Tuesday, July 21, 2020

हवाई अड्डों पर हल्दी दूध, तुलसी और आंवला समेत इन उत्पादों की बढ़ी मांग


कोरोना वायरस महामारी की वजह से विमान से सफर करने वाले यात्री हवाई अड्डों पर हल्दी वाले दूध, तुलसी, आंवला और शैफरॉन सत्तू शेक की ज्यादा मांग कर रहे हैं। वहीं, नॉनवेज की मांग में कमी आई है। एयरपोर्ट के लॉन्ज में अब इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने-पीने के उप्ताद नजर आ रहे हैं। 


भारत में मई 2020 से अंतरराज्यीय उड़ानें शुरू हो गई थीं। उड़ानें शुरू होने के बाद हवाई अड्डों पर हल्दी दूध, तुलसी मिंट शिकंजी, रसम, शैफरॉन सत्तू शेक, आंवला, काढ़ा और पन्ना जैसे इम्युनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों की बिक्री बढ़ गई है। जबकि नॉनवेज की मांग कम हो गई है। 


इसके चलते हल्दी दूध दिल्ली हवाई अड्डे पर तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला पेय पदार्थ बन गया है। वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट पर तुलसी मिंट शिकंजी की मांग अधिक है। 
चेन्नई एयरपोर्ट पर रसम पसंदीदा पेय पदार्थ है। इसके अलावा एयरपोर्ट लॉन्ज में दही और चावल की मांग में तेजी देखी गई है।


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...