कोरोना वायरस महामारी की वजह से विमान से सफर करने वाले यात्री हवाई अड्डों पर हल्दी वाले दूध, तुलसी, आंवला और शैफरॉन सत्तू शेक की ज्यादा मांग कर रहे हैं। वहीं, नॉनवेज की मांग में कमी आई है। एयरपोर्ट के लॉन्ज में अब इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने-पीने के उप्ताद नजर आ रहे हैं।
भारत में मई 2020 से अंतरराज्यीय उड़ानें शुरू हो गई थीं। उड़ानें शुरू होने के बाद हवाई अड्डों पर हल्दी दूध, तुलसी मिंट शिकंजी, रसम, शैफरॉन सत्तू शेक, आंवला, काढ़ा और पन्ना जैसे इम्युनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों की बिक्री बढ़ गई है। जबकि नॉनवेज की मांग कम हो गई है।
इसके चलते हल्दी दूध दिल्ली हवाई अड्डे पर तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला पेय पदार्थ बन गया है। वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट पर तुलसी मिंट शिकंजी की मांग अधिक है।
चेन्नई एयरपोर्ट पर रसम पसंदीदा पेय पदार्थ है। इसके अलावा एयरपोर्ट लॉन्ज में दही और चावल की मांग में तेजी देखी गई है।