Friday, June 5, 2020

योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री के आह्वान का किया अनुसरण, पतंजलि प्रोडेक्टस ने अपने किसी भी कर्मचारियों को नौकरी से नही हटाया


कुरुक्षेत्र 5 जून -- लॉकडाउन के दौरान देश भर में आर्थिक गतिविधियां  बंद रही। लॉकडाउन से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अपील की थी कि आप अपने व्यवसाय, उद्योग में अपने लोगों के साथ संवेदना करें। किसी को नौकरी से न निकालें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कई बार अपील कर चुके हैं कि लॉकडाउन क›े दौरान किसी को भी नौकरी से ना निकाला जाए। पतंजलि प्रोडेक्टस के मालिक योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का अनुसरण करते हुए अपने किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नही निकाला और न ही किसी वर्कर का वेतन रोका। इतना ही नही पंतजलि में काम करने वाले कर्मचारियों को सुबह-दोपहर व शाम का भोजन भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया। बाबा रामदेव ने संकट की इस घड़ी में अपने वर्करों का ध्यान रखते हुए वेतन भी समय पर दिया। पतंजलि प्रोडक्टस में लगभग 4 लाख कर्मचारी कार्य कर रहे है। ये कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके उत्पाद तैयार करते रहे ताकि लॉकडाउन के दौरान घर पर मौजूद लोगों तक पर्याप्त मात्रा में सामान पहुंच सके। 

पंतजलि प्रोडक्टस में आटे के बिस्कुट, मैगी इत्यादि की मांग इतनी अधिक है कि इनकी बुकिंग भी एडवांस में चल रही है। वही धर्मनगरी के महाराणा प्रताप चौक स्थित समाज सेवी जगतार सिंह ने भी लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी दुकानों का एक माह का किराया माफ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का अनुसरण किया है। जो लोग अपने उद्योगों, फैक्ट्रियों इत्यादि से वर्करों को हटा रहे है ऐसे लोगों को भी इन जैसे समाजसेवियों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो संकट की इस घड़ी में मानवता का फर्ज निभा रहे है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...