जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया| गत दिवस देर रात कुछ लोगों ने सामूहिक तौर पर सेक्टर-3 में एक मकान पर हमला कर दिया था| जिसका बीच बचाव करने के लिए पुलिस मौका पर पहुँचीं तो उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया| पुलिस ने मामला दर्ज सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में 9 लोगों राजे पाल, सुशील कुमार, उमेश कुमार, शिव शंकर, राम बाबु, मोहित कुमार, विजय कुमार, दीपू कुमार व बराती लाल निवासियान देवी दास पूरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्रीमती आस्था मोदी ने दी|
यह जानकारी देते हुए श्रीमती मोदी ने बताया कि गत दिवस देर सायं सेक्टर-5 चौकी में पुलिस कण्ट्रोल से सुचना मिली कि कोठी न० 456 सेक्टर-3 पर 50/60 आदमी व औरते इकट्ठे होकर हगामा कर रहे हैं| जिस पर सेक्टर-5 चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक पुलिस पार्टी के साथ मौका पर पहुंचा और हगामा कर रहे लोगों से बातचीत की जिन्होंने बताया कि उनकी लड़की उम्र करीब 16 साल पिछले 5/6 दिन से मकान न० 456 में काम करती थी| जिसको मकान मालिक ने बंधक बनाकर रखा हुआ है| पुलिस ने अपने सामने उनसे मकान की तलाशी करवा दी| मकान मालिक ने बताया कि उसने अपने फोन से उसके घर पर बात करके पता किया था कि वह लड़की अपने घर पर आई है या नहीं क्योकि वह लड़की करीब 4/5 बजे से उनके मकान में नहीं है| जिस पर उसके परिवार के लोग लड़की को बंधक बनाने या उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहें हैं| पुलिस ने उसके परिवार वालों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति की खिलाफ लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी| देर रात 400/500 आदमी व औरते इकट्ठे होकर हगामा करने लगे और मकान मालिक के घर पर पत्थर मारने शुरू कर दिए| जिसकी सुचना मिलते प्रबंधक थाना सदर थानेसर उप निरीक्षक सतीश कुमार अपनी सारी पुलिस को लेकर मौका पर पहुंचा जिसने उन लोगों को समझाने प्रयास किया लेकिन स्थिति को बेकाबू होते देखकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र तोमर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा, प्रबंधक थाना शहर थानेसर निरीक्षक जसपाल सिंह, प्रबंधक थाना केयूके निरीक्षक सूरज चावला, अपराध शाखा-1 व 2 से भारी मात्रा में पुलिस मौका पर पहुँच गई| जिस पर इस लोगों ने हगामा करते हुए पुलिस पर भी पत्थराव करना शुरू कर दिया| जिससे कई पुलिस कर्मचारियों को चोटे लगी| जिस पर पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया| हंगामा करके सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में राजेपाल पुत्र परमसुख, सुशील कुमार पुत्र प्रेम चन्द, शिव शंकर पुत्र बेचे लाल, उमेश कुमार पुत्र बलव कुमार, राम बाबु पुत्र शक्ति, मोहित कुमार पुत्र रमेश, विजय कुमार पुत्र कलेक्टर, दीपू पुत्र श्रीपाल व बराती लाल पुत्र प्रेम चन्द सभी वासी जिला उन्नाव उतर प्रदेश हाल वासियान देवी दास पूरा को काबू करके गिरफ्तार कर लिया| जाँच जारी है|