Tuesday, July 7, 2020

अब प्रत्येक घर को गीले और सुखे कचरे का करना होगा अलग प्रबंधन-- धीरेन्द्र

सक्षम की कोर कमेटी रखेगी गीले और सुखे कचरे के प्रबंधन पर नजर, नगर परिषद और नगर पालिकाओं को एनजीटी के आदेशों की सख्ती से पालना करने के दिए आदेश



कुरुक्षेत्र 7 जुलाई- उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि एनजीटी के आदेशानुसार अब प्रत्येक घर में गीले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन रखने होंगे ताकि टिप्परों में भी गीला और सुखा कचरा अलग-अलग रखा जा सके और डम्पिंग स्टेशन तक गीले और सुखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन किया जा सके। इस व्यवस्था पर नजर रखने के लिए नगर पालिका स्तर पर सक्षम युवाओं की एक कोर कमेटी बनाई जाएंगी। इस कमेटी के सदस्य नियमित रुप से प्रशासन को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे।

वे मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में एनजीटी के आदेशों की पालना करवाने और अभी तक किए प्रबंधों की समीक्षा को लेकर टास्क फोर्स की एक बैठक को सम्बोधित कर रह थे। इससे पहले उपायुक्त ने नगर परिषद, नगर पालिकाओं, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड, जन स्वास्थ्य विभाग, हुडा, राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से एनजीटी के आदेशों की पालना को लेकर किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट को हासिल की और आदेश दिए कि एनजीटी के आदेशों की सख्ती से पालना की जानी चाहिए। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता, पॉलिथिन का प्रयोग ना करने तथा प्लास्टिक को निर्धारित स्थल पर ही डम्प करने के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रशासन की तरफ से ओर अधिक व्यापक स्तर पर गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी के नेतृत्व में सक्षम युवाओं की टीम सभी नगरपालिकाओं और नगर परिषद के स्तर पर गठित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सक्षम की कोर कमेटी को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी 3 माह तक इस कमेटी के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता, कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियों सहित एनजीटी के आदेशों के प्रति जागरुक करेंगे, प्रत्येक कमेटी एक दिन में 50 घरों को कवर करेगी और कमेटी प्रयास करेगी की एक घर पर कम से कम 15 मिनट का समय लगाए। इन सक्षम पर एक कर्मचारी की भी डयूटी लगाई जाएगी ताकि सभी से रोजाना की रिपोर्ट एकत्रित की जा सके। उन्होंने नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि घर-घर से सुखे और गीले कचरे का प्रबंधन करवाना सुनिश्चित करे ताकि प्रत्येक घर से कूड़ा अलग-अलग करके ही टिप्पर में पहुंचे और टिप्पर में भी गीले और सुखे की अलग-अलग व्यवस्था हो। प्रत्येक घर से कूड़े के सेग्रीगेशन पर टिप्पर का चालक नजर रखेंगा, अगर कोई घर इसकी व्यवस्था नहीं करेगा तो सक्षम की टीम सम्बन्धित घर में जाकर लोगों को जानकारी देगी। अगर इसके 3 दिन बाद भी किसी घर में यह व्यवस्था नहीं बनी तो एनजीटी के आदेशानुसार सम्बन्धित घर का चालान भी किया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारी बायोमेडिकल कचरे का भी नियमानुसार प्रबंधन करना सुनिश्चित करे।

उपायुक्त सरस्वती चैनल, घग्गर में गंदे पानी को बंद करने के लिए डीडीपीओ को सरस्वती चैनल के किनारे वाले सभी गांवों का निरीक्षण करने के आदेश देते हुए कहा कि डीडीपीओ इस मामले में एक एक्शन प्लान भी तैयार करे। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहर के गंदे पानी की निकासी और भावी योजनाओं पर भी तुरंत एक्शन प्लान तैयार करे। इसके अलावा पुलिस विभाग के साथ-साथ हुडा विभाग भी काडा विभाग के माध्यम से माईक्रो इरीग्रेशन प्रोजैक्ट की स्थापना करे। ताकि इस पानी को पार्कों की सिंचाई में प्रयोग किया जा सके। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डïा सहित एनजीटी के सदस्य और अधिकारीगण मौजूद थे।

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...