Sunday, July 26, 2020

कैसे हैमर मिसाइल से राफेल को बनाया जाएगा और अधिक घातक जेट


29 जुलाई को अम्बाला (हरियाणा) पहुँच रहे राफ़ेल लड़ाकू विमानों को लेकर ख़बर है कि भारत फ़्रांस से घातक हैमर मिसाइल ख़रीद का सौदा कर रहा है. ये सौदा भारतीय सेना 'इमरजेंसी पावर्स' यानी आकस्मिक समय में इस्तेमाल के लिए मिले अधिकारों के तहत कर रही है.


इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारत 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इन हैमर मिसाइलों की ख़रीद चीन से जारी तनाव के मद्देनज़र कर रहा है.


समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि शॉर्ट नोटिस के बावजूद फ़्रांस हमारे राफ़ेल लड़ाकू विमानों के लिए इन्हें सप्लाई करने को तैयार हो गया है.


राफ़ेल के पाँच लड़ाकू विमानों की पहली खेप चार दिनों बाद हरियाणा स्थित वायु सेना के अम्बाला हवाई अड्डे पर लैंड करेगी.


हैमर मिसाइल तैयार करने वाली कंपनी साफ़्रान इलेक्ट्रॉनिक एंड डिफ़ेंस के मुताबिक़ 'हैमर मिसाइल दूर से ही आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है.' हवा-से-धरती पर मार कर सकने वाली इस मिसाइल का निशाना बहुत सटीक बताया जाता है.


हैमर का असली नाम 'आर्मेमेंट एयर सोल मोदूलार' है जिसे फ़्रांस के बाज़ारों में बिक्री के लिए बाद हैमर बुलाया जाने लगा और फिर इसका यही नाम प्रचिलित हो गया.


हैमर यानी हाइली एजाइल मोडूलर एम्यूनिशंस एक्सटेंडेड रेंज.


जो लड़ाकू राफ़ेल विमान भारत ने फ़्रांस से लिये हैं, उनमें पहले से ही हवा से हवा में मार करने वाले 'मेटियोर' यानी लंबी दूरी वाली मिसाइलें लगी होती हैं, जो भारतीय वायुसेना की क्षमता को पड़ोसी मुल्कों की तुलना में कई गुना बढ़ा देंगे.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...