Wednesday, July 15, 2020

कुरुक्षेत्र-- कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए सुरक्षा कवच बना हिरमी कोविड केयर सेंटर

अब तक 49 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर लौट चुके है घर, कोविड केयर सेंटर में दाखिल किए जा चुके है 78 मरीज, 45 बैड की है व्यवस्था, 4 एएमओ सहित 20 लोगों का स्टाफ कर रहा है मरीजों की केयर



कुरुक्षेत्र 15 --जुलाई कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए हिरमी कोविड केयर सेंटर सुरक्षा कवच का कार्य कर रहा है। इस केयर सेंटर में अब तक 78 मरीजों को दाखिल किया जा चुका है। इनमें से 49 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके है। अहम पहलू यह है कि हिरमी केयर सेंटर में 45 बैड की व्यवस्था की गई है। इन मरीजों की देखभाल के लिए तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं कोविड-19 की गाईडलाईंस के अनुसार मरीजों और चिकित्सकों को उपलब्ध करवाई जा रही है।



कोरोना वायरस ने जैसे-जैसे हरियाणा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र में अपने पांव पसारे तो प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित लोगों की देखभाल और संक्रमण से फैलाव को रोकने के लिए अस्पताल के साथ-साथ कोविड-केयर सेंटर की स्थापना की है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने 24 जून 2020 को कैथल रोड़ पर स्थित हिरमी में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की, हालांकि अभी हाल में ही आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में भी कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर दी है। हिरमी के कोविड केयर सेंटर में 24 जून से 12 जुलाई 2020 तक 78 मरीजों को दाखिल किया जा चुका है और इनमें से 49 मरीजों के सैम्पल नेगटिव आने पर कोविड केयर सेंटर हिरमी से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस कोविड केयर सेंटर से जितने भी मरीज ठीक हुए है उन्होंने चिकित्सकों और अन्य देखभाल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा की है और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को भी खुब सराहा है।


उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संक्रमित लोगों की उचित देखभाल करने के लिए अस्पतालों के बाद हिरमी में पहला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया और 24 जून को 2020 को इस कोविड केयर सेंटर में संक्रमित लोगों को दाखिल करने की प्रक्रिया को शुरु किया। इस केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 4 एएमओ, 8 सीएचओ, 4 वार्ड, 4 स्वीपर और 2 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए है। इसके अलावा कोविड-19 के नॉमर्स को जहन में रखते हुए स्टाफ और मरीजों के लिए कोविड-19 पर नियंत्रण पाने और संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। इतना ही नहीं इस केयर सेंटर में 45 बैड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 19 कमरों में 2-2 बैड और चार फैमली सूट में भी 2-2 बैड के का प्रबंध किया है।


उन्होंने कहा कि हिरमी कोविड केयर सेंटर निश्चित ही कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए एक सुरक्षा कवच बन गया है। इस केयर सेंटर में 78 में से 49 मरीज ठीक हो चुके है। यहां पर संक्रमित लोगों की 24 घंटे देखभाल की जा रही है और पल-पल की गतिविधि पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा न केवल नजर रखी जा रही है अपितू स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईंस के अनुसार दवाईयां भी दी जा रही है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह का कहना है कि कोविड केयर सेंटर पर 4 एएमओ सहित अन्य स्टाफ 3 शिफ्टों में प्रतिदिन कार्य कर रहा है। इस केयर सेंटर में स्टाफ का प्रत्येक कर्मचारी कोरोना योद्घा की भुमिका अदा कर रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग स्टाफ के साथ-साथ मरीजों की पूरी तरह देखभाल कर रहा है ताकि संक्रमित लोग जल्द से जल्द ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर को लौट सके।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...