अमूल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ताजा डूडल को शेयर किया है। इसमें 'अमूल गर्ल' को एक खुले रेफ्रिजरेटर के पास बटर (मक्खन) का एक पैकेट हाथ में पकड़े दिखाया गया है, जो दूसरे हाथ से उस बटर की ओर इशारा कर रही है। इसके साथ ही उसने प्रसिद्ध चीनी एप टिक टॉक पर तंज कसते हुए STick with this STok लिखा।
इसके अलावा एक और प्रतिबंधित चीनी एप 'वीचैट' को लेकर भी अमूल ने चुटकी लिखी है और इस डूडल पर लिखा है, 'वीचैट ओवर टी' (WeChat over Tea) यानी हम चाय पर बातें करते हैं। अमूल का यह डूडल काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं। डूडल के साथ कैप्शन लिखा है, 'अमूल टॉपिकल : नई दिल्ली ने 59 चीनी एप्स प्रतिबंधित किए।'