक व 24 वर्षीय युवती, कुरुक्षेत्र के एक नर्सिंग होम से 39 वर्षीय युवक, न्यूयार्क से आए 47 वर्षीय व्यक्ति, गोबिंद नगर से 35 वर्षीय व्यक्ति, पटियाला बैंक कालोनी से एक महिला, पटेल नगर से 4 वर्षीय बालक, सरस्वती चौंक पिहोवा से 31 वर्षीय व्यक्ति तथा पिपली से 63 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक को एलएनजेपी, 7 को आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और एक को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है। इसके अलावा झांसा रोड़ सैनी कालोनी से एक 22 वर्षीय युवक का सैम्पल नेगटिव आने पर मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2683 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 255 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 79 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 11 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 28 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, पीजीआई चंडीगढ में 2, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 14 व्यक्ति, घर में 2 व्यक्ति आईसोलेट व एलएनजेपी में 9 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 16438 सैम्पलों में 15664 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 542 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 232 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 165 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 165 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 66 एक्टीव केस है।