Friday, July 17, 2020

कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल में जल्द मिलेंगी एमआईआर और डायलसिस की सुविधा--सुधा

सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए होगी 100 बैड की व्यवस्था, 4 वेंटिलेटर किए स्थापित, आगामी 2 माह में एलएनजेपी में शुरु होगा ब्लड कम्पोनेंट सेप्रेशन



कुरुक्षेत्र 17 जुलाई -विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार कार्य कर रही है। राज्य सरकार के प्रयासों से एलएनजेपी अस्पताल में आगामी 2-3 माह में एमआईआर और डायलसिस की सुविधा शुरु कर दी जाएगी और कैथ लैब बनाने की योजना पर भी सरकार से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

विधायक सुभाष सुधा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि एलएनजेपी अस्पताल परिसर में ही नए वातानुकुलित भवन का निर्माण किया गया है, इस नए भवन में मरीजों का इलाज करना भी शुरु कर दिया गया है। इस नए भवन को निर्धारित समयावधि में तैयार किया गया है। अब इस नए भवन में लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रयास शुरु कर दिए गए है। इस अस्पताल में डायलसिस, एमआईआर, कैथ लैब जैसी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत की गई। अब सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन में एमआईआर और डायलसिस के मशीने लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है और आने वाले 2-3 महीनों में अस्पताल में एमआईआर और डायलसिस की मशीने मरीजों को उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर संक्रमित लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में ही तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए गए। इन प्रयासों के चलते एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन में 100 बैड केवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए ही रखे गए है, इसमें से 60 बैड की व्यवस्था कर दी गई है। इतना ही नहीं सिविल अस्पताल में 4 वेंटिलेटर भी राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 को देखते हुए उपलब्ध करवा दिए गए है। इन वेंटिलेटर को जल्द स्थापित कर दिया जाएगा और प्रशिक्षित स्टाफ की भी मांग सरकार की तरफ से की गई है। इस समय कोरोना वायरस के चलते प्रदेश और जिला कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना योद्घा की भुमिका अदा कर रहे है।

विधायक ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में ब्लड बैंक के साथ-साथ ब्लड कम्पोनेंट सेप्रेशन करने की मशीने भी स्थापित की जा रही है, इनमें से अधिकतर मशीने अस्पताल में पहुंच चुकी है और 1-2 मशीने जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएंगी और सम्भावना है कि आगामी 1-2 माह में यह प्रोजैक्ट धरातल पर काम करना शुरु कर देगा। इस प्रोजैक्ट के पूरा होने के बाद लोगों को रक्त के अलग-अलग सेल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस प्रोजैक्ट के शुरु होने से रक्त में से प्लाज्मा, प्लेटलेस और अन्य सेल एलएनजेपी से ही मरीजों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह और स्टाफ के सभी अधिकारियों और चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रिकवरी जल्दी सम्भव हो पा रही है और सभी संक्रमित लोगों को समय पर तमाम सुुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...