भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के मामले और इसकी वजह से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामलों की संख्या 505.37 है जबकि वैश्विक औसत 1,453.25 है। वहीं, देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या सात लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 20,160 हो गई है।
बता दें कि छह जुलाई को आई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थिति रिपोर्ट-168 के मुताबिक अमेरिका, ब्राजील, स्पेन, रूस, ब्रिटेन, इटली और मेक्सिको में प्रति दस लाख आबादी पर संक्रमण के क्रमश: 8560.5, 7419.1, 5358.7, 4713.5, 4204.4, 3996.1 और 1955.8 मामले हैं। चिली की स्थिति इस मामले में सबसे ज्यादा खराब है जहां, प्रति दस लाख आबादी पर 15459.8 मामले हैं जबकि पेरू में प्रति दस लाख आबादी पर 9070.8 लोग संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा बनाया गया बेहतर
मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए देश में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया गया है । मंत्रालय ने कहा कि तैयारी के तहत ऑक्सीजन सहायतित आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधाओं का इंतजाम किया गया। सात जुलाई तक कोविड के 1201 समर्पित अस्पताल, 2611 कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 9909 कोविड देखभाल केंद्र हैं, जहां अति गंभीर से लेकर बहुत हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार हो रहा है।