Friday, July 31, 2020

न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020: बदलेगा BEd का पैटर्न


नई शिक्षा नीति-2020 में श‍िक्षा व्यवस्था में बड़े बदलावों की बात कही गई है. इस श‍िक्षा नीति में दिया गया है कि अब आने वाले कुछ सालों में श‍िक्षा की सबसे मजबूत कड़ी अध्यापक को सबसे मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए बीएड प्रोग्राम में बड़े बदलाव की बात कही गई है. जानिए नई नीति में शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए क्या प्रावधान कि‍ए जाएंगे. 


नई श‍िक्षा नीति के अनुसार जल्द ही शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर का मानक तैयार होगा. शिक्षकों के लिए अगले दो साल के भीतर न्यूनतम डिग्री बीएड तय होगी, जो उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एक से चार साल की होगी. ये एमए के बाद एक साल और इंटरमीडिएट के बाद चार साल की होगी. 


श‍िक्षा नीति में वर्ष 2022 तक नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एनसीटीई) को टीचर्स के लिए एक समान मानक तैयार करने को कहा गया है. ये पैरामीटर नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड फॉर टीचर्स कहलाएंगे. काउंसिल यह कार्य जनरल एजुकेशन काउंसिल के निर्देशन में पूरा करेगी. 


सरकार ने कहा कि साल 2030 तक सभी बहुआयामी कालेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पठन पाठन के कोर्स को संस्थानों के अनुरूप अपग्रेड करना होगा. साल 2030 तक शिक्षकों के लिए न्यूनतम डिग्री बीएड होगी, इसकी अवधि चार साल हो जाएगी. 


बीएड के लिए कुछ इस तरह से व्यवस्था की जाएगी. बीएड की दो साल की डिग्री उन ग्रेजुएट छात्रों को मिले जिन्होंने किसी खास सब्जेक्ट में चार साल की पढ़ाई की हो. चार साल की ग्रेजुएट की पढ़ाई के साथ एमए की भी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बीएड की डिग्री एक साल में ही प्राप्त हो जाएगी, लेकिन इसके जरिये विषय विशेष के शिक्षक बन पाएंगे. बता दें कि नई श‍िक्षा नीति में ये कहा गया है कि बीएड प्रोग्राम में शिक्षा शास्त्र की सभी विधियों को शामिल किया जाए. इसमें साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान, बहुस्तरीय अध्यापन और मूल्यांकन को विशेष रूप से सिखाया जाएगा. इसके अलावा टीच‍िंग मेथड में टेक्नोलॉजी को खास तौर पर जोड़ा जाएगा. इस श‍िक्षा नीति में के. कस्तूरीरंगन कमेटी की उन सभी सिफारिशों को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूर किया है जिसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण में व्यापक सुधार की बात कही गई थी. इसमें सभी शिक्षा कार्यक्रमों को विश्वविद्यालयों या कॉलेजों के स्तर पर शामिल करने की सिफारिश की थी. 


कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले आए सामने---- सुखबीर

21 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर किया डिस्चार्ज, कोरोना से सक्रंमित एक व्यक्ति की मौत 



कुरुक्षेत्र 31 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 36 नए केस सामने आए है। इसमें से कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है।  इसके अलावा कुरुक्षेत्र से 21 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक आज 394 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 36 नए केस सामनें आएं है, जिनमें  न्यू कालोनी से 51 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, पिहोवा के गांव हरिगढ भौरख से 45 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 5से 31 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कालोनी से 35 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, लाडवा के वार्ड नम्बर 1 से 42 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा की गली नम्बर 7 से 64 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा के वार्ड नम्बर 12 से 33 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कालोनी से 6 वर्षीय बच्चे, गांव बारवा से 31 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 4 से 34 वर्षीय व्यक्ति, 4 वर्षीय बच्चे, कीर्तिनगर से 27 वर्षीय युवक, सुभाष मंडी वार्ड नम्बर 7 से 61 वर्षीय व्यक्ति, बाबैन के ईशरहेडी गांव से 38 वर्षीय व्यक्ति, शेखों माहौल्ला से 44 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, पिपली की बीएनसी कालोनी से 48 वर्षीय व्यक्ति, कल्याण नगर से 35 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा की पवन मार्किट के पास से 32 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा बस स्टैंड के सामने से 18 वर्षीय युवक, लाडवा के वार्ड नम्बर 6 से 60 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा के गोबिंद गढ से 30 वर्षीय व्यक्ति, आजाद नगर से 40 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस लाईन से 25 वर्षीय महिला, पुलिस लाईन से 35 वर्षीय महिला, बिशनगढ से 29 वर्षीय व्यक्ति, मॉडल टाउन पिहोवा से 35 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस लाईन से 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव भिवानी खेडा  से 65 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा बाबैन के गांव इशरहेडी से लगभग 38 वर्षीय एक व्यक्ति की 28 जुलाई को मृत्यु हो गई। यह व्यक्ति छठी पातशाही गुरूद्वारा के पास से बेहोशी की हालत में मिला था और इस व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पीजीआई चंडीगढ में दाखिल करवाया गया था। जहां पर इसकी मौत हो गई और तब तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी, इसकी मृत्यु के बाद इस व्यक्ति का कोरोना वायरस का सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसकी सूचना चंडीगढ से कुरुक्षेत्र पुलिस को दी गई। पुलिस ने यहां नियमानुसार कार्रवाई की और इसकी पहचान गांव ईशरहेडी निवासी के रूप में हुई है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला से 21 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें पटियाला बैंक कालोनी से 48 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, लाडवा के गांव दबखेडी से 39 वर्षीय व्यक्ति, जिला कारागार से 22 वर्षीय व्यक्ति, इन्द्रा कालोनी से 24 वर्षीय व्यक्ति, बचगांव से 20 वर्षीय युवक,मथाना से 38 वर्षीय महिला, गांधी नगर से 28 वर्षीय महिला, मथाना से 44 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 30 से 38 वर्षीय व्यक्ति, इन्द्रा कालोनी से 18 वर्षीय युवक व 22 वर्षीय युवती, सेक्टर 7 से 34 वर्षीय व्यक्ति, मोहन नगर से 18 वर्षीय युवक, गांधी नगर े 36 वर्षीय व्यक्ति,जीआरपी थाना से 54 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कालोनी से 52 वर्षीय व्यक्ति, नरकतारी से 86 वर्षीय व्यक्ति, शाहबाद से 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2799 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 387 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 63 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए सैम्पलों में से शुक्रवार 394 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इस जिले में अब तक 460 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 266 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 266 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 4 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 190 एक्टीव केस है।

 

 

Thursday, July 30, 2020

अब मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थान पर थूंकने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा-- धीरेन्द्र

डीसी ने पुलिस व डयूटी मैजिस्ट्रेट को दिए आदेशों की सख्ती पालाना करवाने के निर्देश, सुबह 10 से 11 व सायं 6 से 8 बजे के बीच चैकिंग अभियान के तहत मास्क न पहनने वालों के करे चालान


 


कुरुक्षेत्र 30 जुलाई -- उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को सार्वजनिक स्थानों व घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना बहुत जरुरी है और मास्क ना पहनने पर सरकार के निर्देशानुसार जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा गया है, इसलिए निर्देशों की पालना न करने वालों, मास्क न पहनने वालों व सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अपने निर्देशों में स्पष्टï किया है कि आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में सभी को सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थल पर जाते समय अपने चेहरे पर फेस कवर, मास्क, सर्जिकल मास्क, घर में बना हुआ मास्क या फिर साफ कपड़े से अपना चेहरा ढकऩा जरुरी है। इसके साथ-साथ सार्वजिनक व कार्यस्थल पर थूकने पर भी पूर्णत: प्रतिबंध है। अगर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों की उल्लघंना करते पकड़ा गया तो, उसको हर बार आदेशों की उल्लघंना करने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा, अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो आदेशों की उल्लघंना करने पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट, डीएसपी, थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि विशेश चैकिंग अभियान चलाकर सुबह 10 से 11 बजे और सायं 6 से 8 बजे के बीच मास्क न पहनने वाले व सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वाले व्यक्तियों के चालान काटना सुनिश्चित करे और बार-बार नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके साथ-साथ सभी बीडीपीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर परिषद व नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी, स्टेशन हाउस मास्टर, मेडिकल अधिकारी, सिविल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी अधिकारी अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में इन नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के चालान काटना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रतिदिन किए चालान की रिपोर्ट नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार थानेसर के वाटसएप मोबाईल नम्बर 90343-57199 पर भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे को मास्क, कपड़े, फेस कवर आदि से जरुर ढकें और सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर ना थूके ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। 


कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने--- सुखबीर

10 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर किया डिस्चार्ज, कोरोना से संक्रमित एक महिला की मौत







कुरुक्षेत्र 30 जुलाई --जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 17 नए केस सामने आए है, इसमें से एक महिला की मृत्यू हो गई है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र से 10 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 245 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक आज 212 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 17 नए केस सामनें आएं है, जिनमें शाहबाद के वार्ड 10 से 45 वर्षीय व्यक्ति, शाहबाद के वार्ड 13 से 39 वर्षीय महिला, शाहबाद के रत्नगढ़ से 24 वर्षीय युवक व 1 वर्षीय बच्ची, शाहबाद की विजय कालोनी से 23 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय व्यक्ति व 51 वर्षीय महिला, सुभाष नगर शाहबाद से 63 वर्षीय व्यक्ति, शाहबाद उद्यम सिंह कालोनी से 29 वर्षीय व्यक्ति व 25 वर्षीय महिला, रामनगर शाहबाद से 24 वर्षीय व्यक्ति, शाहबाद के हुडा सैक्टर 1 से 14 वर्षीय व्यक्ति व 70 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा के गुमथला गढ़ु से 63 वर्षीय व्यक्ति, आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से 24 वर्षीय महिला शामिल है। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल से मिली जानकारी के अनुसार गत्त देर रात्रि पिहोवा के गांव थाना से एक 60 वर्षीय महिला को अस्पताल में लाया गया, जब इस महिला की जांच की गई तो इस महिला की मृत्यू हो चुकी थी। इस महिला की हिस्टरी शुगर मरीज की बताई गई। कल्पना चावला अस्पताल ने मृत्यू होने के बाद कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया और जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला से 10 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें राजेन्द्र नगर नगली कुटिया से 23 वर्षीय युवक, शाहबाद मैन बाजार से 25 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा से 65 वर्षीय व्यक्ति, राजेन्द्र कालोनी से 53 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवती, पिहोवा के वार्ड 8 से 68 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय महिला, पुलिस लाईन से 88 वर्षीय व्यक्ति, 82 वर्षीय महिला व 48 वर्षीय महिला शामिल है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2799 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 377 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 73 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए सैम्पलों में से वीरवार 212 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इस जिले में अब तक 424 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 245 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 245 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 176 एक्टीव केस है।

 

 



 




 



Wednesday, July 29, 2020

कब पूरा होगा 40 स्क्वॉड्रन का सपना


आठ साल  के इंतजार के बाद भारतीय वायुसेना को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर पांच राफेल लड़ाकू विमान मिल गए हैं। 2022 तक शेष और 31 राफेल के मिल जाने का अनुमान है.


 चीन और पाकिस्तान से दोहरी चुनौती का आकलन करके भारतीय वायुसेना ने 1998 में चौथी पीढ़ी के 126 लड़ाकू विमानों की आवश्यकता बताई थी। कारगिल रिव्यू कमेटी ने भी वायुसेना की मांग के पक्ष में राय दी थी।


वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार इस कड़ी में अभी केवल 36 लड़ाकू विमानों का सौदा हुआ है। जबकि मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए अभी कम से कम इस स्तर के 150 युद्धक विमानों की आवश्यकता है। अभी वायुसेना की क्षमता 40 स्क्वॉड्रन से काफी कम है। इस क्षमता तक पहुंचने के लिए सौ से अधिक फाइटर जेटों की आवश्यकता है।


वायुसेना ने 2007 में इन विमानों के लिए अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण प्रस्ताव मंगाए। इसमें अमेरिका (एफ-16, एफ-18 सुपर हार्नेट), रूस (मिग-35), फ्रांस (राफेल), ब्रिटेन (ग्रिपेन), यूरोपीय देशों (यूरोफाइटर टाइफून) की छह अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के फाइटरजेटों ने हिस्सा लिया। कड़ी स्पर्धा में राफेल एल-1 रहा और 2012 में फ्रांस के साथ 126 युद्धक विमान लेने का सौदा फाइनल मोड में आया। सौदे की शर्तों के तहत 18 विमान तैयार हालत में और 108 विमान तकनीकी हस्तांतरण के जरिए भारत में निर्मित करने की रूपरेखा तैयार हुई। इस सौदे के तहत फ्रांस को पहला विमान 2019 में ही भारत को देना था। लेकिन देश में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर सौदे का प्रारूप बदल गया। अंतत: भारत ने फ्रांस से तैयार हालत में दो स्क्वॉड्रन (36) राफेल लड़ाकू विमानों को लेने का सौदा किया। इस तरह से 2020 में पहली खेप के पांच राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट से अंबाला पहुंच सके हैं।


 


 


 


 


कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आए सामने--सुखबीर

4 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर किया डिस्चार्ज, कुरुक्षेत्र में 20258 में से 19448 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 29 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 13 नए केस सामने आए है और 4 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 235 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 20258 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 19448 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 13 नए केस सामनें आएं है, जिनमें सैक्टर 5 से 38 वर्षीय व्यक्ति, निट कैम्पस से 23 वर्षीय युवक, पिहोवा के गांव गंगहेड़ी से 23 वर्षीय युवक, मोहन नगर से 37 वर्षीय व्यक्ति, भगवान नगर कालोनी पिपली से 23 वर्षीय व्यक्ति, विश्वास नगर पिपली से 31 वर्षीय व्यक्ति, सरस्वती कालोनी से 21 वर्षीय युवक, भवानी खेड़ा से 20 वर्षीय युवती, गांव डंगाली से 55 वर्षीय व्यक्ति, शेखों वाला मौहल्ला से 65 वर्षीय एक महिला, हरिगढ़ भौरख से एक 40 वर्षीय व्यक्ति, ज्योतिनगर से 20 वर्षीय युवती, मथाना से 64 वर्षीय महिला शामिल है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला से 4 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें पिपली से 34 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 5 से 21 वर्षीय व्यक्ति, रेलवे कालोनी लाडवा से एक व्यक्ति, साधु मंडी से 25 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2793 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 359 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 85 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।

उन्होंने कहा कि 20 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, एलएनजेपी में 27, हिरमी कोविड केयर सेंटर में 42, आदेश मेडिकल कालेज में 2, घर में 12 व्यक्तियों को आईसोलेट, आयुर्वेदिक कोविड केयर सेंटर में 15, जाट धर्मशाला कोविड केयर सेंटर में 41, मेदांता गुरुग्राम में 1, पीजीआई चंडीगढ़ में 4, डीएसयू करनाल में 1, एलकैमिस्ट में 2, कोमांड अस्पताल चंडीगढ़ में 1, पारस अस्पताल पंचकूला में 1 मरीज को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 20258 सैम्पलों में 19448 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 403 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 407 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 235 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 235 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 170 एक्टीव केस है।

 

 

Sunday, July 26, 2020

कैसे हैमर मिसाइल से राफेल को बनाया जाएगा और अधिक घातक जेट


29 जुलाई को अम्बाला (हरियाणा) पहुँच रहे राफ़ेल लड़ाकू विमानों को लेकर ख़बर है कि भारत फ़्रांस से घातक हैमर मिसाइल ख़रीद का सौदा कर रहा है. ये सौदा भारतीय सेना 'इमरजेंसी पावर्स' यानी आकस्मिक समय में इस्तेमाल के लिए मिले अधिकारों के तहत कर रही है.


इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारत 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इन हैमर मिसाइलों की ख़रीद चीन से जारी तनाव के मद्देनज़र कर रहा है.


समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि शॉर्ट नोटिस के बावजूद फ़्रांस हमारे राफ़ेल लड़ाकू विमानों के लिए इन्हें सप्लाई करने को तैयार हो गया है.


राफ़ेल के पाँच लड़ाकू विमानों की पहली खेप चार दिनों बाद हरियाणा स्थित वायु सेना के अम्बाला हवाई अड्डे पर लैंड करेगी.


हैमर मिसाइल तैयार करने वाली कंपनी साफ़्रान इलेक्ट्रॉनिक एंड डिफ़ेंस के मुताबिक़ 'हैमर मिसाइल दूर से ही आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है.' हवा-से-धरती पर मार कर सकने वाली इस मिसाइल का निशाना बहुत सटीक बताया जाता है.


हैमर का असली नाम 'आर्मेमेंट एयर सोल मोदूलार' है जिसे फ़्रांस के बाज़ारों में बिक्री के लिए बाद हैमर बुलाया जाने लगा और फिर इसका यही नाम प्रचिलित हो गया.


हैमर यानी हाइली एजाइल मोडूलर एम्यूनिशंस एक्सटेंडेड रेंज.


जो लड़ाकू राफ़ेल विमान भारत ने फ़्रांस से लिये हैं, उनमें पहले से ही हवा से हवा में मार करने वाले 'मेटियोर' यानी लंबी दूरी वाली मिसाइलें लगी होती हैं, जो भारतीय वायुसेना की क्षमता को पड़ोसी मुल्कों की तुलना में कई गुना बढ़ा देंगे.


कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले आए सामने-- सुखबीर

3 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर किया डिस्चार्ज, कुरुक्षेत्र में 19162 में से 18247 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



 


कुरुक्षेत्र 26 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 29 नए केस सामने आए है और 3 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 210 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 19162 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 18247 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 29 नए केस सामनें आएं है। जिनमें यूनिवर्सिटी कैम्पस कुरुक्षेत्र से 40 वर्षीय व्यक्ति व 39 वर्षीय महिला,गांव अजरानी से 40 वर्षीय व्यक्ति, आकाश नगर से 25 वर्षीय युवक, सेक्टर 3 से 27 वर्षीय युवती, वार्ड नम्बर 5 ज्योति नगर से 46 वर्षीय महिला व 76 वर्षीय व्यक्ति और 72 वर्षीय महिला, विद्या कालोनी अमीन रोड से 35 वर्षीय महिला, जिला जेल से 45 वर्षीय व्यक्ति, खेडी मारकंडा से 33 वर्षीय महिला, शास्त्री कालोनी से 22 वर्षीय युवती, कठार माहौल्ला शाहबाद से 48 वर्षीय व्यक्ति 45 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय युवती, 13 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय युवती,  37 वर्षीय महिला, 4 वर्षीय बच्ची, गांव बोखर माजरा शाहबाद से 21 वर्षीय युवक, माजरी महौल्ला शाहबाद से 55 वर्षीय व्यक्ति, गीता कालोनी शाहबाद से 22 वर्षीय युवक, नानकपुरा से 5 वर्षीय बच्ची, सेक्टर-5 अर्बन एस्टेट से 69 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 5 से  30 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जिनमें पिहोवा से 31 वर्षीय व्यक्ति, 35 पटियाला बैंक कालोनी निवासी वर्षीय महिला व सेक्टर 13 निवासी 25 वर्षीय युवती शामिल है।  

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2743 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 325 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 69 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, एलएनजेपी में 20, हिरमी कोविड केयर सेंटर में 45, आदेश मेडिकल कालेज में 1, घर में 4 व्यक्तियों को आईसोलेट, आयुर्वेदिक कोविड केयर सेंटर में 25, मेदांता गुरुग्राम में 1, पीजीआई चंडीगढ़ में 3, डीएसयू करनाल में 1, एलकैमिस्ट में 2, कोमांड अस्पताल चंडीगढ़ में 1 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 19162 सैम्पलों में 18247 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 568 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 347 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 210 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 210 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 135 एक्टीव केस है।

 

 

प्रशासन ने थानेसर की विष्णु कालोनी में मकान नम्बर 23 व 1541/8, थानेसर के वार्ड नम्बर 8, थानेसर के गांव रतगल नजदीक सेक्टर-7 और शाहबाद में हरनाम सिंह गली में कंटेनमैंट जोन बनाने के दिए आदेश

उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने अधिकारियों को दिए सम्बन्धित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के आदेश, आवगमन पर रहेगा प्रतिबंध, नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रशासन ने जारी किए हैल्प लाईन नम्बर 


 


कुरुक्षेत्र 26 जुलाई--  जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए  प्रशासन ने थानेसर की विष्णु कालोनी में मकान नम्बर 23 व 1541/8, थानेसर के वार्ड नम्बर 8, थानेसर के गांव रतगल नजदीक सेक्टर-7 और शाहबाद में हरमन सिंह गली में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।

जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने जारी आदेशों में कहा है कि थानेसर में विष्णु कालोनी में मकान नम्बर 23 और विष्णु कालोनी में ही मकान नम्बर 541/8 नजदीक कैलाश पार्क को कंटेनमेंटजोन घोषित किया गया है और इसके साथ लगते क्षेत्र को बफरजोन में शामिल किया गया है।  इसी तरह थानेसर के वार्ड नम्बर 9  में मकान नम्बर 839, वार्ड नम्बर 19 एफसीआई गोदाम वाली गली नजदीक हरिओम मन्दिर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में शामिल किया गया है और इसके साथ लगते क्षेत्र को बफरजोन में शामिल किया गया है। इसी कडी में थानेसर के सेक्टर-7 में पडने वाले रतगल गांव में बयंत सिंह के घर नजदीक धर्मशाला तक तथा शाहबाद  में सुरेन्द्र कुमार के घर से अमनदीप वधवा के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह इन कंटेनमेंटजोन क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र में  शाहबाद में क्षेत्र में पडने वाली हरमन गली में गगनदीप के घर से पवन बूट हाउस  तक के क्षेेत्र को बफरजोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। इस क्षेत्र में प्रर्याप्त मात्रा में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और थर्मल चैकिंग की जाएगी और सभी टीमे सिविल सर्जन के आदेशानुसार कार्य करेंगी।

उन्होंने कहा कि इस कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को ईओ नगर परिषद थानेसर, व नगरपालिका शाहबाद  द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईंस के अनुसार अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्र में पूरी तरह सेनिटाइज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कोविड-19 के अनुसार कंटेनमेंट जोन में डयूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति की मूवमेंट नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कंटेनमेंट और बफर जोन की बैरागेटिंग करवाना सुनिश्ति करेंगे। इसके अलावा  इन कंटेनमेंट जोन में अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र, एसएमओ मथाना, एसएमओ शाहबाद का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक इन कंटेनमैंट जोन के लिए 2-2 बसों का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Wednesday, July 22, 2020

तेलंगाना सरकार ने गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर बनाया


पूर्वी लदाख की गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई खुनी झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद तेलंगाना सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कर्नल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की तरफ से मदद का आश्वाशन दिया था। अब अपने वादे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को बुधवार को डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किए जाने का पत्र सौंपा। साथ ही, उन्हें शहर में एक आवासीय भूखंड भी सौंपा।


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘राज्य सरकार ने भारत-चीन सीमा पर हाल ही में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है।’ इसमें कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को प्रगति भवन में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।’


 विज्ञप्ति के मुताबिक राव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संतोषी को हैदराबाद और इसके आसपास के इलाकों में ही नियुक्त करें। उन्होंने अपनी सचिव स्मिता सभरवाल को संतोषी की तब तक मदद करने को कहा, जब तक वह पूरा प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर लेती हैं।


राव ने प्रगति भवन में संतोषी के परिवार के 20 सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन भी किया। प्रगति भवन मुख्यमंत्री का अस्थायी कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास है। राव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा ही कर्नल संतोष बाबू के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।


 


मान सिंह, जिन्होंने कांग्रेस के मंच और सीएम के हेलिकॉप्टर से भिड़ा दी थी जीप


उत्तर प्रदेश में मथुरा की ज़िला अदालत ने बहुचर्चित भरतपुर के मानसिंह हत्याकाण्ड में दोषी पाए गए सभी 11 पुलिस कर्मचारियों को उम्रकैद व 12-12 हज़ार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.


अदालत के सुनाए गए फ़ैसले के बाद मानसिंह की पुत्री व राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्णेंद्र दीपा कौर ने अदालत के निर्णय एवं दोषियों को सुनाई गई सज़ा पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि आख़िर 35 साल बाद ही सही, न्याय तो मिला.


क्या थी वो घटना?


यह घटना 21 फरवरी ,1985 की है. राजस्थान के भरतपुर ज़िले के डीग में चुनाव के दौरान उपजे एक विवाद के बाद पुलिस ने पूर्व रियासत के सदस्य मान सिंह को गोली चला कर मार डाला.


मान सिंह पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जीप से पहले कांग्रेस की सभा का मंच धराशाई कर दिया और फिर तत्कालीन मुख्य मंत्री शिव चरण माथुर के हेलिकॉप्टर को जीप से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. यह विवाद तब पैदा हुआ, जब विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से डीग में कांग्रेस समर्थकों ने लक्खा तोप के पास अपना परचम लहरा दिया. 


मान सिंह डीग से निर्दलीय होकर चुनाव मैदान में थे. उनके समर्थकों को यह गवारा नहीं हुआ. इसके अलावा भी दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओ में कटुता की कुछ और घटनाएँ भी हुई. इससे मान सिंह कुपित हो गए. चुनाव प्रचार के दौरान 20 फरवरी को मुख्य मंत्री माथुर का दौरा था. लिहाज़ा मान सिंह जी ने कांग्रेस की सभा न होने देने की ठान ली. वे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जीप में सवार होकर पहुँचे और मंच तोड़ दिया. फिर हेलिकॉप्टर भी जीप का निशाना बना. लेकिन इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ. मुख्य मंत्री माथुर सड़क मार्ग से वापस जयपुर लौट गए. पुलिस ने इस बारे में मान सिंह के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज किए." 


इसके अगले दिन 21 फरवरी 1985 को पुलिस ने डीग की अनाज मंडी में जीप पर सवार होकर जाते मान सिंह पर गोली चलाई. इसमें सिंह और उनके दो सहयोगी मारे गए. इस जीप में विजय सिंह साथ थे. लेकिन वे बच गए. पुलिस कहती रही कि उसने आत्म रक्षा में गोली चलाई है. लेकिन विजय सिंह कहते हैं कि मान सिंह के पास कोई हथियार नहीं था. वे प्रचार के लिए निकले थे. ऐसे में पुलिस ने निहत्थों पर गोली चलाई और उन्हें मौत की नींद सुला दिया.


इस लंबी अवधि में 1700 से अधिक सुनवाई की तारीखें गुज़री और कोई एक हज़ार दस्तावेज भी अदलात की नज़रों से गुज़रे. 35 साल चले मुक़दमे में 26 जज बदल गए, 27वें ने फ़ैसला. ख़ास बात यह है कि सभी अभियुक्त 60 साल से ऊपर के हैं और डीएसपी कान सिंह भाटी अस्सी साल से ऊपर के हैं. 


कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले आए सामने-- सुखबीर

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से सक्रंमित 188 मरीज हुए अब तक ठीक, कुरुक्षेत्र में 17778 में से 17086 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 22 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 7 नए केस सामने आए है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 188 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है।  इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 17778लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 17086 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्र्रमित 7 नए मामलें सामने आए है जिनमें शाहबाद फेस-2 से 48 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा के वार्ड 14 से25 वर्षीय युवक, 12 वर्षीय युवती व 45 वर्षीय महिला, लक्ष्मण कालोनी से 40 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 30 से 37 वर्षीय व्यक्ति तथा मोहन नगर से 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2733 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 300 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 84 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 31 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, पीजीआई चंडीगढ में 1, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 27 व्यक्ति, घर में 4 व्यक्ति आईसोलेट, डीएसयू करनाल में 1, कोमान्ट चंडीगढ में 1, मेदांता गुरूग्राम में 1 व एलएनजेपी में 18 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 17778 सैम्पलों में 17086 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 406 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 286 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 188 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 188 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 97 एक्टीव केस है।

Tuesday, July 21, 2020

HBSE 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं में 80.34% स्टूडेंट्स पास


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है. Haryana Board Class 12th में इस साल 80.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हरियाणा बोर्ड 12वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल 86.30 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़को का रिजल्ट 75.06 प्रतिशत रहा है. बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट जारी किया गया है. Haryana Board 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे.


हवाई अड्डों पर हल्दी दूध, तुलसी और आंवला समेत इन उत्पादों की बढ़ी मांग


कोरोना वायरस महामारी की वजह से विमान से सफर करने वाले यात्री हवाई अड्डों पर हल्दी वाले दूध, तुलसी, आंवला और शैफरॉन सत्तू शेक की ज्यादा मांग कर रहे हैं। वहीं, नॉनवेज की मांग में कमी आई है। एयरपोर्ट के लॉन्ज में अब इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने-पीने के उप्ताद नजर आ रहे हैं। 


भारत में मई 2020 से अंतरराज्यीय उड़ानें शुरू हो गई थीं। उड़ानें शुरू होने के बाद हवाई अड्डों पर हल्दी दूध, तुलसी मिंट शिकंजी, रसम, शैफरॉन सत्तू शेक, आंवला, काढ़ा और पन्ना जैसे इम्युनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों की बिक्री बढ़ गई है। जबकि नॉनवेज की मांग कम हो गई है। 


इसके चलते हल्दी दूध दिल्ली हवाई अड्डे पर तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला पेय पदार्थ बन गया है। वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट पर तुलसी मिंट शिकंजी की मांग अधिक है। 
चेन्नई एयरपोर्ट पर रसम पसंदीदा पेय पदार्थ है। इसके अलावा एयरपोर्ट लॉन्ज में दही और चावल की मांग में तेजी देखी गई है।


 


कुरुक्षेत्र -- अब आम नागरिक ई-सचिवालय पोर्टल से समय लेकर कर सकेगा किसी भी मंत्री से वीसी--- धीरेन्द्र

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-सचिवालय पोर्टल का किया शुभारम्भ, कोविड-19 को जहन में रखते हुए सरकार ने आनलाईन सेवाओं पर किया फोकस, आमजन को सुविधा देने के लिए लांच किया ई-सचिवालय पोर्टल



कुरुक्षेत्र 21 जुलाई उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा को जहन में रखते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक सरकार के किसी भी मंत्री व अधिकारी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत करने के लिए समय ले सकेगा। इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे सचिवालय का काम भी करवा पाएगा।

वे मंगलवार को एनआईसी कार्यालय में ई-सचिवालय पोर्टल के शुभारम्भ अवसर पर बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ में ई-सचिवालय पोर्टल का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन का संकल्प में एक नए अध्याय को जोड़ा गया है, इस अध्याय में ई-सचिवालय को शामिल किया गया है। इससे सभी सचिवालयों को एक साथ जोड़ा गया है। इससे पहले सरकार ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को आनलाईन प्रणाली से सुविधाएं देने का काम कर रही है। अब कोविड-19 के कारण ई-सचिवालय पोर्टल जैसी तकनीकी की आवश्यकता महसूस की गई। इस तकनीकी से लोग अपने स्थान पर बैठे ही हर कार्य कर सकते है। जो व्यक्ति सचिवालय में पहुंचते है, उनका समय, उर्जा और पैसा खर्च करना पड़ता है। इन तमाम विषयों को देखते हुए ई-सचिवालय की परिकल्पना की गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी संदेश दिया कि अब सचिवालय में किसी से भी मिलने के लिए आनलाईन प्रणाली से ई-सचिवालय पर आवेदन करना होगा और सम्भवत 24 घंटे में ही आनलाईन प्रणाली से जवाब मिल जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए 6 हजार अटल सेवा केन्द्र स्थापित किए जा चुके है और शहरी क्षेत्र में 115 सरल और अंतोदय केन्द्र खोले जा चुके है। इस आनलाईन प्रणाली से हर वर्ग को जोडऩा है, इतना ही नहीं उद्यौगों को भी हमनाम से जोड़ा जा रहा है और शिक्षा विभाग भी आनलाईन प्रणाली से विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा है, इसके मजदूरों, किसानों और कर्मचारियों के लिए भी आनलाईन सेवाएं शुरु की है। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जा रहा है और मरीज जल्दी रिकवर भी हो रहे है। अब तक 20 हजार लोग जो पॉजिटिव थे, वह स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम, रोहतक, फरीदाबाद और पंचकूला में प्लाज्मा दान केन्द्र खुल चुके है, इन केन्द्रों में कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट कर सकता है।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश सुनने के बाद लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी इच्छानुसार प्लाज्मा का दान करे। इस दान से किसी अनजान व्यक्ति को नया जीवन दिया जा सकता है। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय से लोगों को घर बैठे आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वीसी के जरिए अपनी समस्या और बात रखने का मौका मिलेगा। इस ई-सचिवालय पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सरलहरियाणाडाटजीओवीडाटईन वेबसाईट को खोलना होगा और फिर इस साईट पर ई-सचिवालय के लिंक पर सीटिजन कार्नर पर जाकर या फिर वीसी मीटिंग के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदक को पूरी ब्यौरा देना होगा और बातचीत करने का उदेश्य भी अंकित करना होगा। इस सुविधा से आमजन को फायदा होगा। इस मौके पर एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आए सामने-- सुखबीर

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से सक्रंमित 5 मरीज ठीक होकर लौटे घर, कुरुक्षेत्र में 17510 में से 16944 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 21 जुलाई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 13 नए केस सामने आए है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। इस जिलें में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 188 मरीज ठीक हो चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 17510 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 16944 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है और लोग ठीक होकर घर लौट रहे है। इस जिले में रविवार को 5 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें कुरुक्षेत्र केएनजी से 39 वर्षीय व्यक्ति, हरमन सिटी से 26 वर्षीय युवक, सैक्टर 13 से 22 वर्षीय युवती, सैक्टर 8 से 31 वर्षीय महिला व खेडी शीशगरां पिहोवा से 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इन सभी मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 13 नए मामलें सामने आए है, जिसमें पिहोवा तिलक कालोनी से 53 वर्षीय महिला, पिहोवा के प्रांची रोड़ से 66 वर्षीय महिला व 70 वर्षीय व्यक्ति, गांव मथाना से 44 वर्षीय व्यक्ति व 38 वर्षीय महिला, इन्द्रा कालोनी कुरुक्षेत्र से 22 वर्षीय युवती व 18 वर्षीय युवक, पुलिस लाईन से 88 वर्षीय व्यक्ति, 82 वर्षीय महिला व 48 वर्षीय, मोहन नगर से 18 वर्षीय युवक, सैक्टर-7 से 34 वर्षीय व्यक्ति, लायलपुर बस्ती से 71 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2723 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 297 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 70 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 27 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, पीजीआई चंडीगढ में 1, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 27 व्यक्ति, घर में 3 व्यक्ति आईसोलेट, डीएसयू करनाल में 1, अलकैमिस्ट पंचकूला में 1 व एलएनजेपी में 19 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 17510 सैम्पलों में 16944 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 302 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 279 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 188 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 188 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 90 एक्टीव केस है।

Friday, July 17, 2020

कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल में जल्द मिलेंगी एमआईआर और डायलसिस की सुविधा--सुधा

सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए होगी 100 बैड की व्यवस्था, 4 वेंटिलेटर किए स्थापित, आगामी 2 माह में एलएनजेपी में शुरु होगा ब्लड कम्पोनेंट सेप्रेशन



कुरुक्षेत्र 17 जुलाई -विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार कार्य कर रही है। राज्य सरकार के प्रयासों से एलएनजेपी अस्पताल में आगामी 2-3 माह में एमआईआर और डायलसिस की सुविधा शुरु कर दी जाएगी और कैथ लैब बनाने की योजना पर भी सरकार से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

विधायक सुभाष सुधा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि एलएनजेपी अस्पताल परिसर में ही नए वातानुकुलित भवन का निर्माण किया गया है, इस नए भवन में मरीजों का इलाज करना भी शुरु कर दिया गया है। इस नए भवन को निर्धारित समयावधि में तैयार किया गया है। अब इस नए भवन में लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रयास शुरु कर दिए गए है। इस अस्पताल में डायलसिस, एमआईआर, कैथ लैब जैसी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत की गई। अब सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन में एमआईआर और डायलसिस के मशीने लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है और आने वाले 2-3 महीनों में अस्पताल में एमआईआर और डायलसिस की मशीने मरीजों को उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर संक्रमित लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में ही तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए गए। इन प्रयासों के चलते एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन में 100 बैड केवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए ही रखे गए है, इसमें से 60 बैड की व्यवस्था कर दी गई है। इतना ही नहीं सिविल अस्पताल में 4 वेंटिलेटर भी राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 को देखते हुए उपलब्ध करवा दिए गए है। इन वेंटिलेटर को जल्द स्थापित कर दिया जाएगा और प्रशिक्षित स्टाफ की भी मांग सरकार की तरफ से की गई है। इस समय कोरोना वायरस के चलते प्रदेश और जिला कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना योद्घा की भुमिका अदा कर रहे है।

विधायक ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में ब्लड बैंक के साथ-साथ ब्लड कम्पोनेंट सेप्रेशन करने की मशीने भी स्थापित की जा रही है, इनमें से अधिकतर मशीने अस्पताल में पहुंच चुकी है और 1-2 मशीने जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएंगी और सम्भावना है कि आगामी 1-2 माह में यह प्रोजैक्ट धरातल पर काम करना शुरु कर देगा। इस प्रोजैक्ट के पूरा होने के बाद लोगों को रक्त के अलग-अलग सेल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस प्रोजैक्ट के शुरु होने से रक्त में से प्लाज्मा, प्लेटलेस और अन्य सेल एलएनजेपी से ही मरीजों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह और स्टाफ के सभी अधिकारियों और चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रिकवरी जल्दी सम्भव हो पा रही है और सभी संक्रमित लोगों को समय पर तमाम सुुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

कुरुक्षेत्र में मिले कोरोना वायरस से सक्रंमित 9 नए मरीज-- सुखबीर

कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 165 मरीज, कुरुक्षेत्र में 16438 में से 15664 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 17 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 9 नए केस सामने आए है और एक व्यक्ति को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार इस जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 232 केस सामने आ चुके है, जिनमें से 165 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 16438 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 15664 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए मामलें सामने आए है, जिसमें सैक्टर-13 से 22 वर्षीय युवक व 24 वर्षीय युवती, कुरुक्षेत्र के एक नर्सिंग होम से 39 वर्षीय युवक, न्यूयार्क से आए 47 वर्षीय व्यक्ति, गोबिंद नगर से 35 वर्षीय व्यक्ति, पटियाला बैंक कालोनी से एक महिला, पटेल नगर से 4 वर्षीय बालक, सरस्वती चौंक पिहोवा से 31 वर्षीय व्यक्ति तथा पिपली से 63 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक को एलएनजेपी, 7 को आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और एक को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है। इसके अलावा झांसा रोड़ सैनी कालोनी से एक 22 वर्षीय युवक का सैम्पल नेगटिव आने पर मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2683 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 255 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 79 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 11 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 28 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, पीजीआई चंडीगढ में 2, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 14 व्यक्ति, घर में 2 व्यक्ति आईसोलेट व एलएनजेपी में 9 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 16438 सैम्पलों में 15664 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 542 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 232 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 165 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 165 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 66 एक्टीव केस है।

Thursday, July 16, 2020

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से सक्रंमित 8 मरीज हुए ठीक--- सुखबीर

कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 164 मरीज, कुरुक्षेत्र में 16171 में से 15405 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 16 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 8 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच  चुके है। इस प्रकार इस जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 164 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 16171 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 15405 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीज ठीक हो चुके है, जिसमें लाडवा के गांव बिलोचपुरा से 22 वर्षीय युवक, थानेसर के गांव अमीन से 22 वर्षीय युवक, सैक्टर 7 से 42 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 5 च_ïा काम्पलेक्स से 42 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा के गांव हरिगढ़ भोरख से 42 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 4 से 2 वर्षीय बालक, पिहोवा संधोली के चुनिया फार्म से एक व्यक्ति, गांव हथीरा से 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर अस्प्ताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2675 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 244 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 82 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।

उन्होंने कहा कि 13 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 27 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, पीजीआई चंडीगढ में 1, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 7 व्यक्ति, घर में 2 व्यक्ति आईसालेट व एलएनजेपी में 8 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 16171 सैम्पलों में 15405 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 543 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 223 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 164 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 164 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 58 एक्टीव केस है।

Wednesday, July 15, 2020

RIL AGM 2020: Jio Platforms में Google करेगी 33,737 करोड़ रुपये का निवेश


बिज़नेस डेस्क : Reliance Industries Ltd (RIL) की Annual general meeting (AGM) में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए. उन्होंने बताया कि अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की जा सकती है. मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा. जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे. अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


-मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने पहली बार रिलायंस एजीएम को संबोधित किया. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना संकट में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि मिशन अन्न सेवा के जरिए देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा गरीबों, मजदूरों और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया.


- मुकेश अंबानी ने कहा कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के द्वारा रिलायंस अब दुनिया की 60 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. और जब रिलायंस अभी भी सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त कर रहा है, तो हमारे कर्मचारी और शेयरधारक निश्चित रूप से इसका पुरस्कार प्राप्त करेंगे.


-JioMart की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इसके पायलट मॉडल की सफलतापूर्वक शुरुआत हो चुकी है. इस ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन की शुरुआत 200 शहरों में हो चुकी है. डेली ऑर्डर का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है. यह आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.


-मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. अंबानी ने विश्वास जताया कि कोरोना संकट के बीच भारत और दुनिया तेजी से तरक्की करेंगगे. उन्होंने कहा कि हर मुश्किल अपने साथ कई संभावनाएं भी लाता है.


 


कुरुक्षेत्र में मिले कोरोना वायरस से सक्रंमित 8 नए मरीज--सुखबीर

कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 156 मरीज, कुरुक्षेत्र में 15841 में से 14977 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 15 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 8 नए केस सामने आए है। इस प्रकार इस जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 223 केस सामने आ चुके है, जिनमें से 156 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 15841 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 14977 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 8 नए मामलें सामने आए है, जिसमें साधु मंडी से 25 वर्षीय व्यक्ति, धोबी मौहल्ला 47 वर्षीय व्यक्ति, प्रेम नगर से 46 वर्षीय व्यक्ति, छोटा बाजार थानेसर से 50 वर्षीय व्यक्ति, रेलवे कालोनी से 30 वर्षीय महिला, सरस्वती कालोनी खेड़ी मारकंडा से एक महिला व 9 वर्षीय बालक, पुलिस लाईन से एक व्यक्ति के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ-साथ न्यू कालोनी से 42 वर्षीरू एक महिला को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2665 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 240 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 76 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 33 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, गुरूकुल नीलोखेडी करनाल में 1, पीजीआई चंडीगढ में 1, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 6 व्यक्ति, घर में 2 व्यक्ति आईसालेट व एलएनजेपी में 7 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 15841 सैम्पलों में 14977 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 641 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 223 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 156 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 156 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 66 एक्टीव केस है।

 

 

कुरुक्षेत्र-- कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए सुरक्षा कवच बना हिरमी कोविड केयर सेंटर

अब तक 49 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर लौट चुके है घर, कोविड केयर सेंटर में दाखिल किए जा चुके है 78 मरीज, 45 बैड की है व्यवस्था, 4 एएमओ सहित 20 लोगों का स्टाफ कर रहा है मरीजों की केयर



कुरुक्षेत्र 15 --जुलाई कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए हिरमी कोविड केयर सेंटर सुरक्षा कवच का कार्य कर रहा है। इस केयर सेंटर में अब तक 78 मरीजों को दाखिल किया जा चुका है। इनमें से 49 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके है। अहम पहलू यह है कि हिरमी केयर सेंटर में 45 बैड की व्यवस्था की गई है। इन मरीजों की देखभाल के लिए तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं कोविड-19 की गाईडलाईंस के अनुसार मरीजों और चिकित्सकों को उपलब्ध करवाई जा रही है।



कोरोना वायरस ने जैसे-जैसे हरियाणा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र में अपने पांव पसारे तो प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित लोगों की देखभाल और संक्रमण से फैलाव को रोकने के लिए अस्पताल के साथ-साथ कोविड-केयर सेंटर की स्थापना की है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने 24 जून 2020 को कैथल रोड़ पर स्थित हिरमी में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की, हालांकि अभी हाल में ही आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में भी कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर दी है। हिरमी के कोविड केयर सेंटर में 24 जून से 12 जुलाई 2020 तक 78 मरीजों को दाखिल किया जा चुका है और इनमें से 49 मरीजों के सैम्पल नेगटिव आने पर कोविड केयर सेंटर हिरमी से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस कोविड केयर सेंटर से जितने भी मरीज ठीक हुए है उन्होंने चिकित्सकों और अन्य देखभाल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा की है और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को भी खुब सराहा है।


उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संक्रमित लोगों की उचित देखभाल करने के लिए अस्पतालों के बाद हिरमी में पहला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया और 24 जून को 2020 को इस कोविड केयर सेंटर में संक्रमित लोगों को दाखिल करने की प्रक्रिया को शुरु किया। इस केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 4 एएमओ, 8 सीएचओ, 4 वार्ड, 4 स्वीपर और 2 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए है। इसके अलावा कोविड-19 के नॉमर्स को जहन में रखते हुए स्टाफ और मरीजों के लिए कोविड-19 पर नियंत्रण पाने और संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। इतना ही नहीं इस केयर सेंटर में 45 बैड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 19 कमरों में 2-2 बैड और चार फैमली सूट में भी 2-2 बैड के का प्रबंध किया है।


उन्होंने कहा कि हिरमी कोविड केयर सेंटर निश्चित ही कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए एक सुरक्षा कवच बन गया है। इस केयर सेंटर में 78 में से 49 मरीज ठीक हो चुके है। यहां पर संक्रमित लोगों की 24 घंटे देखभाल की जा रही है और पल-पल की गतिविधि पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा न केवल नजर रखी जा रही है अपितू स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईंस के अनुसार दवाईयां भी दी जा रही है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह का कहना है कि कोविड केयर सेंटर पर 4 एएमओ सहित अन्य स्टाफ 3 शिफ्टों में प्रतिदिन कार्य कर रहा है। इस केयर सेंटर में स्टाफ का प्रत्येक कर्मचारी कोरोना योद्घा की भुमिका अदा कर रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग स्टाफ के साथ-साथ मरीजों की पूरी तरह देखभाल कर रहा है ताकि संक्रमित लोग जल्द से जल्द ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर को लौट सके।


19 व 20 जुलाई को ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर पर श्रद्घालुओं का आवागमन रहेगा बंद


कुरुक्षेत्र 15 जुलाई-- उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या की वजह से नजदीकी जिलों कैथल, जींद, पानीपत, करनाल तथा कुरुक्षेत्र से श्रद्घालुओं के काफी संख्या में ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर पर आने की सम्भावना है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर को तीर्थ यात्रियों के लिए आगामी आदेशों तक बंद किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी श्रद्घालु और तीर्थ यात्री 19 व 20 जुलाई को ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर पर ना आए। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र द्वारा इस दौरान ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर पर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि श्रद्घालुओं को सरोवरों में प्रवेश करने से रोका जा सके।

Tuesday, July 14, 2020

कानपुर शूटआउट के आरोपी की पत्नी का ऑडियो वायरल, बताई पूरी कहानी


कानपुर के बिकरू कांड में 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना में शामिल 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश शशिकांत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी शशिकांत की पत्नी की ऑडियो कॉल से बड़ा खुलासा हुआ है. इसके अलावा आरोपी शशिकांत के घर से इंसास राइफल भी बरामद हुई है.


शूटआउट के तुरंत बाद शशिकांत की पत्नी ने फोन पर बात करते हुए कहा, 'भाभी बाहर 2 आदमी मरे पड़े हुए हैं. मेरे दरवाजे और आंगन में एक आदमी मरा पड़ा है और ये सब लोग भाग गए हैं क्या कहेंगे पुलिस जब आएगी?' सामने से सवाल किया जाता है- वो लोग हैं कौन? शशि की पत्नी कहती है- पुलिस वाले हैं. विकास भैया ने मारा है.... इन सब लोगों ने मारा है. इतने में फोन के पीछे से आवाज आती है कि सबसे पहले फोन नंबर डिलीट कर दो.


शशि की पत्नी आगे कहती है, 'भैया मोबाइल स्विच ऑफ करके छुपा दे रहे हैं.' इस बीच आगे से आवाज आती है- ये वाले नंबर डिलीट कर दो. तुम्हें नहीं पता... तुम बता देना कि अंदर थीं तुम, फोन ऑफ करके बैटरी हटा देना.'


शशि की पत्नी- ये बताइए पुलिस वाले पूछेंगे तुम्हारा आदमी कहां गया? दिन की ड्यूटी करके आया तो क्या बताएंगे? वापस सब लोग भाग गए हैं. दूसरी तरफ से- तुम कह दो आया ही नहीं उसकी डबल शिफ्ट थी. शशि की पत्नी- वहां से तो पता चल ही जाएगा. ये बताइए अगर मोबाइल ऑफ कर दें तो लोकेशन नहीं पता चलेगी ना, ये अपना मोबाइल भी यहीं छोड़ गए हैं. दूसरी तरफ से आवाज- चिंता न करो भगवान सब ठीक करेगा, मौका मिले तो निकल जाओ.


शशिकांत ने गिरफ्तारी के बाद कैमरे के सामने स्वीकार किया है कि गोली जबरदस्ती विकास दुबे ने चलवाई थी. शशिकांत ने बताया, घटना को अंजाम देने वालों में मैं, अमर दुबे, विकास दुबे, प्रभात मिश्रा, बाउवा, अतुल दुबे शामिल थे. विकास ने हमारे ऊपर दबाव बनाया कि तुम गोली नहीं चलाओगे तो तुम्हे मार डालेंगे.'


शशिकांत ने आगे बताया, 'गोली इसलिए चलाई क्योंकि ये तय कर लिया था कि हमें पुलिसवालों को बस मारना है. पुलिस के जरिए हमें पहले ही सूचना मिल गई थी. पुलिस से ही सूचना आई थी कि हमें पुलिस वालों को मारना है. हमारे सामने 3 पुलिस वालों की हत्या हुई थी. सीओ साहब और 2 दारोगा की हत्या हुई थी. हथियार विकास ने मंगवाए थे. विकास दुबे ने फोन करके बुलवाया था. विकास ने कहा था कि आज गोली चलनी है. बंदूक राइफल सब थी.'


कुरुक्षेत्र में मिले कोरोना वायरस से सक्रंमित 8 नए मरीज-- सुखबीर

कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 155 मरीज, कुरुक्षेत्र में 15554 में से 14858 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 14 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 8 नए केस सामने आए है। इस प्रकार इस जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 215 केस सामने आ चुके है, जिनमें से 155 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 15554 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 14858 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर रात्रि जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 8 नए मामलें सामने आए है, जिसमें सैक्टर 7 से 38 वर्षीय महिला, पटेल नगर न्यू कालोनी से 11 वर्षीय बालक, 29 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय व्यक्ति, 19 वर्षीय युवक व 54 वर्षीय महिला, रेलवे कालोनी से 30 वर्षीय व्यक्ति, भगवान नगर पिपली से 34 वर्षीय महिला के सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2658 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 236 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 73 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।

उन्होंने कहा कि 13 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 32 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, गुरूकुल नीलोखेडी करनाल में 1, पीजीआई चंडीगढ में 1, आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर 4 व्यक्ति, घर में 2 व्यक्ति आईसालेट व एलएनजेपी में 6 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 15554 सैम्पलों में 14858 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 481 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 215 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 155 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 155 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 59 एक्टीव केस है।

 

 

अब शहर के गलियारा में आमजन उठा सकेंगे साईक्लिंग का लुफ्त , उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा करेंगे गलियारा का उदघाटन

सुबह 5 से 7 और सायं 6 से 8 होगा साईक्लिंग का समय, सैक्टर 7 व 10 की डिवाईडिंग रोड़ पर निर्धारित समय के लिए अन्य वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध



कुरुक्षेत्र 14 जुलाई-  अंडर टे्रनिंग आईएएस वैशाली सिंह ने कहा कि शहर में साईक्लिंग को बढ़ावा देने, शहर के पर्यावरण में सुधार लाने और लोगों को तंदरुस्त करने के उदेश्य से पैडल बियोंड की पहल की पर गलियारा बनाया गया है। इस गलियारे में सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और सायं 6 बजे से 8 बजे तक केवल साईकिल सवार लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी। यह गलियारा सैक्टर 7 व 10 की डिवाईडिंग रोड़ पर बनाया गया है, इसके अलावा कुछ अन्य सडक़ों का भी चयन किया जाएगा। यह योजना उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के मार्गदर्शन में ही तैयार की गई है। इस गलियारे का उदघाटन उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा बुधवार को सायं 6 बजे करेंगे।

अंडर ट्रेनिंग आईएएस वैशाली सिंह ने मंगलवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के आदेशानुसार पैडल बियोंड की पहल पर साईक्लिसट के एक गलियारा तैयार किया गया है। इस गलियारे के तहत कुछ सडक़े निर्धारित समय के लिए मोटर यातायात के लिए बंद कर दी जाएंगी और साईक्लिंग करने हेतू आमजन के लिए खोल दी जाएंगी। ऐसा करने से सभी उम्र के क्षमताओं के लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है, जहां लोग बेझिझक होकर घूम सकते है और साईकिल भी चला सकते है। इसके लिए सैक्टर 7 और 10 के डिवाईडिंग रोड़ को चिन्हित किया गया है। इस योजना में डीएसपी ममता सौदा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी डीएसपी ममता सौदा नजर रखेंगी।

उन्होंने कहा कि इस गलियारे में सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और सायं 6 बजे से 8 बजे तक लोग घूम सकते है और साईकिल चला सकते है। इस समयावधि के दौरान गलियारें में मोटर यातायात पर पाबंदी रहेगी। इसलिए शहर के लोग इस गलियारे में साईकिल चलाने के लिए शिरकत करे, लेकिन कोविड-19 की गाईडलाईंस को भी जहन में रखना है, सभी लोग गलियारे में सैर करते और साईकिल चलाते समय सोशल डिस्टैंस रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों की सख्ती से पालना करेंगे तथा साईक्लिस्ट हेलमेट पहनकर साईकिल चलाए ताकि सभी अपने आपको सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक और बदलते दौर में लोग व्यायाम और शारीरिक कसरत पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहें है, जिसका आमजन के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। इसके अलावा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अपनी इम्यूनिटी पावर को मजबुत करना है और स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए साईकिल चलाने और व्यायाम पर ध्यान देना है। इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के मार्गदर्शन में इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

इस्माईलाबाद से नारनौल राष्टï्रीय राजमार्ग इकॉनोमिक कॉरिडोर पर सरकार खर्च करेगी 8650 करोड़ का बजट:नायब

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीसी से किया अम्बाला-कोट पुतली इकॉनोमिक कॉरिडोर के तहत इस्माईलाबाद से नारनौल के राष्टï्रीय राजमार्ग का शुभारम्भ, 2 साल में पूरा होगा सिक्स लैन राष्टï्रीय राजमार्ग-152डी, कुरुक्षेत्र व कैथल में 23 किलोमीटर का हिस्सा होगा राष्टï्रीय राजमार्ग में, चंडीगढ़ से गुरुग्राम एयरपोर्ट तक लगेगा केवल 2 घंटे का समय, केन्द्रीय मंत्री ने हरियाणा को दी 20 हजार करोड़ रुपए की 11 परियोजनाओं की सौगात, हरियाणा के किसानों की मजबूत होगी आर्थिक स्थिति और उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने रखी एक नए हरियाणा के विकास की नींव



कुरुक्षेत्र 14 जुलाई-- कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि अम्बाला से कोटपुतली इकॉनोमिक  कॉरिडोर के तहत इस्माईलाबाद से नारनौल तक राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या 152डी का निर्माण किया जाएगा। इस राष्टï्रीय राजमार्ग को सिक्स लैन का बनाने पर केन्द्र सरकार की तरफ से 8650 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस राष्टï्रीय राजमार्ग की लम्बाई 227 किलोमीटर की होगी। इस राष्टï्रीय राजमार्ग के बनने से चंडीगढ़ से गुरुग्राम एयरपोर्ट तक का सफर केवल 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इतना ही नहीं इस राष्टï्रीय राजमार्ग के साथ-साथ केन्द्र सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए की दी गई 11 परियोजनाओं की सौगात से एक नए हरियाणा के विकास की नींव भी रखी गई है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और हरियाणा के औधोगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को एनआईसी कार्यालय में इस्माईलाबाद से नारनौल राष्टï्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के शिलान्यास अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अम्बाला कोटपुतली इकॉनोमिक  कॉरिडोर के तहत इस्माईलाबाद से नारनौल राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या नम्बर 152डी के सिक्स लैन एक्सेस कंट्रोलर्ड परियोजना के निर्माण कार्य का वीसी के जरिए शुभारम्भ किया। इस उदघाटन सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा और उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से 11 परियोजनाओं की सौगात भी दी है।

सांसद नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने एक ही दिन में हरियाणा को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने का काम किया है। इस बजट से हरियाणा प्रदेश में विकास के नए मार्ग खुलेंगे। सरकार की तरफ से अमृतसर-कटरा नए राष्टï्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए भी 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की परियोजना पर काम करना शुरु किया है। इस राशि में से 55 हजार करोड़ रुपए हरियाणा पर खर्च किए जाएंगे। इससे इससे हरियाणा प्रदेश एक समृद्घ और विकसित राज्य के रुप में उभर कर सामने आएगा। इतना ही नहीं केन्द्र सरकार की तरफ से हरियाणा में भारत-माला परियोजना के तहत आने वाले 2 सालों में 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें से अधिकतर राशि भूमि अधिग्रहण करने पर खर्च की जाएगी और यह राशि सीधा किसानों के खातों में जमा होगी। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, किसान खुशहाल होंगे। जब हरियाणा के किसान खुशहाल होंगे तो निश्चित ही हरियाणा एक खुशहाल राज्य के रुप में पहचान बनाएगा। इससे जीडीपी में इजाफा होगा और परकैप्टा इंकम में भी बढौतरी होगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से अभी हाल में ही 53 हजार करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट पर काम किया जा रहा है। इससे हरियाणा का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, हरियाणा में निवेश करने वालों को एक सुनहरा अवसर मिलेगा। सरकार की योजना है कि जालंधर से अजमेर का राष्टï्रीय राजमार्ग बनाया जाए। इस तरह राष्टï्रीय राजमार्ग का निर्माण करने से मुम्बई से चंडीगढ़ का सफर महज 14 घंटे में तय किया जा सकेगा। इसके अलावा केन्द्र सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति को बदलने के लिए औद्योगिक कलस्टर योजना पर काम कर रही है। इस योजना पर सरकार 5 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी, इससे ग्रामीण क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्योग व एग्रो बेस उद्योग स्थापित करेगी ताकि गांव के युवा को गांव में ही रोजगार मिल सके। इसके अलावा हरियाणा में इथनॉल के उत्पादन पर भी फोकस किया जा रहा है और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

विधायक सुभाष सुधा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस्माईलाबाद से नारनौल राष्टï्रीय राजमार्ग के निर्माण होने से उतर और दक्षिण हरियाणा एक सूत्र में बंध जाएंगे। इससे कुरुक्षेत्र ही नहीं राष्टï्रीय राजमार्ग पर आने वाले सभी जिलों का विकास होगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से हरियाणा को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात मिली है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, एसडीएम अश्विनी मलिक, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, एनएचएआई के अधिकारी योगेश चंद्रा, सिग्गल इंडिया लिमिटेड के एमडी रमणीक सहगल, जीएम माजिद खान, सीआईएएल के पीएम सादिया खान, लाईजिंग अधिकारी सुरेश, सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Monday, July 13, 2020

CBSE 10th: अब 15 जुलाई को आएगा 10वीं का रिजल्ट


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से 10वीं के छात्रों का इंतजार भी बढ़ गया है. रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं का रिजल्ट कल यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई बुधवार को जारी कर सकती है.


इसके पीछे की वजह की बात करें तो कोर्ट में दिए हलफनामे में सीबीएसई ने कहा था कि बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगी.


जिस घर से नहीं मिलेगा यूजर चार्जिस अब उस घर से नहीं उठेगा कचरा-- धीरेन्द्र खडगटा

अब हर अधिकारी को सौंपी जाएगी एक मौहल्ले की जिम्मेवारी, एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में प्लास्टिक और पॉलिथीन के होल सेलरों पर कसेंगे शिंकजा, हर नगर पालिका और नगर परिषद में एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी नियमित रुप से निरीक्षण, प्रत्येक पार्क में तैयार होगी कचरे से खाद, कर्मीर्शियल क्षेत्रों में नजर नहीं आने चाहिए गंदगी के ढेर, डीसी ने एनजीटी के आदेशों की पालना करवाने को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश



कुरुक्षेत्र 13 जुलाई-- उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि नगर परिषद और नगर पालिका की सीमा में आने वाले प्रत्येक घर को अब यूजर चार्जिस देना होगा। जिस घर से यूजर चार्जिस नहीं मिलेंगे, उस घर से नगर परिषद और नगर पालिका के कर्मचारी कूड़ा नहीं उठाएंगे। इतना ही नहीं प्रत्येक घर से गीले और सुखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करना भी सुनिश्चित किया जाएगा। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इन नियमों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

वे सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में एनजीटी के आदेशों की पालना करवाने और प्रगति रिपोर्ट को समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर पालिका और नगर परिषद में कर्मचारी प्रत्येक घर से निर्धारित यूजर चार्जिस लेना सुनिश्चित करेंगे और जो घर यूजर चार्जिस नहीं देगा, उस घर के लोगों को सक्षम की टीम एनजीटी के आदेशों की बारीकि से जानकारी देगी, अगर इसके बाद भी यूजर चार्जिस नहीं दिए तो कर्मचारी सम्बन्धित घर से कचरा एकत्रित नहीं करेंगे। इस विषय को सभी एसडीएम गम्भीरता से लेंगे, इसके साथ ही एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक अधिकारी को मौहल्ले की जिम्मेवारी भी सौपेंगे ताकि प्रत्येक घर से यूजर चार्जिस मिल सके और घर से ही गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन भी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि टिप्परों में भी गीले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी, इसके साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के लिए प्रत्येक टिप्पर में एक अलग बाक्स की भी व्यवस्था की जाएगी। इन तमाम गतिविधियों पर नजर रखने और एनजीटी के आदेशों की पालना करवाने के लिए एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, इस कमेटी में नगर परिषद और नगर पालिका के अनुसार सक्षम को भी शामिल किया गया है। सक्षम युवा प्रत्येक टिप्पर पर नजर रखेंगे और हर टिप्पर की रिपोर्ट तैयार करेंगे ताकि कमेटी के माध्यम से रोजाना टिप्परों की रिपोर्ट प्रशासन के पास पहुंच सके। इतना ही नहीं नगर परिषद के सचिव केएल बठला को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है, जो रोजाना अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे और व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग भी देंगे।

उपायुक्त ने कहा कि नगर पालिका और नगर परिषद के प्रत्येक पार्क में बर्मी कम्पोस्ट पिट बनाई जाएगी ताकि पेड़-पौधों की सुखे पतों से खाद तैयार की जा सके और इस खाद का प्रयोग पार्कों के लिए ही किया जा सके। इस व्यवस्था के लिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण ग्रहण कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए निजी कम्पनी के विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए एसडीएम शहरी निकाय की वेबसाईटा पर पैनल की एजेंसियों से भी सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के किसी भी व्यवसायिक क्षेत्र में गंदगी के ढेर नजर नहीं आने चाहिए। इसके लिए एसडीएम इन क्षेत्रों पर पैनी निगाहे रखेंगे और नप और नपा के अधिकारी व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डïा, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, एसडीएम सोनू राम आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोरोना वायरस के 9 नए मामलें आए सामने, 14 मरीज ठीक होकर लौटे अपने घर-- सुखबीर


कुरुक्षेत्र 13 जुलाई--  जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 14 मरीजों के सैम्पल नेगटिव आने पर अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार इस जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 155 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इसके अलावा कोरोना वायरस के 9 नए मामलें सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 15094 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 14547 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस की रिकवरी में लगातार सुधार आ रहा है। इस जिले में मरीजों के ठीक होने का ग्राफ काफी अच्छा है और एक दिन में 14 और मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल और कोविड सैंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसमें थानेसर से 31 वर्षीय महिला व 34 वर्षीय व्यक्ति, बाहरी मौहल्ला से 35 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 3 से 41 वर्षीय महिला व 52 वर्षीय व्यक्ति, नरवाना जींद का 51 वर्षीय व्यक्ति, गांव बचगावां से 32 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा से 35 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 3 से 16 वर्षीय युवक व 49 वर्षीय व्यक्ति, प्रेमनगर से 30 वर्षीय व्यक्ति, ब्राहमण नगर से 30 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 7 से 42 वर्षीय व्यक्ति, शीलानगर से 41 वर्षीय व्यक्ति के सैम्पलों की रिपोर्ट नगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए मामलें सामने आए है, जिसमें पिहोवा तिलक कालोनी से 54 वर्षीय व्यक्ति, लाडवा से 40 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर-7 से 14 वर्षीय युवती व 29 वर्षीय महिला, लाडवा के वार्ड नम्बर 14 से 35 वर्षीय महिला, पिहोवा के वार्ड नम्बर 13 से 24 वर्षीय युवती, कृष्णा नगर गामड़ी से 22 वर्षीय युवक, राजेन्द्र नगर से 23 वर्षीय युवक, मथाना से 22 वर्षीय युवक के सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2651 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 233 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 69 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 29 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, गुरूकुल नीलोखेडी करनाल में 1, पीजीआई चंडीगढ में 1, 2 व्यक्ति आयुर्वेदिक कालेज कोविड केयर सेंटर, घर में 2 व्यक्ति आईसालेट व एलएनजेपी में 4 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 15094 सैम्पलों में 14547 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 340 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 207 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 155 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 155 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 51 एक्टीव केस है।

Saturday, July 11, 2020

तीन राज्यों की सीमा पार कर कैसे उज्जैन पहुंचा था विकास दुबे


न्यूज डेस्ककानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार को एनकाउंटर में मारा गया, लेकिन उससे पहले पूछताछ में उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। विकास कानुपर में पुलिस हत्याकांड को अंजाम देकर बेहद ही शातिराना तरीके से तीन राज्यों की सीमा को पार करते हुए मध्यप्रेदश पहुंचा था। गिरफ्तारी से पहले वो फरीदाबाद के एक होटल में दिखा, लेकिन जैसे ही उसे सूचना मिली कि पुलिस रेड करने के लिए आ रही है, तो वह वहां से तुरंत फरार हो गया।


फरीदाबाद से निकलने के बाद विकास ने कार से दिल्ली की सीमा को पार किया और फिर राजस्थान के अलवर होते हुए झालावाड़ में दाखिल हो गया। यहां से उसने बस पकड़ी और राजस्थान की सीमा पार करते हुए मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचा। पुलिस के अनुसार विकास के दो साथी उज्जैन तक उसके साथ थे जो बाद में गायब हो गए। विकास ने पुलिस को अपने साथियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। रात को विकास उज्जैन में अपने परिचित के घर रुका और अगली सुबह जल्दी ही वहां से निकल गया।



गिरफ्तारी से पहले ऑटो से शहर घूमा



विकास को पकड़ने के लिए जिस वक्त यूपी की पुलिस राज्य का चप्पा-चप्पा छान रही थी। विकास दुबे उन्हें चकमा देते हुए राज्य की सीमा पार कर चुका था। उज्जैन में गिरफ्तारी से पहले उसने ऑटो में बैठकर उज्जैन शहर का चक्कर काटा। बंटी नाम के एक ऑटोवाले को साथ करीब दो घंटे तक वो शहर घूमा। इसके बाद उसने शिप्रा नदी के राम घाट पर स्नान किया। इसके बाद वो यहां से महाकाल मंदिर पहुंचा, जहां उसने 250 रुपये की पर्ची कटाई। जब वो मंदिर पहुंचा उस वक्त सुबह के करीब पौने सात बज रहे थे।
महाकाल मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसे देख संदेह हुआ। पहले पूछताछ में उसने अपना नाम शुभम बताया। जब उसके पहचान पत्र की जांच की गई तो उसपर दूसरा नाम था। जब सख्ती की गई तो उसने अपना असली नाम बताया। पहचान हो जाने के बाद उसे पास के महाकाल थाने ले जाया गया और कानपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।


 


कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले आए सामने-- सुखबीर

कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 132 मरीज, कुरुक्षेत्र में 14602 में से 13839 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 11 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग जल्दी-जल्दी रिकवर हो रहे है। इस वायरस से संक्रमित 6 मरीज एक दिन में ठीक होकर अपने घर लौट गए है। इस जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 132 मरीज ठीक हो चुके है और अब तक 190 कोरोना वायरस के सैम्पल पॉजिटिव आ चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 14602 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 13839 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की देखभाल स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से बेहतर तरीके से की जा रही है और सभी मरीजों को कोविड-19 की एडवाईजरी के अनुसार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस जिल में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है और एक ही दिन में 6 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए है, जिनमें लाडवा के वार्ड नम्बर 7 से 37 वर्षीय व्यक्ति, गांव ज्योतिसर से 61 वर्षीय महिला, शांतिनगर कुरुक्षेत्र से 22 वर्षीय युवती, वशिष्ठï कालोनी से 53 वर्षीय महिला, शाहबाद वार्ड नम्बर 12 से 24 वर्षीय युवक, गांधी नगर से 65 वर्षीय व्यक्ति की सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आने पर हिरमी और मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायर से संक्रमित 9 नए मामले सामने आए है, जिनमें गांव चढुनी जाटान से 13 वर्षीय युवती, गांव झिंझरपुर से 30 वर्षीय युवक, यूपी अलीगढ़ से आए 35 वर्षीय व्यक्ति, सैक्टर 7 से 13 वर्षीय युवक व 58 वर्षीय व्यक्ति, पटियाला बैंक कालोनी से 15 वर्षीय युवक व 50 वर्षीय महिला, दयालनगर से 40 वर्षीय व्यक्ति व कृष्णा नगर गामड़ी ब्रहमा चौंक से 9 वर्षीय लडक़ी के सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2646 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 213 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 84 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 7 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 37 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, गुरूकुल नीलोखेडी करनाल में 1, पीजीआई चंडीगढ में 1, घर में 1 व्यक्ति आईसालेट व एलएनजेपी में 10 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 14602 सैम्पलों में 13839 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 573 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 190 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 132 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 132 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 57 एक्टीव

कुरुक्षेत्र-- कांवडिय़ों को हरिद्वार जाने से रोकने के लिए 16 अधिकारियों को नियुक्त किया डयूटी मैजिस्ट्रेट

धारा 144 के तहत कांवडिय़ों के आने-जाने पर लगाया पूर्णत: प्रतिबंध, जिलाधीश ने जारी किए आदेश



कुरुक्षेत्र 11 जुलाई-- जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने और उसके द्वारा छुई गई वस्तुओं को दुसरे व्यक्ति द्वारा छुने से फैलता है। इसी को मध्यनजर रखते हुए सरकार द्वारा कांवड मेला-2020 को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक वर्ष लाखों कांवडिय़े हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आते थे तथा इस वर्ष भी श्रद्घालु कांवड़ लाने की कोशिश करेंगे, जिनको रोकना पुलिस के लिए अहम चुनौती होगी। इसलिए कुरुक्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए 16 अधिकारियों को 15 जुलाई 2020 तक डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है।

उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि थाना केयूके क्षेत्र के लिए केडीबी के लेखा अधिकारी लक्ष्मीनाथ, थाना शहर थानेसर क्षेत्र के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह, थाना सदर थानेसर क्षेत्र के लिए बीडीपीओ थानेसर ईश्वर चंद, थाना लाडवा क्षेत्र के लिए बीडीपीओ लाडवा राजन सिंगला, थाना बाबैन क्षेत्र के लिए रुपिन्द्र सिंह नायब तहसीलदार बाबैन, थाना शाहबाद क्षेत्र के लिए तहसीलदार शाहबाद टीआर गौतम, थाना झांसा क्षेत्र के लिए डीईटीसी के ईटीओ विजेन्द्र धनखड़, थाना इस्माईलाबाद क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार इस्माईलाबाद दलजीत सिंह, थाना पिहोवा क्षेत्र के लिए राजेन्द्र रोहिला नायब तहसीलदार पिहोवा  को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उप सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां मांगे राम को उप पुलिस अधीक्षक थानेसर, डीईओ अरुण आश्री को उप पुलिस अधीक्षक-2 कुरुक्षेत्र, रैडक्रास सचिव कुलबीर मलिक को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुरुक्षेत्र, जनस्वास्थ्य विभाग डिविजन-1 उपमंडल अभियंता विनोद आर्य को उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र-3, तहसलीदार लाडवा हरीश कालड़ा को उप पुलिस अधीक्षक लाडवा, मुख्य लेखा अधिकारी शुगर मिल शाहबाद दीपक को उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद, एचवीपी एनएल पिहोवा के उपमंडल अभियंता नितिन अग्रवाल को उप पुलिस अधीक्षक पिहोवा के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी डयूटी मैजिस्टे्रट अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रबंधकों व उप पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ सभी थाना प्रबंधक व उप पुलिस अधीक्षक भी डयूटी मैजिस्ट्रेट से तालमेल बना कर रखेंगे।

Wednesday, July 8, 2020

दिल बेचारा ट्रेनिंग में सुशांत की टी-शर्ट देख भावुक हुए फैंस


सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टैक्सी रिलीज़ होने के बाद से ही चर्चा में है। रिलीज के साथ ही ये तकनीकी इतिहास रच पड़ा है क्योंकि अब तक किसी भी टेल को यूट्यूब पर इतनी लाइनेक्स नहीं मिली हैं। हालांकि ये एक और कारण से सुर्खियों में हैं। वास्तव में एक्टर के यूसाइड के बाद इस तकनीक को देखने के लिए काफी पसंद कर रहे हैं और टैक्सी के हर सीन को महसूस से देख रहे हैं। ट्रेनिंग के आखिरी सीन की वजह से सुशांत की रियल लाइफ लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही है।


इस सीन में दिखाया गया है कि सुशांत और संजना  एक साथ हैं और सुशांत संजना को गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि इस सीन में दोनों एक्टर्स से ज्यादा ध्यान सुशांत की टी-शर्ट ने खींचा है। दरअसल इस सीन में सुशांत की टी-शर्ट पर हेल्प लिखा हुआ है।


ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग इस मामले में ट्वीट कर रहे हैं कि कहीं सुशांत इसके सहारे अपनी रियल लाइफ लाइफ को लेकर तो कुछ कहना नहीं चाहते थे। वही एक शख्स ने कहा कि सुशांत की टी-शर्ट उनकी आखिरी फीलिंग बयान कर रही है कि उन्हें हेल्प चाहिए था। वही एक शख्स ने कहा कि वे भले ही मुस्कुरा रहे थे लेकिन उनकी टी-शर्ट पर साफ लिखा था कि उन्हें मदद की जरूरत थी। बता दें कि सुशांत के परिवार ने बताया था कि वे पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।


कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 3 नए केस आए सामने--सुखबीर

कुरुक्षेत्र में अब तक ठीक हुए 117 मरीज, कुरुक्षेत्र में 13697 में से 13062 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 8 जुलाई-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए केस सामने आए है। इस जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 117 मरीज ठीक हो चुके है और अब तक 180 कोरोना वायरस के सैम्पल पॉजिटिव आ चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 13697 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 13062 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में पिपली से एक 34 वर्षीय व्यक्ति के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह व्यक्ति अपनी माता से संक्रमित हुआ है। इसके अलावा फरीदाबाद की रहने वाली 23 वर्षीय युवती जो कि कुरुक्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में पीजी के तौर पर रही है। इस युवती का सैम्पल भी पॉजिटिव आया है। गीता कालोनी से एक 45 वर्षीय व्यक्ति का सैम्पल भी पाजिटिव आया है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2616 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 184 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 83 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 11 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 38 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, गुरूकुल नीलोखेडी करनाल में 1, पीजीआई चंडीगढ में 1, घर में 1 व्यक्ति आईसालेट व एलएनजेपी में 10 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 13697 सैम्पलों में 13062 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 455 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 180 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 117 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 117 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 62 एक्टीव केस है।

 

 

कुरुक्षेत्र -- 225 करोड़ का ऐलिवेटिड रेल ट्रैक प्रोजैक्ट टेंडर आगामी 7 दिनों में--- सुधा

ऐलिवेटिड रेल टैक सिंगल लाईन सिंगल पिल्लर का होगा तैयार, लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए थे मार्च में टेंडर



कुरुक्षेत्र 8 जुलाई-- विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण ड्रीम प्रोजैक्ट ऐलिवेटिड रेल ट्रैक का टेंडर मार्च में नहीं लग पाया। अब सरकार के आदेशानुसार इस प्रोजैक्ट के टेंडर को आगामी 7 दिनों में लगाया जाएगा। इस टेंडर के बाद कम्पनी को 30 महीने के अंदर प्रोजैक्ट को पूरा करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर 225 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी। अहम पहलू यह है कि ऐलेवेटिड रेल ट्रैक सिंगल पिल्लर और सिंगल लाईन का तैयार होगा।

विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि ऐलेवेटिड रेल ट्रैक के प्रोजैक्ट की सौगात सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र के लोगों को आगामी 7 दिनों में दी जाएगी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते इस प्रोजैक्ट की सभी कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी थी, लेकिन अब इस प्रोजैक्ट को शुरु करने के लिए तेजी से कार्रवाई को शुरु कर दिया है। इस प्रोजैक्ट को लेकर फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई। इस बातचीत के बाद सरकार की तरफ से आगामी 7 दिनों में 225 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए जाएंगे। इस प्रोजैक्ट का डिजाईन पहले से ही तैयार कर लिया गया था, अब सिर्फ टेंडर होने के उपरांत काम शुरु किया जाना है। इस काम को पूरा करने का लक्ष्य 30 महीनों का रखा गया है।

विधायक ने कहा कि मोहन नगर ओवरब्रिज से रेलवे रोड़ को जोडऩे वाली लैग का निर्माण कार्य भी कोरोना वायरस के कारण बीच में रुक गया, इस प्रोजैक्ट का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत कार्य आगामी 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर 7 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र से अमीन रोड़ को रेलवे स्टेशन तक चौड़ा करना है, इस कार्य पर 5 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है। इस कार्य पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...