सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से 10वीं के छात्रों का इंतजार भी बढ़ गया है. रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं का रिजल्ट कल यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई बुधवार को जारी कर सकती है.
इसके पीछे की वजह की बात करें तो कोर्ट में दिए हलफनामे में सीबीएसई ने कहा था कि बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगी.