Monday, July 13, 2020

CBSE 10th: अब 15 जुलाई को आएगा 10वीं का रिजल्ट


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से 10वीं के छात्रों का इंतजार भी बढ़ गया है. रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं का रिजल्ट कल यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई बुधवार को जारी कर सकती है.


इसके पीछे की वजह की बात करें तो कोर्ट में दिए हलफनामे में सीबीएसई ने कहा था कि बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगी.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...